आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि भारतीय रेलवे में SCRA यानी Special Class Railway Apprentice एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके द्वारा उम्मीदवारों का चयन संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC द्वारा करवाया जाता है। भारतीय रेलवे के अंतर्गत अनेक तरह के पद और अनेक प्रकार के विभाग आते हैं क्योंकि भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है। भारतीय रेल से हर रोज करोड़ों की संख्या में लोग यातायात करते हैं। लगभग 2 करोड से अधिक लोगों को हर रोज भारतीय रेलवे उनकी मंजिल तक पहुंचाता है। इस बात से भी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय रेलवे का रेल नेटवर्क कितना बड़ा है। आप भली-भांति जानते हैं कि अनेक सारे देशों की जनसंख्या भी इस आंकड़े से कम है जबकि हमारे यहां इतनी बड़ी संख्या में तो रेलवे के जरिए लोगों का आवागमन होता है।
इतने बड़े रेलवे नेटवर्क को सही तरह से संचालित करने के लिए अनेक तरह के विभाग और विभिन्न प्रकार के पदों की आवश्यकता होती है। प्रत्येक काम के लिए एक विभाग और उस विभाग के अंतर्गत अलग-अलग कार्य हेतु विभिन्न प्रकार के पद निर्धारित किए गए हैं। इस तरह से अलग-अलग विभाग और अनेक तरह के पद मिलाकर भारतीय रेलवे को सही रूप से संचालित कर पाते हैं और बेहतर ढंग से चला पाते हैं। इसके लिए बड़े-बड़े Engineer, टेक्नीशियन, सलाहकार, डिग्री होल्डर्स और मजदूर भी शामिल है। भारतीय रेलवे में बड़े से बड़े पद से लेकर छोटे से छोटे पद तक लाखों की संख्या में लोग कार्यरत है।
SCRA भारतीय रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, जमालपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रशिक्षण लेते हैं। उन्हें यूपीएससी की परीक्षा के जरिए SCRA विशेष कार्यक्रम के लिए चयनित किया जाता है यह रेलवे का एक विशेष क्लास होता है।
रेलवे में SCRA क्या होता है? —
SCRA full form Special Class Railway Apprentice (स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस) है। इस पद के लिए परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC एक केंद्रीय स्तर का निकाय है, जो भारत में सिविल सेवकों के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए एक प्रत्यायोजित प्राधिकरण है। परीक्षा मुख्य रूप से रेलवे सेवा भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। अगर आप अभी केंद्र सरकार के क्षेत्र से संबंधित काम करना चाहते हैं तो यह परीक्षा दे सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जाती है। इसमें लिखित परीक्षा से लेकर व्यक्तिगत परीक्षण एवं Interview भी शामिल है इन तीनों ही परीक्षा में व्यक्ति का पास होना जरूरी है।
पहला चरण लिखित परीक्षा है। लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार स्टेज -2 में शामिल हो सकेंगे, जो कि व्यक्तित्व परीक्षण है। भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार है। प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को प्रस्ताव पत्र दिए जाएंगे। UPSC द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है यह परीक्षा काफी कठिन भी होती है। इसीलिए इसे आसानी से पास नहीं कर सकते। भारतीय रेलवे मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संस्थान, जमालपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक कार्यक्रम के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है।
यूपीएससी द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन यूपीएससी द्वारा भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियरिंग सेवा में प्रथम श्रेणी के पदाधिकारियों के लिए किया जाता है। यूपीएससी द्वारा आयोजित इससे लिखित परीक्षा में 600 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं जबकि पर्सनैलिटी टेस्ट में 200 अंक निर्धारित किए गए हैं। इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 17 वर्ष से 21 वर्ष निर्धारित की गई है। इस परीक्षा के लिए आप यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी आवेदन कर सकते हैं।
UPSC SCRA Official Notification —
UPSC यानी भारतीय संघ लोक सेवा आयोग द्वारा SCRA परीक्षा के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना हर साल जारी की जाती है। इस ऑफिशियल अधिसूचना को आप UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना जारी होने के बाद उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए तैयारी करना शुरू कर सकता है। अधिसूचना में अंकित पात्रता भी देख लेनी चाहिए कि इस परीक्षा के लिए कौन-कौन से मानदंड निर्धारित किए गए हैं, कितनी आयु सीमा निर्धारित की गई है इस आधार पर उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर देते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यूपीएससी द्वारा आयोजित एससीआरए भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को लगभग ₹15000 के आसपास हर महीने वेतन के रूप में दिया जाता है। हर वर्ष जिस तारीख को परीक्षा आयोजित होती है उस तारीख को ऑफिशियल वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना के तहत प्रकाशित किया जाता है। अधिसूचना जारी होने के बाद पंजीकरण पोर्टल खुलता है जिसके बाद कोई भी उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकता है। UPSC स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाती है।
Peple Also Read:-
भारतीय रेलवे में इंजीनियर कैसे बने?
रेलवे लोको पायलट क्या होता है कैसे बनते हैं?
रेलवे टिकट कलेक्टर कैसे बने पूरी जानकारी?
UPSC SCRA परीक्षा की जानकारी—
- Job Posts: यूपीएससी SCRA का आयोजन इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में क्लास I ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए किया जाता है।
- Vacancies: यूपीएससी एससीआरए भर्ती के माध्यम से प्रस्तावित पदों के लिए रिक्तियों की कुल संख्या आपको आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेंगी है।
- Reservation: एससी/एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आरक्षण लागू होगा।
- Mode: ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं।
- Application Fee: सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100/- रुपये है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, महिला श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
- Availability: एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 15-20 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। ऑफिशियल वेबसाइट से Download कर सकते हैं।
- Download: UPSC SCRA Admit Card Download करने के लिए आवेदकों को अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन जमा करना होगा।
- Subjects: पाठ्यक्रम में सामान्य योग्यता परीक्षा, भौतिक विज्ञान का पेपर, गणित का पेपर शामिल है।
- Structure: यह लिखित परीक्षा ऑफलाइन आयोजित करवाई जाती है इसमें 600 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 6 घंटे का समय दिया जाता है।
- Post-exam: योग्य उम्मीदवारों को Interview यानी व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
- Date: यूपीएससी एससीआरए के परिणाम परीक्षा के दो महीने बाद घोषित किए जाते है।
- Official website: परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर घोषित किए जाते हैं।
Conclusion
SCRA परीक्षा का आयोजन भारतीय संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC द्वारा करवाया जाता है। रेलवे विभाग के तहत यह एक महत्वपूर्ण पद है इस पद के लिए हर वर्ष लाखों की संख्या में युवाओं द्वारा आवेदन किया जाता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इस पद के बारे में पता ही नहीं है, तो इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी के साथ इस विषय में अवगत करा चुके हैं। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है? तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में पता चल सकें।