Telegram Group Join Now

MMLT Course Details in Hindi 2025- एमएमएलटी कोर्स क्या है. कैसे करें?

Mmlt यह एक मेडिकल से जुड़ा हुआ कोर्स है। अक्सर आप डॉक्टर के पास जाते हैं तब डॉक्टर आपको खून की जांच करने के लिए बोलते हैं। खून की जांच करने के बाद ही बीमारी का पता चलता है। यह सब काम लैब टेक्नीशियन का होता है।

आज के आर्टिकल में हम आपको mmlt कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं। mmlt कोर्स कब कर सकते हैं। mmlt कोर्स के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए। mmlt कोर्स की कितनी समय अवधि होती है। mmlt कोर्स को करने के बाद आप कहां पर जॉब कर सकते हैं। इन सभी के बारे में संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं।

Contents hide

MMLT कोर्स क्या होता है

MMLT Course Details in Hindi

यह एक मेडिकल क्षेत्र से जुड़ा हुआ कोर्स होता है, जो 2 वर्ष का होता है। इसमें छात्र को अलग-अलग प्रकार की बीमारी निदान उपचार और कार्य करने के लिए चिकित्सा प्रयोगशाला प्रशिक्षण का इस्तेमाल करने के बारे में बताया जाता है और उसके अभ्यास के बारे में पढ़ाया भी जाता है। यह एक दो साल की मास्टर डिग्री होती है।

mmlt कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एमएमएलटी या संबंधित क्षेत्र में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है। सभी प्रकार के संस्थान के लिए एडमिशन और चयन की प्रक्रिया भी अलग-अलग होती है, जिनमें अधिकतम कॉलेज और विश्वविद्यालय अंतिम परीक्षा में प्राप्त अंको के अनुसार ही इस कोर्स के लिए मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं।

MMLT कोर्स करने के लिए पात्रता मानदंड

जो विद्यार्थी इस कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है वह किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री लेकर पास होना अनिवार्य है।

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम अंक 40 से 50% होने चाहिए।

इसी के साथ-साथ अंतिम प्रवेश द्वार के लिए एक माननीय प्रवेश परीक्षा अंक की भी जरूरत होती है जिसके बाद काउंसलिंग भी की जाती है। इसी के साथ-साथ साक्षात्कार मतलब इंटरव्यू भी जारी किया जाता है।

mmlt कोर्स में एडमिशन लेने की प्रक्रिया

जो विद्यार्थी mmlt कोर्स में एडमिशन लेने की इच्छा रखता है और इसकी न्यूनतम योग्यता को पूरा करता है। वह मेरिट या प्रवेश परीक्षा के आधार पर भारत के विभिन्न कॉलेज और विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकता है। लेकिन इसके लिए एक एडमिशन प्रक्रिया जारी की जाती है जो किस प्रकार है।

सबसे पहले मेरिट के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया

मेरिट के आधार पर एडमिशन उम्मीदवार का चयन इंटरमीडिएट एवं ग्रेजुएशन के अंकों पर आधारित होता है। इसके बाद ही उन्हें एडमिशन दिया जाता है। इसके लिए उम्मीदवार को सबसे पहले उस कॉलेज या विश्वविद्यालय में आवेदन करने के लिए जाना पड़ता है जिस कॉलेज में वह एडमिशन लेना चाहता है।

इसके बाद आवेदन करने के कुछ दिन पश्चात संस्थान द्वारा मेरिट लिस्ट की सूची जारी की जाती है। अगर उस उम्मीदवार का विश्वविद्यालय के कट ऑफ स्कोर से अधिक या उसके बराबर अंक प्राप्त होते हैं तो उसको कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है अन्यथा उसका फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है।

दूसरा प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया

अगर आप mmlt कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए दूसरा तरीका होता है प्रवेश परीक्षा को पास करके। इसके माध्यम से उम्मीदवार भारत के शीर्ष विश्वविद्यालय में एडमिशन ले सकता है।

