आज के समय गूगल एक International brand बन चुका है. Technology के इस दौर में App हो या अलग अलग सॉफ्टवेयर एप्लीकेशंस ,गूगल एक बेहतरीन कंपनी और एक बेहतरीन टीम के रूप में विश्व में अपनी जड़े स्थापित कर चुकी है. जानकारी के लिए आपको बता दे गूगल ने हाल ही में Google Team में Add होने के लिए कुशल लोगों की खोज करने के लिए Google Winter Internship 2024 Notification जारी कर दिया है.
1 अक्टूबर तक कर सकते है रजिस्ट्रेशन
वह सभी स्टूडेंट्स जो कंप्यूटर विज्ञान या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में स्नातक है या पोस्ट ग्रेजुएट है या फिर डिग्री प्रोग्राम्स के फाइनल ईयर के विद्यार्थी हैं वे सभी इस Google Winter Internship 2024 के लिए Registration कर सकते हैं. आपको बता दे कि यदि आप भी गूगल की टीम के साथ जुड़कर google internship Programme का भागी बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है.
Google Internship के लाभ
- इंटर्न को सॉफ्टवेयर इंजीनियर के इंटर्न के रूप में कंपनी के विभिन्न उत्पाद और सर्विसेज के बारे में जानकारी दी जाएगी और उन्हें तकनीकी क्षेत्र में आने वाले चैलेंज से निपटने के बारे में जानकारी देते है.
- इसके साथ ही google छात्रों को इंजीनियरिंग functions में काम करने का मौका देगा.
- गूगल इंटर्न्स को सर्च क्वालिटी को अच्छा करने के गुण, कंप्यूटिंग प्लेटफार्म और नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी को बेहतर करने के तरीके के बारे में भी सिखाता है.
- इसके साथ इंटर्न्स को यहां video indexing को ऑटोमेटिक करना और automation system को समझाया जाएगा.
- यहां इंटर्न को एक Training के रूप में केवल थियोरेटिकल काम नहीं बल्कि तकनीकी समस्याओं से जूझने के स्किल भी समझाये जाएंगे.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए जरूरी योग्यता
- गूगल इंटर्नशिप में आवेदन भेजने वाले आवेदक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री होल्डर होने चाहिए.
- आवेदक को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
- आवेदक को c, c++, java, javascript or python में coding आनी चाहिए.
Google Internship की अवधि जनवरी 2024 से 22 से 24 हफ्ते की होगी. आवेदकों को बेंगलुरु और हैदराबाद के गूगल ऑफिसों में नियुक्ति दी जाएगी. इस इंटर्नशिप में अप्लाई करने वाले Interns को 83,947 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा.
अवश्य पढ़ें:-
इस प्रकार करें गूगल इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आवेदक को अपना एक Latest CV बनाना होगा.
- इसके बाद आवेदक को Google Company Website पर जाना होगा.
- इसके बाद आपको एप्लीकेशन पोर्टल के होम पेज पर Interview Link पर क्लिक करना है.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक को Resume के क्षेत्र में अपना व या बायोडाटा अपलोड करना है.
- यह करने के बाद Higher education के कॉलम में अपनी education qualification और कोडिंग की कुशलता के बारे में जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद आवेदक को डिग्री स्टेटस के अंतर्गत सारी फील्ड भरनी होगी और अब तक प्राप्त की गई डिग्री की सारी डिटेल्स देनी होगी.
- इसके बाद आपको अपना workplace चुनना होगा.