Telegram Group Join Now

PSC क्या है? PSC Full Form से Salary Details in Hindi 2024

PSC एक महत्वपूर्ण पद होता है। लेकिन अधिकांश विद्यार्थियों को इस पद के बारे में जानकारी नहीं है। कुछ विद्यार्थी इस पद को लेकर कंफ्यूजन है, तो कुछ लोगों को पीएससी का कुछ और ही अर्थ पता है। तो इस आर्टिकल में हम आपको आज पूरी जानकारी के साथ विस्तार पूर्वक PSC के बारे में बताएंगे, कि PSC कौन सी पोस्ट का पद होता है? पीएससी पद पर कार्यरत होने के लिए क्या करना होता है, किस तरह से परीक्षा आयोजित होती है। किस प्रकार के पद होते हैं तथा यहां पहुंचने के लिए कितनी मेहनत करनी होती है। इस पद की कितनी अहमियत है? यदि जानकारी आप इस आर्टिकल में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

वर्तमान समय में देश के करोड़ों विद्यार्थी हर वर्ष विभिन्न प्रकार की भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन करते हैं, जिनमें से PSC भी शामिल हैं। वर्तमान समय की मांग के अनुसार हर एक विभाग के लिए विभिन्न प्रकार के पद आयोजित किए जाते हैं तथा विभिन्न प्रकार के आयोग और विभाग मिलकर निर्धारित किए गए पदों पर नियुक्तियां प्रदान करते हैं जिसके लिए उन्हें परीक्षाओं का आयोजन करवाना होता है। परीक्षा का एग्जाम पैटर्न क्या होगा? इस परीक्षा का सिलेबस क्या होगा? किस आधार पर रैंकिंग निकल जाएगी? कितने अंकों वाले को युक्तियां दी जाएगी? ये सब आयोग और विभाग मिलकर निर्धारित करते हैं। देश के सर्वोच्चतम प्रशासनिक पद के लिए यूपीएससी द्वारा परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। ठीक उसी प्रकार राज्य स्तर पर PSC होता है।

PSC Kya Hai? —

PSC Kya Hai

पीएससी PSC ka full form Public Service Commission (पब्लिक सर्विस कमीशन) होता है। PSC को हिंदी में लोक सेवा आयोग कहते हैं। राज्य स्तर पर महत्वपूर्ण परीक्षाएं आयोजित करवाने वाला ये एक आयोग है, जिस प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर यूपीएससी (UPSC) होता है। ठीक उसी प्रकार राज्य स्तर पर जेपीएससी, बीपीएससी और एमपीपीएससी की तरह PSC भी है। यह आयोग सिविल सर्विस की नियुक्तियों के लिए परीक्षाओं का आयोजन करवाता है, जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर पर यूपीएससी परीक्षाओं का आयोजन करवाता है। ठीक उसी प्रकार अलग-अलग राज्य अपने स्तर पर पब्लिक सर्विस कमीशन के अंतर्गत महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन करवाते हैं।

किसी राज्य के अंतर्गत पीएससी द्वारा आयोजित करवाई जा रही परीक्षा सबसे महत्वपूर्ण और कठिन परीक्षा मानी जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि पीएससी दो अलग-अलग स्तर पर अलग-अलग तरीकों से परीक्षा आयोजित करती है। जिसमें पहला है Joint PSC और दूसरा State PSC होता है। स्टेट पीएससी में हर राज्य अलग-अलग नियमों के साथ अपने राज्य में सिविल सर्विस की नियुक्ति के लिए परीक्षा लेता है। जबकि Joint PSC में दो या दो से अधिक राज्य मिलकर नियम बनाकर सिविल सर्विस में नियुक्ति के लिए परीक्षा लेते हैं। ये दोनों ही परीक्षाएं किसी राज्य के अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण और कठिन परीक्षा होती है।

PSC Ke Liye योग्यता 2024

जैसा कि आप भलीभांति जानते ही हैं यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है और वर्तमान समय में एक सामान्य परीक्षा के लिए भी कुछ योग्यता निर्धारित की जाती है, तो इस परीक्षा के लिए भी कुछ योग्यता है, जिसमें विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए। अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से ग्रेजुएशन किया है, तो आप इस परीक्षा के लिए Eligible है। इस परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर आपकी आयु सीमा इस बीच नहीं है, तो आप इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं है। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों द्वारा वर्ग के आधार पर तथा सुविधाओं के आधार पर विभिन्न प्रकार की छूट दी जाती है और अलग-अलग योग्यता भी निर्धारित की जाती है।

PSC में कौन-कौन से पोस्ट आते हैं? (PSC Post List in Hindi 2024)