इस प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार का चयन प्रवेश परीक्षा में उनके अंकों के आधार पर किया जाता है। इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार को एंट्रेंस एग्जाम देना होता है या उसके लिए आवेदन करना होता है। आवेदन करने के पश्चात कुछ दिन बाद परीक्षा का आयोजन किया जाता है जो व्यक्ति उसमें उत्तीर्ण कर लेता है या फिर कट ऑफ के अनुसार अंक प्राप्त करता है तो उस व्यक्ति को एडमिशन मिल जाता है।

mmlt कोर्स के प्रकार

कई लोग ऐसे होते हैं जिनके पास पूरी तरह से कोर्स करने का समय नहीं होता है इसीलिए उन सभी को ध्यान में रखते हुए भारत में कई विश्वविद्यालय में इस कोर्स को अलग-अलग प्रकार से पेश किया गया है। जैसे की फुल टाइम, पार्ट टाइम या ऑनलाइन इन तीनों में से आप किसी भी प्रकार से इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं।

Full time mmlt course

सबसे पहले हम बात करते हैं फुल टाइम mmlt कोर्स के बारे में यह एक पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर लेबोरेटरी के क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय कोर्स होता है। इसको दो साल में पूरा किया जा सकता है। भारत में अधिकतम कॉलेज में फुल टाइम एमएमएलटी कोर्स की औसत फीस लगभग 60000 से लेकर 1 लाख रुपए तक होती है।

इस कोर्स में छात्रों को लेबोरेटरी के बारे में बहुत कुछ सिखाया जाता है। थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल भी करवाया जाता है। इसी के साथ-साथ छात्रों को प्रयोगशाला तकनीशियन वैज्ञानिक ज्ञान और रोगजनक रोगाणु को समझने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया जाता है। इसके साथ यह भी बताया जाता है कि किस बीमारी में कौन सा इलाज सही होता है।

इस कोर्स को पूरा करने वाले उम्मीदवार सरकारी और प्राइवेट दोनों ही क्षेत्र में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं और अच्छा खासा वेतन ले सकते हैं। यह छात्र लगभग 2 से 5 एलपीए तक कमा सकते हैं।

Part time mmlt course

जिस उम्मीदवार के पास अधिक टाइम नहीं होता है वह इस कोर्स का चुनाव करते हैं। अगर आप चाहे तो पार्ट टाइम में भी इस कोर्स को कर सकते हैं। इसकी अवधि फुल टाइम कोर्स के बराबर ही होती है परंतु यह छात्र की रुचि के आधार पर बदल भी सकता है। भारत में ऐसे बहुत सारे उम्मीदवार होते हैं जो किसी वजह से कॉलेज अटेंड नहीं कर पाते हैं इसीलिए वह पार्ट टाइम में mmlt कोर्स करने का विकल्प का चुनाव करते हैं।

Online mmlt कोर्स

विश्वविद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन mmlt कोर्स भी किया जा सकता है। ऑनलाइन mmlt कोर्स वर्चुअल लर्निंग के माध्यम से पेश किए जाने वाला एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम होता है। यह उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो ऑफिस में घर पर या कहीं और से class ऑनलाइन के माध्यम से लेना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके लिए बहुत सारे कॉलेज हैं जो ऑनलाइन mmlt कोर्स करने की अनुमति देते हैं।

ऑनलाइन mmlt कोर्स की अगर समय अवधि की बात की जाए तो यह कोर्स की तुलना में थोड़ी सी कम हो सकती है। इसी तरह ऑनलाइन mmlt कोर्स की फीस सामान्य mmlt कोर्स से थोड़ी सी कम भी होती है। भारत के चिकित्सा क्षेत्र के विकास की वजह से मेडिकल टेक्नोलॉजी में मांग बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। ऑनलाइन mmlt डिग्री धारक के लिए सरकारी प्राइवेट स्वास्थ्य सुविधा नर्सिंग सुविधा केंद्र ब्लड बैंक पैथोलॉजी रिसर्च लैब आदि में बहुत सारी नौकरी है जिन्हें हम कर सकते हैं।

mmlt प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं

mmlt प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने के लिए बहुत सारी बातें ऐसी जरूरी होती है जिनका ध्यान में रखना अनिवार्य होता है जैसे की।

