जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी को बेस्ट माना जाता है. इसी प्रकार नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (NIT) भी पब्लिक रूप से स्वामित्व वाले संस्थानों का एक ग्रुप है. इन कॉलेज को विज्ञान और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में स्थापित किया गया है ताकि यह बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर सकें.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए NIT को Best माना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल भारत में हर राज्य या क्षेत्र में 31 NIT स्थापित है. भारत में IIT के बाद NIT को इंजीनियरिंग के लिए बेस्ट कॉलेज का दर्जा प्राप्त है. NIT उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करता है और यहां से पढ़ाई करने के बाद आपके लिए कई सारे करियर ऑप्शन खुल जाते हैं. आज हमारे इस आर्टिकल में हम आपको Top 10 NIT Colleges in India के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं. ऐसे में आप अंत तक हमारे साथ बने रहे.
Top 10 NIT Colleges In India Hindi Rank Wise Details 2024
1. NIT Trichy
Top 10 NIT Colleges में सबसे पहले NIT त्रिची आता है. यह संस्थान साल 1964 में स्थापित किया गया था. तिरुचिरापल्ली में स्थित यह नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मुख्य रूप से इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में उच्च शिक्षा और एडवांस्ड रिसर्च के लिए सरकार की तरफ से चलाया जा रहा संस्थान है. इसकी शुरुआत क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप में हुई थी और आज यह नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (NIT) प्रणाली में सबसे पुराने इंस्टिट्यूट में से शामिल है. NIRF 2022 रैंकिंग के अनुसार इसे क्रमशः ‘इंजीनियरिंग’ और ‘ओवरऑल’ केटेगरी के तहत 8वां और 21वां स्थान प्रदान किया गया है.
NIT में पीएचडी 2024 के लिए एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको आवेदन करना होगा. कुछ उम्मीदवार कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. दाखिले के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा या इंटरव्यू देना होगा.
2. NIT Surathkal
इस NIT की स्थापना 1960 में की गई थी. NIT सुरथकल में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और विज्ञान के क्षेत्र में बैचलर्स, मास्टर्स और डॉक्टरेट लेवल के कोर्स उपलब्ध है. संस्थान में 13 विभाग, 1 स्कूल और 12 सहायक केंद्र मौजूद है. NIT सुरथकल NIRF 2022 रैंकिंग के मुताबिक ‘इंजीनियरिंग’ और ‘ओवरऑल’ श्रेणियों के तहत 10वें और 27वें स्थान पर बना हुआ है. NIT सुरथकल में पीएचडी के लिए आवेदन किया जा सकता है.
3. NIT Allahabad
MNNIT इलाहाबाद एक डीम्ड University है जिसे NBA की तरफ से मान्यता प्राप्त है और यह AICTE और UGC द्वारा अनुमोदित है. NIRF 2022 के द्वारा BTech के लिए इसे 42 वें स्थान पर रखा गया है. MNNIT की स्थापना 1961 में की गई thi. मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद में छह विभाग मौजूद हैं जो इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट स्ट्रीम के छात्रों को 9 यूजी कोर्स और 23 पीजी कोर्स में पढ़ने का मौका देते है. यह यूनिवर्सिटी काफी क्षेत्र में फैली हुई है.
4. NIT Jaipur
NIT जयपुर को 1963 में राजस्थान सरकार और भारत सरकार के संयुक्त उद्यम के रूप में स्थापित किया गया था. यह कॉलेज पूर्ण रूप से शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा फंडेड है. MNIT जयपुर को बीटेक के लिए NIRF 2022 की तरफ से 46वां स्थान प्राप्त है. MNIT जयपुर को NBA की तरफ से मान्यता दी गई है और यह AICTE की तरफ से अनुमोदित है.
5. NIT Calicut
इस NIT की स्थापना 1961 में हुई थी. यह Top 10 NIT Colleges in India के साथ भारत में सबसे पुराने NIT में से एक है. NIT कालीकट बीटेक, बीएआरच, एमटेक, एमबीए, एमपीलान, एमएस और पीएचडी आदि कोर्स में पढ़ने का मौका देता है. NIT में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है. NIT कालीकट को NIRF 2022 ने ‘इंजीनियरिंग’ के लिए 31वां स्थान दिया है और ‘आर्किटेक्चर’ श्रेणी में में यह दूसरे स्थान पर है.
6. NIT Rourkela
NIT राउरकेला मुख्य रूप से नेशनल स्तर के इंस्टिट्यूट में से एक है और यह भारत सरकार की और से फंडेड है. यह उड़ीसा में स्थित है. यह डीम्ड यूनिवर्सिटी है और एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) का मेंबर है. इसे NAAC की तरफ से ‘ए’ ग्रेड से मान्यता प्राप्त है. इस इंस्टिट्यूट को 2022 में इंजीनियरिंग श्रेणी के तहत NIRF ने 15 वां स्थान दिया है. NIT राउरकेला छात्रों को बीटेक, बीएआरच, मास्टर्स जैसे एमटेक, एमबीए, एमएससी और पीएचडी आदि कोर्स में एडमिशन देता है. जिसमें दाखिला लेकर छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. जो उम्मीदवार JEE परीक्षा में अच्छी रैंक लाते हैं उन्हें यहां एडमिशन मिलता है.
7. NIT Kurukshetra
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कुरुक्षेत्र को 1963 में स्थापित किया गया था और यह भारत सरकार की तरफ से स्थापित किये गये 31 एनआईटी में से एक है. इंजीनियरिंग श्रेणी के तहत NIRF 2022 ने इसे इसे 50 वां स्थान दिया है. यह NIT विभिन्न विशेषज्ञताओं में बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, पीएचडी और सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध करवाता है.
8. NIT Durgapur
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दुर्गापुर की को वर्ष 1960 में संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित किया गया था. और यह NBA द्वारा मान्यता प्राप्त है. नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, दुर्गापुर ने सभी NIT में 5वां और NIRF रैंकिंग 2022 में 34वां स्थान प्राप्त किया है.
9. NIT Warangal
भारत के पूर्व प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1959 में वारंगल में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी को स्थापित किया था. NIT वारंगल को NIRF 2022 रैंकिंग ने ‘इंजीनियरिंग’ और ‘ओवरऑल’ श्रेणियों के तहत 21वां और 45वां स्थान प्रदान किया है. यह भी छात्रों को विभिन्न कोर्सेज में पढ़ाई उपलब्ध करवाता है.
10. NIT Manlore
कर्नाटक में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मंगलोर टॉप 10 कॉलेज में चौथे नंबर पर है. यहां पर बेहतरीन पढ़ाई करवाई जाती है. यहां से पास आउट हुए छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं. यदि आप बीटेक, एमटेक, एमसीए सहित अन्य कोर्स करना चाहते हैं तो यह कॉलेज आपके लिए शानदार विकल्प साबित होगा.
People Also Read:-
अगर यहां से करेंगे MBA की डिग्री तो टॉप कंपनियों में मिलेगा प्लेसमेंट
12वीं के बाद सीधा करें मास्टर डिग्री यहां देखिए पूरी जानकारी
निष्कर्ष:-
आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने भारत में मौजूद Top 10 NIT Colleges in India के बारे में जाना. आशा करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए लाभदायक होगा. यहां छात्रों में पढ़ाई के साथ-साथ लीडरशिप क्वालिटी को भी तैयार किया जाता है. यहां से पढ़ने वाले छात्र अलग-अलग क्षेत्र में अपना परचम लहराते हैं