यूपीएससी के अंतर्गत जितने पोस्ट आते हैं, वो पोस्ट तथा राज्य स्तर पर आयोजित पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा के अंतर्गत जो पढ़ते हैं वह पद भी शामिल है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली यूपीएससी परीक्षा की तरह पब्लिक सर्विस कमीशन परीक्षा भी काफी ज्यादा कठिन होती है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा अपने राज्य में ही अधिकारियों की नियुक्ति के लिए होती है जिसमें कलेक्टर जैसे कहीं महत्वपूर्ण पद शामिल है।

State PSC कौन-कौन से पोस्ट आते हैं? —

राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली लोक सेवा आयोग परीक्षा पीएससी के तहत विभिन्न प्रकार के पद आते हैं, जो काफी महत्वपूर्ण होते हैं। यह पद राज्य सिविल सर्विस के अंतर्गत होते हैं जैसे राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन, मध्य प्रदेश, झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन इत्यादि। बता दें कि देश के अलग-अलग राज्य PSC का काम कॉम्पिटेटिव एक्जाम के माध्यम से उस राज्य में सिविल सर्विस के उम्मीदवारों की नियुक्ति करने का होता है। जिसकी वजह से यह परीक्षा काफी कठिन हो जाती है। भारत के अलग-अलग राज्य में परीक्षा के अलग-अलग नियम होते हैं। अलग-अलग एग्जाम पैटर्न और अलग-अलग सिलेबस निर्धारित किया जाता है। लेकिन राज्य लेवल पर पद लगभग एक जैसे ही होते हैं जो निम्नलिखित हैं —

  • Area Organizer
  • Sales Tax Inspector
  • Excise Sub-Inspector
  • Transport Sub-Inspector
  • Area Organiser
  • Block Development Officer
  • District Organiser, Tribat Welfare
  • Labour Officer
  • District Registrar
  • Employment Officer
  • Assistant Jailor
  • Co-operative Inspector
  • District’ Commandant Home Guard
  • Assistant Director Local Fund Audit
  • Additional Assistant Development
  • State Civil Service
  • State Police Service
  • State Accounts Service
  • Sales Tax Officer
  • Assistant Director Food/Food Officer
  • Project Officer, Social/ Rural Intensive Literacy Project
  • Subordinate Civil Service
  • District Excise Officer
  • Assistant Registrar Cooperative Societies
  • Sub-Registrar
  • Assistant Director Public Relation
  • Principal, Panchayat Secretary of the Training Institute
  • District Women Child Development Officer
  • Chief Instructor
  • Assistant Director
  • Commissioner
  • Assistant Superintendent Land Records Assistant Labour Officer
  • Superintendent
  • Project Officer
  • Assistant Project Officer

JPSC क्या होता है? —

JPSC ka full form Joint Public Service Commission होता है। अगर हम इसे आसान भाषा में बताएं तो पब्लिक सर्विस कमिशन की परीक्षा दो राज्य मिलकर आयोजित करवाते हैं जिसमें एक से अधिक राज्य मिले हुए होते हैं, उसे जॉइंट पब्लिक सर्विस कमीशन कहते हैं बता देते हैं कि कोई उम्मीदवार इस आयोग के अंतर्गत परीक्षा देता है, तो उन उम्मीदवारों को इस परीक्षा के आधार पर निर्धारित किए गए प्रशासनिक पदों पर ही नौकरियां मिलती हैं। यह भी पब्लिक सर्विस कमिशन जितना प्रभावशाली होता है। इसमें केवल फर्क इतना है कि इसमें एक से अधिक राज्य मिलकर परीक्षा का आयोजन करवाते हैं।

People Also Read:-

PCS Officer क्या होता है कैसे बनते हैं?

Deputy Collector क्या होता है कैसे बनते हैं?

बिना कोचिंग के UPSC Prelims की तैयारी कैसे करें?

लड़कियों के लिए सबसे Best Course कौन सा होता है?

Student अपने मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Conclusion

PSC यानी पब्लिक सर्विस कमीशन जिसे लोक सेवा आयोग कहते हैं। यह किसी राज्य या देश के लिए सर्वोच्चतम प्रशासनिक पदों में से एक माना जाता है। इस विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा पास करने के बाद सर्वोच्चतम प्रशासनिक पदों पर नियुक्तियां दी जाती है। यह नियुक्तियां इस परीक्षा में आने वाले अंकों पर निर्भर करती हैं। जिस प्रकार भारत में राष्ट्रीय स्तर पर यूपीएससी द्वारा परीक्षा आयोजित होती है। ठीक उसी प्रकार राज्य स्तर पर अन्य दूसरी परीक्षाओं की तरह PSC परीक्षा भी आयोजित होती है। अनेक सारे विद्यार्थियों को इस परीक्षा से लेकर काफी कंफ्यूजन था और अधिकांश विद्यार्थियों को इस परीक्षा की जानकारी भी नहीं थी, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी के साथ विस्तार पूर्वक PSC की जानकारी बता चुके हैं। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए जरूर ही उपयोगी साबित हुई होगी। अगर आपका कोई प्रश्न है? तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।