Telegram Group Join Now

D Pharma Kya Hai? D Pharma Course details in Hindi 2024

Pharma में B.Pharma और D.Pharma दो तरह के होते हैं। लेकिन आज के आर्टिकल में हम आपको D Pharma kya hai, इसके बारे में जानकारी देने का प्रयास करेंगे। Medical विभाग में विद्यार्थी Pharma जैसे Course करके अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं और विद्यार्थियों के लिए Pharma का क्षेत्र एक अच्छा होता है।

विद्यार्थियों के लिए भविष्य में कई तरह से अपने करियर को बनाने के अलग-अलग अवसर मौजूद होते हैं। विद्यार्थी Medical विभाग से लेकर कई अन्य विभागों में अपने Career को बना सकता है। Medical विभाग में अक्सर विद्यार्थियों की रुचि रहती है और विद्यार्थी अपने करियर को बनाने के लिए कई प्रयास करते हैं।

D Pharma Kya Hai?

डी फार्मा एक Diploma Course है। यह Pharmacy में Diploma के नाम से भी पहचाना जाता है। D Pharma ka full form Diploma in Pharmacy के तौर पर काफी लोकप्रिय तरीके से पहचाना जाता है। यह कोर्स जिसके माध्यम से फार्मेसी विज्ञान के बारे में और दवाइयों की मैन्युफैक्चरिंग मार्केटिंग और दवाइयों की क्वालिटी के बारे में जानकारी मिलती है।

D Pharma kya hai

साथ ही साथ इस पढ़ाई के माध्यम से Distribution और Storage के बारे में भी जानकारी प्रदान करवाई जाती है। यह Course और Diploma करने के बाद आप बेहतर तरीके से फार्मेसी के क्षेत्र में पढ़ाई करके अच्छा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

डी फार्मा 2 साल की अवधि का एक Course होता है। इस पोस्ट को करने के लिए विद्यार्थी के पास 12वीं कक्षा पास होने की एक योग्यता होना अनिवार्य है इस योग्यता के माध्यम से ही विद्यार्थी अपने आगे की पढ़ाई कर सकता है।

मेडिकल के क्षेत्र में वर्तमान समय में नई-नई प्रकार की कई दवाइयों की खोज होती है और ऐसे में Pharma Diploma लेने वाले विद्यार्थियों के कैरियर में भी कई सारे ऑप्शन मौजूद होते हैं। विद्यार्थी इस प्रकार के कोर्स करके अपने करियर को अच्छे तरीके से सवार सकते हैं।

डी फार्मा के लिए जरूरी योग्यता

जो विद्यार्थी डी फार्मा करते हैं। उन विद्यार्थियों को सबसे मुख्य योग्यता के तौर पर 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा में विज्ञान वर्ग होना भी बहुत जरूरी है।

विज्ञान वर्ग यदि विद्यार्थी गणित और बायोलॉजी दोनों में से किसी भी वर्ग के साथ पढ़ाई करता है। तो विद्यार्थी को डी फॉर्मा की डिग्री करने के लिए योग्य माना जाता है।

D Pharma Kaise Kare? (D Pharma Course Details In Hindi 2024)

जब विद्यार्थी के मन में D Pharmacy का Course करने के बारे में कई प्रकार के ख्याल आते हैं। तो विद्यार्थी को सबसे पहले डी फार्मा करने की प्रक्रिया के बारे में सवाल पैदा होते हैं कि डी फार्मा कैसे किया जा सकता है। डी फार्मा करने के लिए विद्यार्थी के बारे में यदि हम बात करें तो डी फार्मा एक ऐसा डिप्लोमा कोर्स है। जैसे विद्यार्थी 12वीं कक्षा करने के बात कर सकता है। डी फार्मा करने के लिए विद्यार्थी को क्या-क्या करना पड़ेगा। इसके बारे में नीचे जानकारी प्रदान करवा रहे हैं।

1. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करें

D Pharmacy करने के लिए 12 वीं कक्षा न्यूनतम योग्यता के तौर पर बहुत ही ज्यादा जरूरी है। न्यूनतम योग्यता में विद्यार्थी को विज्ञान वर्ग के साथ 12वीं कक्षा पास करनी होगी। विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास करने के बाद अगले चरण के तौर पर डी फार्मा का डिप्लोमा ले सकता है। विद्यार्थी के लिए 12 वीं कक्षा न्यूनतम योग्यता के तौर पर उत्तीर्ण होना जरूरी है और अच्छे अंकों के साथ यदि आप बात करते हैं, तो आपको अच्छा कॉलेज मिलता है। अन्यथा आप किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेकर डी फार्मा कर सकते हैं।

2. कॉलेज में दाखिल करें

डी फार्मा डिप्लोमा कोर्स के लिए विद्यार्थी को कई प्रकार के कॉलेज उपलब्ध हो जाते हैं विद्यार्थी के आसपास के शहरों में अलग-अलग तरह के कॉलेज मौजूद है। जहां आप अपनी योग्यता के अनुसार एडमिशन ले सकते हैं। कई ऐसे कॉलेज है। जहां डी फार्मा के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया जाता है और उसी एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से विद्यार्थी डी फार्मा में प्रवेश करके कॉलेज में दाखिला ले सकता है। कोई ऐसे कॉलेज भी है, जो बिना किसी प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम के डायरेक्ट विद्यार्थी को एडमिशन दे देते हैं।

3. डी फार्मा की पढ़ाई पूरी करे

जो विद्यार्थी डी फार्मा का कोर्स करता है। उस विद्यार्थी के लिए सबसे पहले एडमिशन लेने की प्रक्रिया को पूरा करना है और एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद विद्यार्थी को उचित अवधि तक डी फार्मा की पढ़ाई पूरी करने के लिए अपनी पूरी मेहनत करनी होगी और उसके बाद डी फार्मा की पढ़ाई को 2 साल की अवधि तक यानी कि 4 सेमेस्टर में पूरा करते हुए सर्टिफिकेट हासिल करना है।

D Pharma Syllabus क्या है?

डी फार्मा का कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिए डी फार्मा में कौन-कौन से विषय में और कौन-कौन से अध्याय को पढ़ाया जाएगा इसके बारे में जानकारी लेना भी बहुत ज्यादा जरूरी है। डी फार्मा के सिलेबस की जानकारी हम आपको नीचे कुछ इस प्रकार से दे रहे हैंः

  • औषध बनाने की विद्या I
  • फार्मास्युटिकल रसायन विज्ञान I
  • फार्माकोग्नॉसी
  • बायोकैमिस्ट्री क्लीनिकल पैथोलॉजी
  • मानव शरीर रचना विज्ञान शरीर विज्ञान
  • स्वास्थ्य शिक्षा समुदाय फार्मेसी
  • औषध बनाने की विद्या II
  • फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री II
  • फार्माकोलॉजी विष विज्ञान
  • फार्मास्युटिकल न्यायशास्र
  • ड्रग स्टोर व्यापार प्रबंधन
  • अस्पताल नैदानिक फार्मेसी

D Pharma के लिए भारत के बेहतरीन Colleges

भारत की जनसंख्या बहुत अधिक है और जनसंख्या के अनुसार भारत में बहुत सारे कॉलेज अलग-अलग विषयों और अलग-अलग डिप्लोमा व डिग्री कोर्स के लिए उपलब्ध है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग भारत के top college के बारे में जानकारी लेने की इच्छा रखते हैं।

D Pharma करने वाले विद्यार्थियों के लिए भारत के top college की सूची हम आपको नीचे प्रदान करवा रहे हैं। जहां आप Entrance Exam के माध्यम से या फिर अन्य किसी माध्यम से admission ले सकते हैं और कई कॉलेज ऐसे भी है। जहां पर आप direct admission भी दे सकते हैं। जिनकी सूची नीचे कुछ इस प्रकार से दी गई हैः

