डॉक्टर और इंजीनियर, दोनों ही शानदार Profession है। डॉक्टर बने या इंजीनियर, दोनों से जुड़ा कोई भी कोर्स करने के लिए मुश्किल Entrance Exam देने होते है। इन दोनों ही प्रोफेशन में आपको भले ही लाखों-करोड़ों सैलरी मिले, लेकिन इनकी पढ़ाई काफ़ी कठिन होती है।
10वीं करने के बाद ही सभी बच्चों के मन में सवाल पैदा हो जाता है कि उन्हें आगे क्या करना है। बच्चे कंफ्यूज हो जाते है कि वें बायो लेकर मेडिकल की पढ़ाई करें या मैथ लेकर इंजीनियरिंग करें। मेडिकल और इंजीनियरिंग से जुड़े कोर्स (Medical Engineering Course), एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exams After 12th) और सैलरी आदि से जुड़ी details देखने के बाद आपके लिए यह फैसला लेना थोड़ा सरल हो सकता है। अगर आपको इस बारे में पता हो तो आप आसानी से अपने लिए बेहतर विकल्प चुन सकते है।
Doctor vs Engineer Which One Best in Hindi 2023
हमने यहाँ पर कुछ पैरामीटर के आधार पर दोनों के बारे में जानकारी एकत्रित की है जो शायद आपके लिए लाभदायक हो। तो आइये जानते है दोनों में क्या विशेषताएं है:
वर्क प्रोफाइल:- मेडिकल की पढ़ाई करके लोगों का इलाज करने वाले प्रोफेशनल को डॉक्टर कहते है जबकि बीटेक करके इंजीनियर आमतौर पर चीजों को डिजाइन या उन्हें बनाते हैं।
पात्रता:- डॉक्टर के लिए 12वीं कक्षा में अनिवार्य विषयों में केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी की पढ़ाई जबकि इंजीनियर के लिए ये केमिस्ट्री, फिजिक्स और गणित होनी चाहिए।
योग्यता:- डॉक्टर के लिए मेडिकल कोर्स में बैचलर होना चाहिए या मास्टर्स की डिग्री या पीएचडी/डॉक्टरेट जबकि इंजीनियर के लिए इंजीनियरिंग से जुड़ी किसी भी फील्ड में बैचलर्स या मास्टर्स की डिग्री या पीएचडी/डॉक्टरेट होने चाहिए।
सैलरी:- डॉक्टर को सालाना 7,50,000 – 41,00,000 रुपये, जबकि इंजीनियर को 5,00,000 – 30,00,000 रुपये सैलरी मिलती है।
एंट्रेंस एग्जाम:- डॉक्टर बनने के लिए आपको MBBS करने के लिए नीट परीक्षा देनी होगी जबकि बीटेक के बेस्ट कोर्स में एडमिशन के लिए आपको जेईई परीक्षा देनी होगी।
नौकरी विकल्प:- डॉ बनने के बाद आप किसी हॉस्पिटल में काम करने के अलावा अपना क्लिनिक खोल सकते हैं जबकि इंजीनियर बनके आप कैंपस प्लेसमेंट के जरिए किसी अच्छी कंपनी में नौकरी पा सकते है।
People Also Read:-
नीट के बिना 12वीं के बाद मेडिकल कोर्सेज लिस्ट की जानकारी
भारत में टॉप 10 सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली नौकरियां
दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटीज जो देती है फ्री में कोर्स करने का मौका
Conclusion:-
उपरोक्त सभी पहलुओं को समझने के बाद आप निश्चित तौर पर अपने लिए बेहतर विकल्प चुन सकते हैं, जो आपका बेहतर भविष्य बना सके। आपकी क्षमताओं और interest के हिसाब से जो विकल्प आपको पर्याप्त लगे आप उसको पहला दे सकते हैं। हम आपके बेहतर भविष्य के लिए कामना करते हैं अगर आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी है तो आप इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं, धन्यवाद।