WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दुनिया की टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट चाहिए, तो यहां से करें MBA की डिग्री

जो भी विद्यार्थी मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है उनमें से अधिकतर भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) से ही पढ़ना पसंद करते है। IIM में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स के बीच होड़ रहती है और आपको बता दें कि इसके लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) देना अनिवार्य होता है। कैट का एग्जाम आईआईटी से भी मुश्किल माना जाता है।

IIM में नहीं तो इन संस्थानो से कर सकते है MBA

Top MBA colleges Of India 2023

ऐसे में आईआईएम में सभी को दाखिला नहीं मिलता हैं। यदि IIM में एडमिशन नहीं मिल पाता है तो हताश होने की जरूरत नहीं है क़्यूँकि देश में और भी कई शानदार संस्थान हैं, जहां से एमबीए करके आप बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियों से बेहतरीन पैकेज के साथ जॉब ले सकते है।

मैनेजमेंट साइंसेज डिपार्टमेंट

पुणे के PUMBA से एमबीए करके आप Starting में ही अच्छा Placement हासिल कर सकते हैं। यहां CAT, मैट, CET, महा सीईटी, एटीएम और XAT के Base पर दाखिला मिलता है। इस कॉलेज से होने वाले प्लेसमेंट के माध्यम से स्टूडेंट्स को 8.10 लाख रुपये सालाना औसत Salary दी जाती है। इसके बाद इसकी बढ़ोतरी आपके काम और अनुभव के आधार पर निर्भर करती है।

दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी

दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU) से एमबीए करके आप मैनेजमेंट में अच्छा करियर बना सकते हैं। यहां पर स्टूडेंट्स को कैट स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलता है। इस यूनिवर्सिटी के जरिये सालाना एवरेज सैलरी पैकेज 9.02 लाख रुपये है। यहां से जो एमबीए करता है उसे गूगल, उबर, अमेजॉन, फेसबुक, ब्लूमबर्ग जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने का अवसर मिलता है।

People Also Read:-

MBA करें या MCA किसमें ज्यादा सैलरी मिलती है?

Top Institute से MBA करना चाहते हैं तो IIM बेंगलुरु के पिछले रिकॉर्ड देखें

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज

मुंबई में उपस्थित इस संस्थान में स्टूडेंट्स को टीआईएसएसएनईटी स्कोर के आधार पर ही एडमिशन दिया जाता है। टीआईएसएसएनईटी के लिए एंट्रेस एग्जाम देना होता है जो संस्थान आयोजित करता है। यहां स्टूडेंट्स को शुरू में 27.22 लाख रुपये तक ऑफर मिला है। जैसे जैसी अनुभव बढ़ता है आपकी सैलरी बढ़ती जाती है।