WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यहां से करें 50,000 से भी कम में बीटेक और पाएं शानदार प्लेसमेंट

Best Btech Colleges with High Salary Placements:- 12वीं परीक्षा पास करने के बाद ज्यादातर छात्र ऐसा कोर्स चुनते हैं जिसके जरिए उन्हें अपनी मनपसंद जॉब तो मिले ही इसके साथ ही अच्छा सैलरी पैकेज भी मिले. वह अपने लिए ऐसा कोर्स ढूंढते हैं जो उन्हें शानदार प्लेसमेंट दे. लगभग छात्रों की पसंद बीटेक ही होती है. पर ज्यादातर छात्र इसके लिए सही फैसला नहीं ले पाए क्योंकि बहुत से कॉलेज में इसकी फीस बहुत ज्यादा होती है जो वहन करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. अच्छे कॉलेज में बीटेक की फीस बहुत ज्यादा होती है और जिन कॉलेजों में फीस कम होती है वहां पर अच्छे प्लेसमेंट नहीं मिलते.

₹50000 से भी कम में कर सकते हैं बीटेक

Best Btech Colleges with High Salary Placements 2023

ऐसे में छात्रों के सामने एक बड़ी दुविधा आ जाती है. पर आज हम आपको जिस कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं यहां आप 50000 से भी कम फीस में बीटेक कर सकते हैं और आपको शानदार प्लेसमेंट भी मिलेगा. जी हां यहां के छात्रों को एक करोड़ से भी ज्यादा का सैलरी पैकेज मिल चुका है. हम जिस कॉलेज की बात कर रहे हैं उसका नाम है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, IIT-BHU. यह उत्तर प्रदेश के बनारस में स्थित है.

देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक

यह देश के टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में शामिल है. NIRF रैंकिंग में इसे इंजीनियरिंग के लिए पूरे देश में 15वा स्थान प्राप्त है. हर साल यहां से बहुत से बच्चों को करोड़ों का पैकेज मिलता है. इस साल भी यहां के एक छात्र को रिकॉर्ड 1.68 करोड़ के पैकेज पर जॉब मिली है. हांलाकि संस्थान ने सुरक्षा कारणों से छात्र के नाम का खुलासा नहीं किया है. इसके अतिरिक्त आईआईटी बीएचयू में छात्रों को प्री प्लेसमेंट में ही 31 लाख का औसतन पैकेज मिला था. वहीं सबसे कम ऑफऱ भी 10 लाख रुपए का था.

एडमिशन लेने के लिए पास करनी होगी JEE एडवांस्ड परीक्षा

इस साल आईआईटी बीएचयू के तकरीबन 250 छात्रों को विदेशी कंपनियों से इंटर्नशिप के ऑफर मिले हैं. आईआईटी-बीएचयू में एडमिशन की बात करें तो अन्य आईआईटीज की तरह यहां भी जेईई एडवांस्ड परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया जाता है. यहां एडमिशन लेने के लिए आपको जेईई मेन्स की परीक्षा पास करनी होगी.

People Also Read:-

दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज जो दे रही है फ्री में कोर्स करने का मौका

इन क्षेत्र में होंगे आने वाले समय में सबसे ज्यादा नौकरी के स्कोप

बीसीए या कंप्यूटर साइंस कौन सा बेहतर है हाई सैलेरी पैकेज के लिए

इन ट्रेड से करेंगे B.Tech तो मिलेगा शानदार प्लेसमेंट

देनी होगी इतनी फीस

आईआईटी बीएचयू की फीस भी ज्यादा नहीं है. वैसे तो यहां पर बीटेक के लिए एक सेमेस्टर की फीस 1,06,350 रूपए है, मगर अगर आपके परिवार की सालाना आय 5 लाख से 1 लाख के बीच है तो आपको प्रति सेमेस्टर 39,683 रूपए ही फीस देनी होगी. वहीं 1 लाख से कम आय वाले परिवार के बच्चों को मात्र 6,350 रूपए एक सेमेस्टर की फीस चुकानी होगी . वहीं एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के लिए यह 6,050 रूपए रहने वाली है. यानी ऐसे छात्र 50,000 से भी कम की फीस में बीटेक कोर्स यहां से कर सकते हैं.