सरकार की तरफ से समय-समय पर ऐसी योजना चलाई जाती हैं जिन का लाभ गरीब परिवारों को मिल सके. सरकार कहीं पहल करती है जिनका सीधा सा लक्ष्य आम जनता को लाभ पहुंचाना होता है. इनके जरिये सरकार गरीब वर्ग के लोगों की सहायता करती है.
सरकार गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता सब्सिडी इत्यादि के रूप में मदद करती है. किसी कड़ी में सरकार द्वारा एक और योजना चलाई गई है जिसका नाम है Vishwakarma Shram Samman Yojana. इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी ने चलाई है. जिसके जरिये राज्य के मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा.
Vishwakarma shram samman yojana में दी जाएगी 6 दिन मुक्त ट्रेनिंग
इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लोट कर आये मजदूरों को और पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों को अपने हुनर को और अधिक निखारने के लिए 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग उपलब्ध करवाई जाएगी. इस प्रशिक्षण की मदद से वह अगर चाहे तो अपने स्वयं का रोजगार भी शुरू कर पाएंगे. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से जुड़ी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज़ आदि प्रदान करने जा रहे है. ऐसे मैं आपसे अनुरोध है कि आप हमारे साथ बने रहे. यदि आप भी इन सभी पात्रता को पूरा करते हैं तो अवश्य ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शुरू हुई योजना
इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर 2023 को की गई है. इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार उत्तर प्रदेश के पारंपरिक कारीगरों व दस्तकारों जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई , सुनार लोहार, कुम्हार, हलवाई ,मोची आदि मजदूरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद उपलब्ध करवाएगी. इस योजना का पूरा खर्च राज्य सरकार उनकी तरफ से वहन किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत हर साल 15 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. Vishwakarma Shram Samman Yojana के तहत मजदूरों को दी जाने वाली धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. ऐसे में आवेदक का बैंक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना भी अनिवार्य है.
स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने किया था योजना का ऐलान
यह योजना केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू की गई. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर अपने भाषण के दौरान विश्वकर्मा योजना का ऐलान किया था. इस योजना के शुभारंभ पर 70 स्थान पर 70 मंत्री उपस्थित हुए. विश्वकर्मा योजना में अगले 5 साल तक 13000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इस योजना को विशेष रूप से समाज के निचले स्तर के कामगारों के कल्याण के लिए शुरू की गई है. शिल्पकारों और कामगारों को इस योजना के तहत ट्रेनिंग भी दी जाएगी. साथ ही प्रशिक्षण लेने वालों को हर महीने 500 रुपए की धनराशि भी प्रदान की जाएगी. इस योजना के अंतर्गत 18 तरह के विभिन्न कामों में लगे लोगों को सम्मिलित किया गया है.
इन लोगों को दी जाएगी आर्थिक सहायता
जैसे की आप सभी लोग जानते है कि राज्य के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे मजदुर आर्थिक रूप से कमज़ोर होने की वजह से अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में सक्षम नहीं होते. इसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारियों तथा हस्तशिल्प की कला को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे की और अग्रसर करना है. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ज़रिये इन मजदूरों को 6 दिन कि फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी और स्थानीय दस्तकारों तथा पारंपरिक कारीगरों को छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए 10 हजार से लेकर 10 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाई जाएगी.
योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ
- इस योजना का लाभ राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची जैसे पारंपरिक कारोबारियों तथा हाथ की कला करने वालों को प्रदान किया जाएगा.
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2023 के अंतर्गत बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनने वाले, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची आदि को 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी और साथ ही 10 हजार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.
- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत हर साल 15 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.
- राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना का फायदा लेना चाहते है तो उन्हें इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.
- Vishwakarma Shram Samman Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली सभी प्रकार की ट्रेनिंग का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी.
- इस योजना का लक्ष्य राज्य के सभी परम्परागत मजदूरों के विकास और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है.
योजना में अप्लाई करने के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाणपत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
योजना के लिए आवश्यक योग्यता
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए.
आवेदक की आयु 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. - इस योजना का लाभ गरीब वर्ग के आवेदकों को मिलेगा.
- इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलेगा जो हस्तकला करते हैं.
इस प्रकार करें योजना के लिए आवेदन
- योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा.
- इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का ऑप्शन दिखाई देगा.
- आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा.
- इस पेज पर आपको New User Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- इसके बाद इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपनी सारी जानकारी जैसे नाम,पता, जन्म तिथि, एड्रेस इत्यादि सावधानीपूर्वक भरनी होगी.
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
अवश्य देखें:-
क्या है फ्री मोबाइल योजना कैसे उठाएं योजना का लाभ
सरकार दे रही है फ्री लैपटॉप आप भी उठाएं लाभ
स्किल इंडिया मिशन के तहत फ्री में मिलेगी रोजगार ट्रेनिंग
रजिस्टर्ड यूजर इस प्रकार करें लॉगिन
- सबसे पहले आवेदक को Official Website पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा.
- इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज ओपन हो जाएगा.
- इस पेज पर आपको Registerd User Login नजर आएगा.
- आपको इस लॉगिन फॉर्म में यूजरनाम और पासवर्ड और कैप्चा कोड इत्यादि जानकारी भरनी होगी.
- इसके बाद आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस तरह आपका लॉगिन संपूर्ण हो जाएगा.
इस प्रकार चेक करें अपने आवेदन की स्थिति
- यह चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा.
- इस होम पेज पर आपको विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज ओपन होगा.
- इस पेज पर आपको नीचे आवेदन की स्थिति देखना के लिए फॉर्म दिखाई देगा.
- आपको उसमे आपको अपना Application Number दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति जाने के बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी.
ट्रेनिंग के बाद मिलेगी टूल किट
जिला उद्योग उघमिता केंद्र अमेठी की तरफ से जिले में बेहतर काम करने वाले कामगार जिनमें नाई, सुनार, लोहार, कुमार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री और सिलाई में काम करने वाली बेटियों को लाभ देने के लिए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना और उधमिता केंद्र की तरफ से अलग-अलग क्षेत्रों के कामगारों को बढ़ावा देने के लिए विभाग की तरफ से आवेदन मांगे जा रहे हैं. इस योजना के अंतर्गत 20 प्रकार के कामगारों को ट्रेनिंग के बाद टूलकिट दी जाएगी. जिसके बाद कामगार अपना रोजगार शुरू कर पाएंगे. साथ ही अगर कोई कामगार अपने व्यापार को बढ़ावा भी देना चाहता है तो उसे विभाग की तरफ से ऋण पर भी छूट दी जाएगी. विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट msme.Gov.up.in पर अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड ,फोटो और अपने व्यवसायिक प्रमाण पत्र के साथ अपना आवेदन विभाग को पेश कर सकते है. आवेदन पत्रों की जांच होने के बाद सभी लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों को फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके बाद उन्हें टूल किट भी दी जाएगी.
निष्कर्ष :-
आज हमने हमारे लिए के माध्यम से आपको PM Vishwakarma Shram Samman Yojana के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है. आशा करते हैं कि आपको हमारी यह कोशिश पसंद आएगी. अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत गरीब वर्ग के लोगों को रोजगार में बढ़ावा देने के लिए मुफ्त में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी. इस ट्रेनिंग के जरिए वह अपने रोजगार को बढ़ा सकते हैं और अगर खुद का रोजगार शुरू करना चाहे तो वह भी कर सकते हैं. हमने यहां पर आपको योजना के बारे में सारी जानकारी जैसे आवेदन के लिए जरूरी पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि प्रदान की है. आप यहां पर पूरी जानकारी देख सकते हैं और योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.