भारत में इन दिनों बेरोजगारी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. हर कोई नौकरी की तलाश में है. बढ़ती बेरोजगारी भारत के विकास के रास्ते में एक बड़ा रोड़ा बना हुआ है. सरकार के लिए भी इस समस्या से निजात पाना काफी मुश्किल हो रहा है. पर सरकार की तरफ से इस दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं जिसके चलते केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0) संचालित की गई है.
Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0 द्वारा बेरोजगारों को दी जाएगी स्किल ट्रेनिंग
इस योजना का सीधा सा लक्ष्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है. इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार का कौशल प्राप्त करने के लिए कौशल प्रशिक्षण यानी स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. इस योजना के अंतर्गत युवा ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे और अपने लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करेंगे. आपको बता दें कि इस योजना का नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना है और इसे कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की तरफ से शुरू किया गया है.
युवाओं को बनाया जाएगा सक्षम और आत्मनिर्भर
इस योजना की शुरुआत साल 2023 में की गई है. इस योजना के लिए 12000 करोड़ बजट निर्धारित किया गया है. इस योजना की देखभाल की जिम्मेदारी राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के हाथों में दी गई है. Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0 के अंतर्गत वे सभी स्टूडेंट जो अपनी पढ़ाई किसी कारण पूरा नहीं कर पाए हैं या जिन्होंने पढ़ाई के बीच में ही ड्रॉप आउट कर लिया है वह सभी इसका लाभ ले सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत युवाओं को विशेष कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके माध्यम से वह स्वयं का रोजगार स्थापित करने में भी निपुण होंगे.
अवश्य देखें:- सरकार दे रही है फ्री में लैपटॉप जरूर उठाएं योजना का लाभ
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद युवाओं को दिया जाएगा सर्टिफिकेट
ट्रेनिंग पूरी होने के बाद युवाओं को एक PMKVY Certificate भी दिया जाएगा जिसके माध्यम से युवा निजी या सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं और चाहे तो अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं. इस स्कीम के अंतर्गत देश के युवाओं को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हाल ही में इसके तीसरे चरण की शुरुआत की गई. इस योजना पहले भी इस योजना के तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 1.0 और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2.0 आ चुकी है. फिलहाल केंद्र सरकार द्वारा इसका तीसरा चरण शुरू किया गया है. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 में जिला कौशल समिति तथा जिला स्तर पर कौशल विकास करने के लिए एक डिसेंट्रलाइज तकनीक इस्तेमाल की गई है ताकि इस योजना का बेनिफिट है हर किसी को मिल सके.
लगभग 24 लाख बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा कौशल Training
इस योजना के तहत लगभग 24 लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस स्कीम के अंतर्गत 40 से ज्यादा कोर्सज उपलब्ध है जिनके लिए ट्रेनिंग करवाई जाती है ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके और वह आत्मनिर्भर बन सके.
योजना से जुड़े कुछ अहम पॉइंट्स
- यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है.
- इस योजना का संचालक कौशल विकास मंत्रालय एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है.
- इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है.
- इस योजना में आवेदकों को दी जाने वाले प्रशिक्षण की अवधि 150 से 300 घंटे होती है.
- इस योजना में आवेदकों को स्पेशल प्रोजेक्ट और आरपीए ट्रेंनिंग से भी कनेक्ट किया जा रहा है.
- इस योजना के लिए आवेदकों को कोई भी रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी होती तथा आवेदक एक कोर्स के लिए एक बार ही आवेदन कर सकता है.
- इस स्कीम से जुड़ने वाले आवेदकों को प्रोजेक्ट की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी विभाग में जमा करनी होती है.
- इस योजना के तहत आवेदकों की अटेंडेंस बायोमैट्रिक से होती है.
- योजना में ऑनलाइन कौर्स भी शामिल है जिसके जरिए युवा ऑनलाइन माध्यम से भी अलग-अलग कोर्स कर सकते हैं.
- जो युवा फैक्ट्री से संबंधित कोर्स करते हैं उन्हें स्पेशल कैंप लगाकर फैक्ट्री विजिट करवाई जाती है. योजना के मुख्य घटक
- इस योजना के अंतर्गत आवेदकों को शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग प्रदान की जाती है.
- आवेदकों को लंबी अवधि के कोर्स भी करवाए जाते हैं.
- आवेदकों को स्पेशल प्रोजेक्ट से भी जोड़ा जाता है ताकि वह अनुभव प्राप्त कर सके.
- आवेदकों को कौशल विकास और रोजगार मेले में भी ले जाया जाता है.
- यहां से ट्रेनिंग पूरी होने के बाद भी उनकी कंटिन्यू मॉनिटरिंग की जाती है.
- योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक योग्यता जो भी हुआ इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वह भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए.
- आवेदक किसी भी तरह का कोई रोजगार नहीं करता हो.
- आवेदक 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए तथा उन्हें हिंदी या अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
योजना के लिए जरूरी कागजात
- आवेदक का आइडेंटी कार्ड
- आवेदक का Adhar Card
- आवेदक का Voter ID Card
- आवेदक का Bank Account विवरण
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का Mobile Number
इस प्रकार करें योजना के लिए आवेदन
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत अप्लाई करने के लिए आवेदक को सबसे पहले इसकी अधिकारी वेबसाइट pmkvyofficial.org पर जाना होगा.
- इसके बाद होम पेज पर आपको स्किल इंडिया का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने register as a new candidate का विकल्प आएगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक PMKVY 4.0 Registration फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा.
- आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद फार्म के साथ संबंधित दस्तावेज लगाने होंगे.
- इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
इस प्रकार आप इस सरल सी प्रक्रिया के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए Online Apply कर पाएंगे और योजना का लाभ ले पाएंगे.
यह भी देखें:-
स्किल इंडिया मिशन में मिल रही है फ्री में ट्रेनिंग, यहां जाने की जानकारी
निष्कर्ष :-
आज का हमारा यह आर्टिकल बेरोजगार युवाओं के लिए था. जो युवा बेरोजगार है और अपने लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना चाहते हैं तो सरकार की तरफ से एक योजना चलाई जा रही है. केंद्र सरकार की तरफ से संचालित इस योजना का नाम है Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0. फिलहाल इस योजना का तीसरा चरण जारी है. जो भी युवा इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. हमने हमारे इस आर्टिकल के मदद से आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने की कोशिश की है. आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपकी पूरी मदद करेगा. हमने यहां पर बताया है कि आपको आवेदन के लिए किन-किन कागजातों की जरूरत होगी आप किस प्रकार आवेदन कर सकते हैं तथा इस योजना के अंतर्गत आपको क्या-क्या लाभ दिया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी बेरोजगार हैं तो हमारे द्वारा बताई गई प्रक्रिया को अपना कर योजना में आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ उठा सकते हैं.