1. पाठ्यक्रम – विद्यार्थी को mmlt कोर्स के सिलेबस के माध्यम से जाना चाहिए और पाठ्यक्रम के सभी महत्वपूर्ण विषयों को चिन्हित करना चाहिए। सभी प्रकार के विषयों की संपूर्ण जानकारी रखनी चाहिए।

2. महत्वपूर्ण टॉपिक को बार-बार पढ़ना – सिलेबस के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक को एक बार नहीं बल्कि बार-बार पढ़ने की जरूरत होती है। अगर आप उसे कई बार दोहरा लेते हैं तो वह आपको अच्छी तरह से याद हो जाता है।

3. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का अभ्यास करना – अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि किस तरीके से तैयारी की जाए तो इसके लिए आप पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल कर सकते हैं। इससे आपको पूरी तरह से अभ्यास हो जाता है और आपकी लिखने की गति भी बढ़ जाती है।

4. Mock test – उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन जाकर मॉक टेस्ट भी हल कर सकते हैं और उत्तर दे सकते हैं। यह कार्य कुशलता और गति को भी बढ़ा सकता है। इसी के साथ आपका आत्मविश्वास को बढ़ाने में भी मदद करता है।

mmlt कोर्स का सिलेबस

mmlt कोर्स 2 साल का होता है जिसमें 4 सेमेस्टर विभाजित किए गए हैं। इसमें अलग-अलग विषयों पर पढ़ाई करनी होती है। जैसे कि

सेमेस्टर फर्स्ट

Endocrinology मेटाबॉलिक और पोषण संबंधी जैव रसायन
उन्नत माइक्रोबायोलॉजी
विश्लेषणात्मक और भौतिक जैव रसायन
रक्त बैंकिंग और इम्यूनोपैथोलॉजी

सेकंड सेमेस्टर

लैब प्रबंधन और तकनीक
उन्नत हेमेटोलॉजी और इम्यूनो हेमेटोलॉजी
इम्यूनोलॉजी और आणविक जीव विज्ञान
Systematic bacteriology or Diagnostic microbiology

3rd semester

नैदानिक जैव रसायन
हिस्टोपैथोलॉजी और साइटोपैथोलॉजी
क्लीनिकल पैथोलॉजी और साइटोजेनेटिक्स
मेडिकल पेरासीटोलॉजी, माइक्रोलॉजिक और वायरोलॉजी

4th semester

Systematic bacteriology or Diagnostic microbiology
बॉयोस्टैटिसटिक्स और महामारी विज्ञान
निबंध

भारत में mmlt कोर्स करने के लिए कॉलेज

  1. इंडियाना इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, गोरखपुर
  2. गुरु काशी विश्वविद्यालय, भटिंडा
  3. श्री सत्य साई प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय, भोपाल
  4. ADM college of paramedical science, Nagpur
  5. वीर नरमाद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय, सूरत

FAQ

1. mmlt कोर्स करने के लिए किन दस्तावेज की जरूरत होती है?

इसके लिए स्नातक प्रमाण पत्र और डिग्री स्थानांतरण घोषणा, निवास, प्रमाण पत्र आधार कार्ड, एंटी रैंकिंग उपक्रम इत्यादि।

2. क्या mmlt कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी मिल जाती है?

जी हां, यह एक डिग्री कोर्स होता है इसको करने के बाद सरकारी नौकरी आराम से मिल सकती है।

3. mmlt कोर्स करने के लिए कहां पर नौकरी की जा सकती है?

mmlt कोर्स करने के बाद प्राइवेट सेक्टर गवर्नमेंट सेक्टर रक्त परीक्षण प्रयोगशाला इन सभी जगह पर नौकरी की जा सकती है।

4. Mmlt का मतलब क्या होता है?

mmlt का पूर्ण रूप मास्टर ऑफ़ मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन होता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको mmlt कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है। यह कोर्स किस प्रकार किया जा सकता है। इस कोर्स करने के लिए क्या-क्या करना होता है। उम्मीद करते हैं आपके लेख पढ़ने के बाद सभी प्रकार के सवाल के जवाब मिल गए होंगे और mmlt कोर्स के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त हो गई होगी।