Telegram Group Join Now

इन क्षेत्रों से करें पढ़ाई, पाये हाई सैलरी पैकेज

Top Engineering Branches For High Salary:- आज का दौर आधुनिक दौर है. हर जगह टेक्नोलॉजी खूब विकास कर रही है. ऐसे में मार्केट में भी इंजीनियर्स की काफ़ी डिमांड है. हर क्षेत्र में अलग अलग इंजीनियर की जरूरत होती है. ऐसे में कुछ फिल्ड है जिनमें पढ़ाई करके आप बेहतरीन जॉब पा सकते है. कुछ देशों में इन स्टूडेंट्स को बेहतरीन सैलरी पैकेज मिलता है.

आज हम आपको इंजीनियरिंग के उन क्षेत्रों के बारे में बता रहे हैं, जिसमें पढ़ाई कर के आप अच्छी जॉब ले सकते है. साथ ही उन देशों के बारे में भी जानकारी देंगे जहां उस सब्जेक्ट में पढ़ने वालों के लिए ज्यादा स्कोप होता हैं.

अवश्य देखें:- करियर को लेकर रहते हैं परेशान, तो चुनिए यह बेहतरीन कोर्स

Top Engineering Branches जो देती है High Packages

Top Engineering Branches For High Salary

सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)

इसमें सड़क, भवन, एयरपोर्ट, सुरंग, जलापूर्ति आदि निर्मित किये जाते है और उनके रखरखाव पर काम किया जाता है. ये काम पब्लिक और प्राइवेट दोनों सेक्टर में होता है. ऑस्ट्रेलिया, यूएस, यूएई, कनाडा में इनके लिए बहुत ज्यादा डिमांड है. इसमें भी आपको 60 लाख तक पैकेज मिल जाता है.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)

इस क्षेत्र में करने वालों को उद्योग मशीनरी और उनके पार्ट्स के डिजाइन व डेवलप करना सिखाया जाता है. मशीन बनाकर उनका प्रैक्टिकल भी करना बताया जाता है. मैन्युफैक्चरिंग भी इसी काम से जुडा है. यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा में इस फील्ड से पढ़ाने वालों के लिए बेहतरीन Opportunity हैं. इस फील्ड में भी ऐवरेज पैकेज 60 लाख तक मिलता है. इस नौकरी में मशीनरी मैन्युफैक्चरिंग, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट मैन्युफैक्चरिंग, एयरोस्पेस प्रॉडक्ट एवं पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग, इंजिनियरिंग सर्विसेज काम इत्यादि सिखाया जाता है.

बायोमेडिकल इंजीनियरिंग (Biomedical Engineering)

मेडिकल डिवाइसेज तैयार करने में इंजीनियरिंग स्किल्स के Use को बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कहा जाता हैं. इस विषय को पढ़ने वाले इन डिवाइज पर रिसर्च और डिजाइन करते हैं. इसके लिए न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, यूके, कनाडा में काम करने में अच्छे मौके है. नौकरी पाने वालों को नेविगेशनल, मीजरिंग, इलेक्ट्रोकेमिकल और कंट्रोल इंस्ट्रूमेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग, फिजिकल इंजीनियरिंग, मेडिकल डिवाइज मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई से जुड़ा काम करना शामिल है. इसमें ऐवरेज 60 लाख तक का पैकेज ऑफर किया जाता है.

यह भी देखें:-

यह Trades से करते हैं बीटेक तो मिलेगा शानदार प्लेसमेंट

Gate के बिना आईआईटी में पढ़ाई करने का मौका, ऐसे करें एडमिशन