दोस्तों आजकल सभी लोग Mobile पर किसी न किसी Application का इस्तेमाल जरूर करते है जरूरत के आधार पर लोग Application का इस्तेमाल करते है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज के समय में Internet पर हजारों की संख्या में Online paisa kamane wala app है जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठ के पैसे कमा सकते हैं। इसमें से कुछ Application Real होते है और कुछ Fake, लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ Real paise kamane wala apps के बारे में जानकारी देंगे, जिससे आप निश्चित रूप से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप इस लेख को अंत तक पढ़े।
पैसे कमाने वाले ऐप (Paisa Kamane Wala App 2023)
तो दोस्तों आइए इस आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और ऑनलाइन पैसा कमाने वाले एप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद आप यह भी समझेंगे कि भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है? निम्नलिखित Top 7 paisa kamane wala app के बारे में पढ़िए:
1. Upstocx App
यह Application Share Market पर आधारित है इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने पैसे को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं। आपके जानकारी के लिए बता दे की यह Application आज के समय का सबसे अधिक पैसे कमाने वाला App हैं।
Share Market में लोग पैसे लगा कर पैसे कमाते है यहां पर पैसे को कमा और गवा भी सकते है अगर आप किसी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं और उसके फंड में प्रॉफिट होता है तो उससे आपका भी प्रॉफिट होता है लेकिन हम आपको इस तरीके के बारे में जानकारी नही देंगे। इस Application के उस तरीके के बारे में बताएंगे जहां से आप महीने के 15,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक कमा सकते हैं।
Upstocx से पैसे कमाने के तरीके
एप के अंदर आपको पैसे कमाने के कई सारे तरीके मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं इसमें से कुछ तरीके निम्न प्रकार के हैं।
- Refer And Earn
आप यहां पर बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते है तो आप Refer And Earn का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको Upstocx में अपना अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट को बनाने के बाद एप्लीकेशन में जाकर अपने रेफरल लिंक को कॉपी करके अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। आपके लिंक पर क्लिक करके कोई व्यक्ति एप में अकाउंट को क्रिएट करता है तो आपको 200 रुपए मिलते है यह राशि ऑफर के आधार पर बढ़ती और घटती रहती है इसके अलावा आपके Link से Application को Join करने वाला व्यक्ति किसी भी कंपनी के Share को खरीदता है तो वहां पर आपको 200 रुपए और मिलते हैं
- शेयर मार्केट में Invest करके
आप इस Application का प्रयोग करके आप किसी भी Company के Share को खरीद सकते है लेकिन Share खरीदने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको Share Market के बारे में अच्छे से जानकारी होना चाहिए। अगर आपको Share Market के बारे में जानकारी हैं तो आप कंपनी के Share खरीद कर Profit कमा सकते हैं।
2. Grow App
यह Applocation भी शेयर मार्केट में पैसे लगाने वाला एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के द्वारा भी आप अच्छी इनकम कर सकते हैं। काफी सारे लोग यहां से पैसे कमा सकते हैं।
Grow एप से दो प्रकार से पैसे कमा सकते हैं पहला आप इन्वेस्टमेंट करके और दूसरा बिना पैसे लगा कर। grow एप्लीकेशन के रेफर एंड अर्न के प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप अच्छी इनकम कर सकते हैं। ग्रो एप्लीकेशन से आप निम्न प्रकार से पैसे कमा सकते हैं।
