ITI Fitter Course के बारे में पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे, जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि ITI Fitter कोर्स क्या होता है तथा आईटीआई फिटर कोर्स करने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है अगर आप भी ITI Fitter Course करने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ें तथा वर्तमान समय में ITI Fitter कोर्स करने वाले व्यक्ति भी इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले, उनके लिए भी ये जानकारी काफी उपयोगी साबित होने वाली है क्योंकि इसमें हम आपको ITI Fitter Course की पूरी जानकारी बताएंगे, जिसके बाद आप को पता चल जाएगा कि इस कोर्स को करने के बाद आपके सामने क्या Scope होते हैं, कहां-कहां पर नौकरी मिल सकती है।
वर्तमान समय में सैकड़ो और हजारों की संख्या में विभिन्न प्रकार के कोर्स करवाए जाते हैं, अलग-अलग क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग कोर्स निर्धारित किए गए हैं। बता देते हैं कि वर्तमान समय में अनेक सारी ऐसी कंपनियां हैं जिसमें मशीन फिट करना, पाइप फिट करना, मशीनों का मेंटेनेंस करना, मशीनों का रखरखाव करना, मशीनों को सही ढंग से चलाना, मशीनों कि साफ़ सफाई करना तथा मशीनों को ठीक करना आईटीआईडीई प्रकार के काम करने हेतु भी अनेक सारे योग्य उम्मीदवारों की आवश्यकता होती है, ऐसी स्थिति में ITI Fitter कोर्सनिर्धारित किया गया है। अगर आप इस कोर्स को पूर्ण कर लेते हैं तो इसके बाद आप मशीन से जुड़ा का हर काम कर सकते हैं और बड़ी बड़ी कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं।
ITI Fitter कोर्स क्या होता है? —
ITI Fitter कोर्स 2 वर्ष का एक Training Course होता है जिसमें छात्रों को विभिन्न प्रकार की फिटर से जुड़ा कम सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद बड़ी-बड़ी कंपनियों में आसानी से नौकरियां मिल जाती है। इस कोर्स के तहत मशीन फिट करना सिखाया जाता है, पाइप फिटिंग सिखाई जाती है, मशीनों का मेंटेनेंस करना सिखाया जाता है, मशीनों को चलाना सिखाया जाता है। इस कोर्स को करने के लिए किसी विशेष एजुकेशन की आवश्यकता नहीं है। Normal स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी आप इस कोर्स को करके बड़ी-बड़ी पेट्रोलियम मशीनरी तेल इत्यादि कंपनियों में काम का सकते हैं वहां पर अच्छी सैलरी भी मिलती है।
ITI Fitter Course Details in Hindi 2024—
कोर्स का नाम | ITI Fitter |
अवधि | दो वर्ष |
सेमेस्टर | चार सेमेस्टर |
योग्यता | मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं पास न्यूनतम 50% अंको के साथ |
प्रवेश प्रक्रिया | मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम |
प्रवेश परीक्षा | AIECET |
कोर्स की न्यूनतम फीस | रु. 2000/- से रु. 20,000/- तक |
जॉब पद | Fitter, Pipe Fitter Machine Fitter Mechanical Fitter, Machine Operator, Trainer, Technician |
सैलरी | रु. 10,000/- से 20,000/- |
ITI Fitter Course Eligibility क्या है? —
आईटीआई फिटर कोर्स करने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है, जिसके आधार पर कोई भी व्यक्ति इस कोर्स को कर सकता है। बता दें कि वर्तमान समय में प्रत्येक कोर्स के लिए कुछ ना कुछ योग्यताएं होती हैं जिसके आधार पर ही उसे कोर्स को करवाया जाता है ताकि ये निश्चित हो जाता है कि योग्य उम्मीदवार ही कोर्स कर रहा है। तो इस कोर्स के लिए निर्धारित की गई योग्यता इस प्रकार है —
- उम्मीदवार का 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
- किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय या शिक्षण संस्थान से 10वीं कक्षा पास कर सकते हैं।
- आठवीं कक्षा पास करने के बाद भी अभ्यर्थी ये कोर्स कर सकते हैं।
- मैरिट के आधार पर Admission के लिए 10वीं अथवा बारहवीं कक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 16 वर्ष निर्धारित की गई है।
- ITI Fitter Course के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
- मैरिड आधार पर डायरेक्ट एडमिशन नहीं होने पर आपको Entrance Exam पास करना होगा।
- यह कोर्स 2 वर्ष का है इसे पूरा करने के लिए आपको चार बार Exam देने होंगे।
- इस कोर्स के अंतर्गत 1 वर्ष में दो बार Semester Exam होते हैं।
- सभी समेस्टर परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को छह महीने का समय मिलता है।
