WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12वीं कक्षा के बाद सीधे पाये मास्टर्स की डिग्री, यहाँ देखें पूरी जानकारी

Integrated MSc Course:- अक्सर विज्ञानं विषय से 12वीं के बाद छात्र पहले बीएससी करते है और फिर एमएससी. पर क्या हो यदि 12वीं के बाद आपको सीधी एमएससी की डिग्री मिल जाए. जी हां सुनने में यह थोड़ा नामुमकिन लग रहा है लेकिन ऐसा हो सकता है. आप ऐसा इंटीग्रेटेड कोर्स के माध्यम से इसे कर सकते है.

एक साथ मिलती है बीएससी और एमएससी की डिग्री

Integrated MSc Course 2023

इंटीग्रेटेड एमएससी करने पर बीएससी और एमएससी की डिग्री एक साथ मिल जाती है. यह न केवल सस्ता है बल्कि आपको बार-बार एंट्रेंस एग्जाम भी नहीं देने होते है. अगर आप सोच रहे है कि इस इंटीग्रेटेड एमएसी कोर्स में प्रवेश कैसे ले तो आपको बता दें कि आप 2 तरीको से दाखिला ले सकते है. जिनमें पहला मेरिट आधारित है और दूसरा एंट्रेंस आधारित है.

इस प्रकार होता है कॉलेज में दाखिला

देश के कुछ कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में इस कोर्स में 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला होता है. वहीं कुछ संस्थानों में आपको दाखिले के लिए CUET जैसा Entrance Test Qualify करना होता है. कुछ इंटीग्रेटेड कोर्स काफ़ी प्रचलित है जिनमें इंटीग्रेटेड एमएससी बायोमेडिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स, अप्लाइड जियोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, सेल एंड मालीक्यूलर बायोलॉजी, केमिस्ट्री, अर्थ साइंसेज, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिक्स, मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी, स्टैटिक्स आदि शामिल है.

नहीं देने होते दो बार एंट्रेंस एग्जाम

अगर आप वैसे एमएससी करते हैं तो आपको पहले BSC करनी होती है जिसमें आपको दोनों कोर्स के लिए दो एंट्रेंस एग्जाम पास करने होते हैं. वहीं इंटीग्रेटेड MSC के लिए 12वीं के बाद बस एक ही प्रवेश परीक्षा देनी होगी और फिर अगले पांच साल तक सिर्फ पढ़ाई करनी होगी. इस प्रकट आप दो बार प्रवेश परीक्षा देने की प्रक्रिया से बच सकते है.

People Also Read:-

MBA Vs MCA अच्छी सैलरी के लिए कौन सा बेहतर रहेगा?

फ्री में B.Ed करने का मौका जाने कैसे उठाएं लाभ

सरकार दे रही है फ्री में लैपटॉप जाने कैसे उठाएं योजना का फायदा

CS Vs IT कौन सी है विद्यार्थियों की सबसे पहली पसंद

देनी होगी इतनी फीस

12वी के बाद इंडिया में इस कोर्स को करने के लिए आपको पांच साल का समय लगता है. सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में इसके लिए आपको हर साल 20 से 30 हजार रुपये के बीच फीस देनी होती है. जबकि प्राइवेट संस्थान से कोर्स करने पर 60 हजार से तीन लाख रुपये तक देने पड़ सकते है.