ग्रो एप से पैसे कमाने के तरीके
यह एप शेयर मार्केट पर आधारित ग्रुप है जिसमे आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं। आप किसी भी कंपनी को शेयर को खरीद सकते है और जब उस कंपनी के शेयर की कीमत बड़े तो उसको बेच सकते है लोग शेयर मार्केट से एक दिन में एक एक लाख रुपए कमा रहे है लेकिन इसके लिए आपको पैसे को इन्वेस्ट भी करना होता हैं।
बिना Investment से पैसे कमाने के लिए आपको Grow App के अंदर आपको अकाउंट को क्रिएट करना होता है अकाउंट को बनाने के बाद आप अपने रेफरल लिंक को दूसरे के साथ शेयर करे। आपके लिंक के माध्यम से जब कोई व्यक्ति grow के अंदर Account को बनाता है तो उससे आपको 100 रुपए मिलते है आप जितने अधिक लोगों के साथ Application को share करेंगे आप उतना पैसा Referral करके कमा सकते हैं।
3. CashKaro App
Cashkaro एप भी पैसे कमाना वाला एप्लीकेशन है यहां पर भी आप बिना पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं। Cashkaro एप पर जाकर यदि आप शॉपिंग करते है तो आप यहां से कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। Cashkaro एप के अंदर कई सारे ऑप्शन दिए गए है आप यहां पर टिकट बुक, किसी से पैसे को अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त करना, आदि सुविधा को प्राप्त कर सकते है बदले में आपको यहां पर amazon और flipkart का गिफ्ट voucher भी दिया जाता है जिसका प्रयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग करने में कर सकते हैं।
कैशकरो से पैसे कमाने के तरीके
कैशकरों एप से पैसे कमाना बहुत आसान है आप यहां पर शॉपिंग करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अंदर बहुत सी शॉपिंग वेबसाइट दी गई है जिसके अंदर जाकर आपको शॉपिंग करना होगा। उदाहरण के लिए आप फ्लिपकार्ट से अपना कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर न जाकर डायरेक्ट ही इस एप्लीकेशन पर जाकर आप फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।
जब आपके पास प्रोडक्ट पहुंच जाएगा तो आपके Cashkaro एप के अंदर कैशबैक वॉलेट के अंदर एड हो जाएंगा। इस प्रकार से आप शॉपिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप रेफर एंड अर्न करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कैशकरो के एप के लिंक को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना होगा। जब कोई व्यक्ति आपके रेफर लिंक से एप को डाउनलोड करके शॉपिंग करेगा तो उससे आपको हमेशा 10% की इनकम होती रहेगी।
4. Dream 11 App
अगर आप क्रिकेट देखने के शौकीन है तो आपको Dream 11 एप के बारे में जरूर जानकारी होगी। Dream 11 एक Fantasy App है जिस पर आप टीम बना कर पैसे कमा सकते है यहां पर आप क्रिकेट, फुटबॉल, kabaddi जैसी लीग में ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपने इस एप्लीकेशन का नाम पहली बार सुना हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यहां पर आपको वर्चुअल टीम को बनाना होता है इस प्रकार की टीम को बनाते समय उस प्लेयर को चुनना होता है जो उस मैच में अच्छा प्रदर्शन करें। अगर आपके द्वारा चुने गए प्लेयर अच्छी परफॉर्मेंस करते है तो आपकी टीम को प्वाइंट बड़ने लगते है और आप जीत के करीब पहुंच जाते है अगर आपके चुने हुए प्लेयर में कोई मैच नहीं खेलता तो आपके टीम की रैंकिंग कम होने लगती है अगर आपके टीम के प्वाइंट कम हो गए तो आप जीत से काफी दूर चले जाते है इसके लिए आपके सभी प्लेयर को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, तभी आप इस मुकाबले को जीत सकते हैं।
Dream 11 से पैसे कमाने के तरीके
Dream 11 से पैसे कमाने के काफी सारे तरीके है जो निम्न प्रकार के है:
- टीम बना कर पैसे कमाना