  • दिल्ली फार्मास्युटिकल्स साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी
  • देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट देहरादून
  • विजडम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ऐहमदबाद
  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद
  • संदीप यूनिवर्सिटी नासिक
  • IFTM यूनिवर्सिटी मुरादाबाद
  • के आर मंगलम यूनिवर्सिटी गुणगांव
  • मंगलायतन यूनिवर्सिटी अलीगढ़
  • NIMS यूनिवर्सिटी राजस्थान
  • रुहेलखंड यूनिवर्सिटी बरेली
  • रक्षपाल बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी दिल्ली
  • इंटरीगल यूनिवर्सिटी लखनऊ
  • महेन्द्रगयात्री पैरामेडिकल कॉलेज बरेली
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब
  • रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज बरेली
  • एपीजे यूनिवर्सिटी दिल्ली
  • एमिटी यूनिवर्सिटी दिल्ली
  • महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी लखनऊ

डी फार्मा कोर्स की फीस कितनी होती है? (D Pharma Fees in Hindi)

डी फार्मा कोर्स की फीस के बारे में यदि हम बात करें तो डी फार्मा मैं एडमिशन लेने वाले हर विद्यार्थी को फीस के बारे में जानकारी लेने की सबसे पहली जरूरत होती है विद्यार्थी फीस के बारे में जानकारी लेकर ही कॉलेज में दाखिला लेता है।

अब यदि हम D फार्मा के लिए कॉलेज फीस की बात करें तो यहां सरकारी कॉलेज में आपको कई प्रतिवर्ष ₹45000 की किस्त पे करनी होती है और यदि आप प्राइवेट कॉलेज में  डी फार्मा करते हैं तो आपको ₹70000 से लेकर ₹100000 तक की प्रति महीना फीस देनी होती है।

People Also Read:-

B Pharma क्या है कैसे करें पूरी जानकारी?

मेडिकल लाइन में करियर कैसे बनाएं?

MD (Medicine Doctor) क्या होता है कैसे बनते हैं?

BAMS Course की पूरी जानकारी हिंदी 2024 में।

Nurse कैसे बने Nursing Course के बारे में पूरी जानकारी?

डी फार्मा करने के बाद विद्यार्थी के लिए करियर के स्कोप

जो विद्यार्थी डी फार्मा करना चाहते हैं। उन विद्यार्थियों को सबसे पहले बताना चाहूंगा। कि विद्यार्थी डी फार्मा का कोर्स करने के बाद विद्यार्थी कई तरह के अलग-अलग क्षेत्रों में नौकरी हासिल कर सकता है।

  • सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में फार्मासिस्ट
  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
  • मेडिसिन मार्केटिंग
  • मेडिकल स्टोर
  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • मेडिकल एजेंसी
  • रिसर्च सेंटर
  • साइंटिफिक ऑफिसर
  • प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव

D Pharma के बाद उम्मीदवार की सैलरी

डी फार्मा करने के बाद उम्मीदवार की सैलरी का यदि आकलन किया जाए तो यहां पर आप अपने अनुभव के आधार पर पैसा कमा सकते हैं। डी फार्मा करने के बाद आप मेडिकल पर जॉब कर सकते हैं और प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं तो आपको ₹12000 से लेकर ₹15000 तक की शुरुआत में सैलरी मिल जाती है। उसके बाद जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ता है, तो आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है इसके अलावा यदि आप किसी भी सरकारी डिपार्टमेंट के फॉर्मेसी में दाखिला ले लेते हैं या वहां पर आपका चयन हो जाता है तो ऐसे में आप ₹30000 से लेकर ₹35000 प्रति महीना सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

विद्यार्थियों के मन में हमेशा किसी भी पद को लेकर कई प्रकार के अलग-अलग करियर को लेकर संकोच पैदा होते रहते हैं, कि उन्हें 12वीं के बाद क्या करना चाहिए यदि विद्यार्थी विज्ञान वर्ग के माध्यम से 12वीं कक्षा पास करता है। तो विद्यार्थी के लिए Pharmacy के क्षेत्र में घुसना एक बेहतरीन option हो सकता है। विद्यार्थी बारहवीं कक्षा के बाद D Pharma का course करके अच्छा पैसा कमा सकता है।

Leave a Comment