IIM Placement Trend:- जो लोग मैनेजमेंट फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए MBA सबसे पापुलर कोर्स है. इस कोर्स को करने के बाद आपके करियर ग्रोथ के साथ जॉब के ज्यादा मौके और शानदार सैलरी ऑफर की जाती है. यदि कोई देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए करने के बारे में सोच रहा है तो उसकी लिस्ट में आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएमब बैंगलोर तो अवश्य होगा.
जरूर चेक करें प्लेसमेंट रिकॉर्ड
पर आपको एक बार इनमें एडमिशन लेने से पहले इनका प्लेसमेंट रिकॉर्ड अवश्य देखना चाहिए. क्या आपको आज हम आपको आईआईएम बैंगलोर का पिछले तीन साल का प्लेसमेंट रिकॉर्ड और हाईएस्ट सैलरी पैकेज के बारे में जानकारी देंगे. ताजा खबर के मुताबिक आईआईएम बैंगलोर का इस साल यानी 2023 का प्लेसमेंट रिकॉर्ड 100% रहा है. आईआईएम ने जो रिपोर्ट दी है उसके अनुसार पीजीपी और पीजीपी बीए कोर्स स्टूडेंट्स को 606 ऑफर दिए गई.
प्लेसमेंट के लिए आई विभिन्न कंपनियां
रिपोर्ट के मुताबिक प्लेसमेंट के लिए टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, सैमसंग, जीईपी वर्ल्डवाइड, ईवाई इंडिया और बोस्टन कंसल्टिंग व फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां आई थी. इनका औसत सैलरी पैकेज पीजीपी के लिए 33.07 लाख सालाना और पीजीपी बीए के लिए 32.21 लाख सालाना था . इसके अतिरिक्त आईआईएम बैंगलोर का ईपीजीपी प्लेसमेंट 2023 के दौरान औसत पैकेज क्रमश: 33.07 लाख और 32.21 लाख सालाना रहा.
People Also Read:-
MBA या MCA ज्यादा सैलरी के लिए कौन सा रहेगा बेहतर
12वीं के बाद सीधे कर सकते हैं मास्टर डिग्री! आखिर कैसे?
IIM बेंगलुरु के एवरेज सैलेरी पैकेज में हो रही है बढ़ोतरी
रिपोर्ट देखें तो 2020-22 में हाईएस्ट डोमेस्टिक पैकेज 33 लाख प्रतिवर्ष था . जो साल 2023 में बढ़कर 35.3 लाख सालाना हो चुका है. हम यदि आईआईएम बैंगलोर के तीन साल के प्लेसमेंट ट्रेंड का एनालिसिस करें तो इंटरनेशनल प्लेसमेंट ऑफर में कॉफी ग्रोथ हुई है. 2021 से 2023 तक के डेटा का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि आईआईएम बैंगलोर के एवरेज सैलरी पैकेज में लगातार वृद्धि हो रही है. यदि साल 2021 की बात करें तो ये 31 लाख था.