इसके लिए आपको ड्रीम 11 के किसी भी टूर्नामेंट को ज्वाइन करना होगा। यहां पर आप उस कैटिगरी को चुने जिसमे आपको अच्छी जानकारी हों। किसी भी टूर्नामेंट को ज्वाइन करने के लिए आपको एंट्री फीस देनी होती है।
Dream 11 में जब आप टीम को बनाते है तो आपको उन प्लेयर को सिलेक्ट करना होगा जो आपको लगता है की आज यह अच्छा प्रदर्शन करेगा। टीम बनाने के बाद आप एंट्री फीस को भरकर लीग ज्वाइन कर लें। इसके बाद आपको मैच खत्म होने के इंतजार करना होगा। अगर आपके प्लेयर अच्छी परफोमेंस देते है तो आप बड़ा अमाउंट जीत सकते है।
- रेफर करके पैसे कमाना
आप टीम बना कर तो पैसे कमा सकते है साथ ही आप बिना टीम के बनाए भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको Dream 11 पर जाकर अकाउंट को बनाना होगा। इसके बाद अपने रेफरल लिंक को कॉपी कर लें। रेफरल लिंक को दोस्तों के पास शेयर करें। जो आपके लिंक से Dream 11 पर अकाउंट बनाते है उससे आपको 500 रुपए तक का कैश बोनस मिलता हैं।
5. Takola App
Takola App एक सर्वे एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन का प्रयोग सभी वर्ग के लोग करके घर बैठ के पैसे कमा सकते हैं। आप एप्लीकेशन में दिए गए टास्क को पूरा करते है तो इसके बदले में आपको $00.8 मिल जाता हैं। कभी कभी आपको एक टास्क पूरा करने कर $28 तक मिल जाता हैं। यह सभी टास्क आपको मोबाइल पर ही करने होते हैं।
एप के अंदर आपको काफी प्रकार के टास्क दिए जाते हैं जिसमे Unground Task का भी ऑप्शन मिल जाता है लेकिन इन टास्क को पूरा करने के लिए आपको घर से बाहर जाना पड़ेगा। अगर आप इन टास्क को पूरा करते है तो आपको घर बैठ के टास्क करने की अपेक्षा अधिक पैसे मिलते है आप प्रतिदिन यहां से 300 रुपए से लेकर 600 रुपए तक कमा सकते हैं।
Takola एप से पैसे कमाने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी का प्रयोग करके आप अकाउंट को बना लें। अकाउंट बन जाने के बाद आपको कई सारे सर्वे पूर्ण करने के ऑप्शन मिल जाते है आप टास्क को पूरा करने एक बाद Paypal का प्रयोग करके पैसे को अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।
6. Chiller App
यह एप्लीकेशन भी सर्वे कंप्लीट करवाने वाला एप है आप यहां पर टास्क को पूरा करके काफी सारे पैसे कमा सकते हैं। किसी भी टास्क को पूरा करनें पर आपको कॉइन दिए जाते है जिनको आप रुपए में कन्वर्ट करके बैंक में निकाल सकते है।
यहां पर आपको सिंपल टास्क दिए जाते है जैसे की किसी एप को डाउनलोड करके उसमे अकाउंट बनाना या सर्वे को कंप्लीट करना। टास्क पूरा होने के 48 घंटे के बाद आपके Chiller App के अंदर पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
7. Notesgen
इस एप्लीकेशन से भी आप घर बैठ के पैसे कमा सकते हैं। इस Application से Students अधिक पैसे कमा सकते हैं। यदि आप एक Student हैं तो आप Notes तो जरूर बनाते होगे। आप अपने नोट्स की फोटो को खींचकर PDF बना कर इस App पर Upload करके पैसे कमा सकते हैं। इस Application को अभी तक 2 लाख से अधिक लोग Download कर चुके है और करीब 20,000 से अधिक Student इस Application का प्रयोग करके पैसे कमा रहे हैं। आप यहां पर study material को बेच कर पैसे कमा सकते हैं।
People Also Read:-
पढ़ाई के साथ पैसा कमाने वाले Top 10 Best Apps की जानकारी
गूगल से पैसा कैसे कमाया जाता है, 10+ आसान तरीकों की जानकारी?
Conclusion
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको best paisa kamane wala apps के बार में विस्तार से जानकारी दी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा। इस लेख को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, हो सकता है उनको भी इस जानकारी की जरूरत हो। इस लेख को यहां तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।