BTech Course IT vs CS: पढ़ाई-लिखाई और नौकरी में बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें एडमिशन के प्रोसेस से लेकर कोर्स के बाद जॉब पा लेने तक की हर जानकारी होनी चाहिए. इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी उनमें ही शामिल है. बीटेक में दाखिले से लेकर इसे करने के बाद सैलरी पैकेज मिलने तक की हर बात हमेशा चर्चा में रहती है.
कंप्यूटर साइंस और इनफॉरमेशन ब्रांच विद्यार्थियों की पहली पसंद
इंजीनियरिंग में काफी ऐसी ब्रांच है जिनमें आप पढ़ाई कर सकते हैं. अगर अधिकतर छात्रों की मनपसंद ब्रांच की बात करें तो वह कंप्यूटर साइंस ब्रांच और इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी ब्रांच है. ये बात स्टूडेंट्स के ब्रांच चुनने पर आधारित है. यूपी के बहुत से कॉलेजों में सीटें अलॉट हो जाने के बाद ये आंकड़े देखें गई हैं कि कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी वे ब्रांच हैं जो स्टूडेंट्स को पहले नंबर पर पसंद है.
हो चुकी है दो राउंड की काउंसलिंग
राज्य में 11 इंजीनियरिंग कॉलेज हैं. जिसमें आईईटी लखनऊ, केएनआईटी सुल्तानपुर, बीआईईटी झांसी भी आए हैं. इन तीनों स्थानों पर 4569 सीटे हैं जिसमें से 3303 पर दाखिले हो चुके है. AKTU में कंप्यूटर साइंस और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच स्टूडेंट्स की मनपसंद ब्रांच है. आंकड़ों के अनुसार सिविल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्टूडेंट्स की रुचि कम होती जा रही है. विद्यार्थियों को यहां पर जेईई मेंस के नंबरों के आधार पर दाखिला दिया जा रहा है. दो राउंड की काउंसलिंग हो चुकी है. 24 हजार स्टूडेंट्स को सीटें मिल चुकी हैं.
यह भी देखें:-
नौकरी के साथ भी कर सकते हैं B.Tech रखना होगा यह ध्यान
इन ट्रेड से करेंगे B.Tech तो मिलता है शानदार प्लेसमेंट
यह है मनपसंद ब्रांच बनने का कारण
AKTU के कुलपति ने दो ही ब्रांच में दाखिलों की संख्या बढ़ते देख चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि इसपर काम जारी है. आगे आने वाले समय में कोर ब्रांच में दाखिले बढ़ने की आशा है. सिर्फ सीएस, आईटी ब्रांच में ज्यादा एडमिशन नहीं होंगे. कंप्यूटर साइंस ब्रांच और इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी ब्रांच की बढ़ती डिमांड के पीछे एक बड़ा कारण इन ब्रांच से पढ़ने वाले बहुत से स्टूडेंट्स को अलग-अलग संस्थानों से बड़े पैकेज मिलना भी है. हालांकि ये पैकेज अन्य ब्रांच में पढ़ने वालों को भी ऑफर किये जाते है पर जिन्हें बड़े पैकेज मिलेगा है उनमें से कंप्यूटर साइंस ब्रांच और इंफॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी ब्रांच से पढ़ाई करने वालों की संख्या ज्यादा है.