WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MBA या MCA, अच्छी सैलरी के लिए कौनसा ऑप्शन है बेस्ट

बैचलर डिग्री पूरी करने के बाद स्टूडेंट अपने लिए ऐसी मास्टर डिग्री ढूंढते हैं जिसके जरिए वह एक अच्छी सैलरी पैकेज वाली जॉब ले पाए। ग्रेजुएशन के बाद MBA या MCA में एडमिशन को लेकर स्टूडेंट्स कन्फ्यूज हो जाते हैं। वे समझ ही नहीं पाते कि कौन सा कोर्स उनके लिए अच्छा रहने वाला है। किसमें कितनी ऐवरेज सैलरी कितनी मिलेगी।

दोनों ही है प्रोफेशनल कोर्स

MBA vs MCA

BBA, BCA ग्रेजुएट्स के लिए MBA, MCA करना सबसे प्रसिद्ध विकल्पों में शामिल है। MBA, MCA दोनों ही प्रोफेशनल कोर्स हैं, जिनकी अपनी अपनी विशेषता हैं। अगर MCA की बात करें तो यह तीन साल की पोस्टग्रेजुएट डिग्री है जिसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और IT सेक्टर के टेक्निकल एरिया पर फोकस किया जाता है.

अवश्य देखें:- करियर को लेकर परेशान है, तो चुने यह बेहतरीन कोर्स

अलग-अलग टॉपिक के लिए किया जाता है ट्रेंड

यह डिग्री करते वक्त कैंडिडेट्स को फास्ट और सिंपल एप्लीकेशन बनाने के लिए टेक्नोलॉजिकल डिजाइन को क्रिएट करने पर काम करने के बारे में बताया जाता है। इसमें स्टूडेंट्स को अलग अलग टॉपिक्स के लिए ट्रेंड किया जाता है, वेब डिजाइनिंग भी इसी में आती है। MBA में स्टूडेंट्स अपनी 2 साल की डिग्री के दौरान इंटेलेक्चुअल (intellectual), एडमिनिस्ट्रेटिव और लीडरशिप एबिलिटीज पर काम करना सीखते हैं।

बिजनेस फील्ड में काम करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए MBA है बेस्ट

इसमें फाइनेंस, अकाउंटिंग, मार्केटिंग जैसे सेक्टर के बारे में पढ़ाई की जाती है। MBA प्रोग्राम्स में इकोनॉमिक, ह्यूमन रिसॉर्स, लॉजिस्टिक, कम्यूनिकेशन जैसे फील्ड में बहुत सी वैराइटी के साथ आपको पढ़ने को मिलता है।
MBA उनके लिए अच्छा विकल्प है जो बिजनेस फील्ड में काम करने के इच्छुक हैं।

जिन स्टूडेंट्स को है मैथ पसंद, MCA है Best Option

इसके माध्यम से मार्केटिंग, फाइनेंस और ह्यूमन रिसॉर्सेज में काम करने का अवसर प्राप्त होता है। MCA के बाद उन स्टूडेंट्स को अच्छे मौके मिलते हैं जिन्हें एकेडमिक्स और रिसर्च में रूचि है। जिन स्टूडेंटस को मैथ्स पसंद है उनके लिए MCA बेस्ट है।

यह भी देखें:-

Skill India Mission के तहत मिलेगी फ्री ट्रेनिंग और स्वारे अपना भविष्य

कंप्यूटर से ग्रेजुएशन करने के बाद करें यह डिमांडेड कोर्स

दोनों की सैलरी में तुलना

  • एंट्री लेवल पर MBA की ऐवरेज सैलरी 5-6 LPA, और MCA की सैलरी 4-5 LPA होती है।
  • MID लेवल पर MBA की सैलरी 8-10 LPA और MCA की सैलरी 8-9 LPA तक रहती है।
  • TOP लेवल पर MBA की सलैरी 12+ LPA, MCA की सैलरी 10+ LPA तक ऐवरेज होती है।