- इस कोर्स के अंतर्गत लिखित Exam के साथ-साथ Practical Exam भी लिया जाता है।
- इस कोर्स के तहत लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने वाले छात्रों को Fitter Course सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है।
- ITI Fitter Course के लिए Entrance Exam हर वर्ष आयोजित करवाया जाता है जिसके लिए ऑनलाइन Apply भी कर सकते हैं।
- 10वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन के लिए योग्य हो जाते हैं।
AIECET Exam क्या है —
AIECET का फुल फॉर्म All India Engineering Common Entrance Test (ऑल इंडिया इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट है। यह एक केंद्रीय स्तरीय परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों का एडमिशन Delhi के प्रतिष्ठित संस्थानों में होता है। इस तरह के बड़े-बड़े संस्थानों से कोर्स करने का सपना लाखों विद्यार्थियों का होता है इस परीक्षा के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं तथा ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.aiecet.com पर जा सकते हैं।
ITI Fitter Course के लिए Admission —
इस कोर्स का अध्ययन करने के लिए आप तीन प्रकार से एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। पहला तरीका तो ये है कि आप किसी संस्थान में डायरेक्ट एडमिशन का सकते हैं। दूसरे तरीके के तहत आपको प्रतिष्ठित संस्थानों में मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है तथा तीसरे प्रकार के अंतरागत आपको इंटेंस एग्जाम पास करके एडमिशन दिया जाता है —
Direct admission —
ITI Fitter कोर्स करने के लिए डायरेक्ट एडमिशन काफी आसान तरीका है। लेकिन देश भर के बड़े-बड़े और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान डायरेक्ट एडमिशन बहुत ही कम देते हैं। यहां पर आपको मेरिट के आधार पर या फिर इंटेंस एग्जाम पास करने के आधार पर ही एडमिशन दिया जाता है डायरेक्ट एडमिशन के तहत इंस्टिट्यूट में आपको किसी भी प्रकार के अंक लाने की आवश्यकता नहीं है और ना ही कोई परीक्षा देनी होती है। यहां पर आपको केवल एडमिशन फॉर्म भरकर जमा करवाना होता है और उसके साथ ही एडमिशन फीस भी जमा करवानी होती है, ऐसा करते ही आपका डायरेक्ट एडमिशन हो जाता है।
Merit List —
मेरिट लिस्ट से एडमिशन प्राप्त करना काफी अच्छा माना जाता है क्योंकि मेरिट लिस्ट से देश भर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान और बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान ऐडमिशन देते हैं। अगर आपके 10वीं अथवा बाहरी कक्ष में अच्छे अंक आए हैं, तो आपको उन अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट की सूची में डालकर एडमिशन दिया जाता है। इस तरह से आप एडमिशन आपका बड़े-बड़े संस्थानों से आईटीआई फिटर कोर्स कर सकते हैं। परंतु मेरिट लिस्ट से एडमिशन पाने के लिए आपको 10वीं कक्षा में कम से कम 50% प्राप्त करने होंगे, उसके बाद इंस्टिट्यूट की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके आवेदन कर सकते हैं।
Entrance Exam —
देश के बड़े-बड़े और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ही इंटेंस एग्जाम के द्वारा आवेदन स्वीकार करते हैं, तो यहां पर आपको उच्च श्रेणी के शिक्षण संस्थान मिलेंगे, इसके लिए आपको इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए AIECET की वेबसाइट पर जाएं। अब अपना रजिस्ट्रेशन करके ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद आपको एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। परीक्षा की तारीख और केंद्र बता दिया जाएगा। परीक्षा की तैयारी के लिए समय भी दिया जाता है। परीक्षा के बाद छात्रों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। सभी प्रक्रिया पूरी करने वालो का एडमिशन हो जाता है।
ITI Fitter Course Syllabus in Hindi 2024—
यह Mechanical Field से जुड़ा हुआ कोर्स है। इसलिए आईटीआई फिटर कोर्स में दो साल तक विभिन्न टेक्निकल सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाते हैं। इस कोर्स कहते हैं विभिन्न प्रकार के मशीनों की जानकारी दी जाती है। Machine Fitting, Pipe Fitting एवं मशीनों का मेंटेनेंस इत्यादि इन सभी की Training दी जाती है। थ्योरिकल जानकारी के साथ-साथ Practical जानकारी भी दी जाती है जिससे विद्यार्थी Course करते ही बड़ी-बड़ी कंपनियों में Job प्राप्त कर लेते हैं तो लिए इस कोर्स का सिलेबस जानते हैं कि इस कोर्स में कौन-कौन से विषय और Topic को शामिल किया गया है–
- चिपिंग
- चिप स्लॉट
- सर्फेस प्लेस एंड ऑक्सिलेरी मार्किंग इक्विपमेंट्स
- लाइनर मेजरमेंट
- सिलेक्शन ऑफ़ मैटीरियल
- कैलिपर
- फोर्ज पंचेज एंड स्क्रू ड्राइवर्स मेटालर्जिकल बिहेवियर
- आइडेंटिफिकेशन ऑफ टूल्स
- डिवाइडर
- आइडेंटिफिकेशन ऑफ इक्विपमेंट्स
- कार्य स्थल पर सुरक्षा
- सुरक्षा उपकरणों की पहचान
- अग्नि शामक यंत्र का प्रयोग
- सुरक्षा प्रदर्शन
- लेक्चर ऑन सेफ्टी एंड ऑल टाइप ऑफ सेफ्टी
- इक्विपमेंट्स
- मार्किंग एंड ड्रिलिंग थ्रू होल्स यूज ऑफ डिफरेंट टाइप ऑफ कलर फॉर मार्किंग
Top Institutes for ITI Fitter Course —
- श्री छत्रपति शिवाजी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर
- केआईआईटी इंडस्टियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- फैकल्टी ऑफ़ पॉलिटेक्निक
- ड्रीम्स प्राइवेट आईटीआई
- बाबा साहेब अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट
- इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- शिवनेरी प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- शारदाश्रम विद्यामंदिर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर
- जीसीआरजी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट
- श्री शिक्षण प्रसारक मंडल प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- Aissms प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट
- बीआईटीएस प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर
- एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी
- बगुला मुखी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी
- आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
ITI Fitter Course के बाद Jobs —
ITI Fitting Course पूरा करने के बाद आपके पास विभिन्न प्रकार की नौकरी के अवसर मौजूद होते हैं। Course पूरा करने के बाद निम्नलिखित पदों पर काम कर सकता है —
- Fitter
- Pipe Fitter
- Machine Fitter
- Mechanical Fitter
- Machine Operator
- Trainer
- Technician
ITI Fitter की Salary —
ITI Fitter कोर्स करने के बाद उम्मीदवार नौकरी की तलाश में रहता है और अच्छी सैलरी की कामना करता है, लेकिन अगर आप अच्छी सैलरी की बजाय अच्छी कंपनी ज्वाइन करेंगे, तो आगे चलकर आपको अनुभव के साथ सैलरी में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और यहां पर आपका अच्छा फ्यूचर भी होगा। तो हमेशा आपको शुरुआती समय में ज्यादा सैलरी की बजाय अच्छी कंपनी में नौकरी करनी चाहिए। शुरुआती समय में ITI Fitter कोर्स करने के बाद एक व्यक्ति को हर महीने सैलरी के रूप में आसानी से 10 से ₹20000 मिल जाते हैं। वहीं अगर अनुभवी व्यक्ति की बात करें तो उसे हर महीने 30-40000 आसानी से इसकाम के मिल जाते हैं।
ITI Fitter Top Recruiters —
- पाथवे फाउंडेशन
- हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड
- एएमजी वर्ल्ड टेक
- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड
- भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड
- इंडियन रेलवे
- डिकेन फाइन केमिकल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
- गेल लिमिटेड
- हेलस्टोन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड
- एल एण्ड टी लिमिटेड
People Also Read:-
2024 में Online और Offline तरीकों से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
बीए के बाद Top 10 Courses की जानकारी.
आर्ट्स में पढ़ाई करने के बाद कौन-कौन सी Job मिलती है?
Conclusion
ITI Fitter कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपको बता चुके हैं। अगर आपका भी पढ़ाई में मन नहीं लगता है या आप आगे की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं फिर भी अच्छी बड़ी कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं, तो यह कोर्स खास आपके लिए ही है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि इस कोर्स को करने के बाद आपको मशीनरी का काम करना होगा, तो इस तरह का काम करने वाले लोगों को ये कोर्स करके बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी मिल जाती है। ITI Fitter कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार पूर्वक बता चुके हैं। तो हमें उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए जरूर ही उपयोगी साबित हुई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं।