Telegram Group Join Now

UP Police Medical Test Details In Hindi 2024 संपूर्ण जानकारी

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत निर्धारित की गई शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक दक्षता और शारीरिक मानक प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए, क्योंकि अगर इसमें किसी उम्मीदवार के आधे इंच का भी अंतर आता है तो उसे बाहर कर दिया जाएगा। जो भी मेडिकल योग्यता निर्धारित की गई है वह बिल्कुल ठीक होने पर ही उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पास किया जाएगा। ऐसी स्थिति में अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इसके प्रशिक्षण के बारे में भी जान लेना चाहिए। आपको पता होना चाहिए पुलिस मेडिकल में क्या क्या चेक होता है ताकि समय रहते आप मेडिकल टेस्ट के लिए योग्य हो सकें।

बता देते हैं कि अधिकतर युवाओं को इस विषय में कोई जानकारी ही नहीं होती है। वह केवल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन फार्म जमा करवा देते हैं और परीक्षा की तैयारी के लिए लग जाते हैं और प्रशिक्षण के नाम पर केवल दौड़ करते हैं। जबकि उन्हें पूरी जानकारी पता ही नहीं है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतर्गत शारीरिक योग्यता के अंतर्गत क्या-क्या जांच की जाती है, लड़कियों का मेडिकल टेस्ट कैसे होता है और कौन-कौन सी योग्यता निर्धारित की गई है। जिसकी बदौलत आगे चलकर उन्हें निराशा हाथ लगती है। अगर पहले से ही यह जानकारी पता हो तो केवल वे युवा ही परीक्षा में आवेदन करेंगे, जो शारीरिक परीक्षण के योग्य है या बन सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतर्गत मेडिकल टेस्ट को काफी बारीकी से रखा जाता है। इसका एक कारण यह भी है कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। यहां पर देश की सबसे अधिक आबादी निवास करती है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी अधिक आबादी हमारे देश के केवल एक राज्य उत्तर प्रदेश में रहती है। ऐसी स्थिति में वहां पर आपको हर एक जगह पर कंपटीशन देखने को मिलेगा। हर एक जगह पर भारी भीड़ देखने को मिलेगी। तो ऐसी स्थिति में आपका उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना काफी मुश्किल हो जाता है। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के तहत निर्धारित किए गए मेडिकल टेस्ट की डिटेल बताएंगे।

बेसिक मेडिकल टेस्ट (UP Police Medical Test Details In Hindi 2024) —

UP Police Medical Test Details In Hindi

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा अलग-अलग पदों के लिए आयोजित होती है। सभी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग मेडिकल टेस्ट निर्धारित किया गया है। लेकिन कुछ मेडिकल टेस्ट ऐसे होते हैं जो सभी पदों के लिए निर्धारित किए गए हैं। आप पुलिस के अंतर्गत किसी भी पद के लिए आवेदन करते हैं, तो इन बेसिक मेडिकल टेस्ट का होना जरूरी है। जिसमें पहला शारीरिक मानव परीक्षण होता है और दूसरा शारीरिक दक्षता परीक्षण होता है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने वाले पुरुष और महिला दोनों को ही इस टेस्ट को पास करना होता है। जो इस प्रकार है —

शारीरिक मानक परीक्षण (PST) —

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के अंतर्गत आवेदकों को चयनित करने के लिए निर्धारित किए गए शारीरिक मानदंड में वजन, सीना व कद इत्यादि को शामिल किया गया है। इन 3 मानदंडों में बोर्ड द्वारा मानक भी तय किए गए हैं। इन मानदंडों को प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही चयनित किया जाता है अन्य उम्मीदवारों को यहां से वापस गुजरना होता है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए न्यूनतम मानक इस तरह निर्धारित किए गए हैं —

शरीर की लंबाई (UP Police Height) —

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्ट के अंतर्गत शरीर की लंबाई को श्रेणी के अनुसार पर रखा गया है जिसमें सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग से मानदंड है, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए अलग मानदंड निर्धारित किए गए हैं। इसी प्रकार एसटी श्रेणी के महिला और पुरुष हेतु भी अलग-अलग मानदंड निर्धारित किए गए हैं –

  1. Gen/OBC/SC श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार के शरीर की लंबाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  2. Gen/OBC/SC श्रेणी की महिला उम्मीदवार के शरीर की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  3. श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार के शरीर की लंबाई 160 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।
  4. ST श्रेणी की महिला उम्मीदवार के शरीर की लंबाई 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

छाती की आवश्यकता —

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के तहत मेडिकल टेस्ट के अंतर्गत उम्मीदवारों की छाती का मानदंड वर्ग और जेंडर के आधार पर निर्धारित किया गया है जिसमें सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग और एससी वर्ग के महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग मानदंड है और इसी प्रकार एसटी वर्ग के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मानदंड निर्धारित किए गए हैं —

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्ट में Gen/OBC/SC वर्ग के पुरुष उम्मीदवार के लिए छाती का माप 79-84 सेंटीमीटर निर्धारित किया गया है जिसमें न्यूनतम 5 सेंटीमीटर विस्तार आवश्यक है।
  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्ट में Gen/OBC/SC वर्ग की महिला उम्मीदवार के लिए छाती का माप निर्धारित नहीं किया गया है। महिलाओं पर यह मानदंड लागू नहीं होता है।
  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में मेडिकल टेस्ट के अंतर्गत ST वर्ग के उम्मीदवारों हेतु छाती का माप 77-82 सेंटीमीटर तय किया गया है जिसमें न्यूनतम 5 सेंटीमीटर विस्तार आवश्यक है।
  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के मेडिकल टेस्ट में ST वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए छाती का माप निर्धारित नहीं किया गया है। महिलाओं के लिए यह मानदंड लागू नहीं होता है।

वज़न की आवश्यकता —

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की प्रक्रिया में मेडिकल टेस्ट के अंतर्गत शारीरिक मानदंडा में वजन का मानदंड भी शामिल किया गया है। लेकिन वजन का मानदंड वर्ग के आधार पर नहीं बल्कि जेंडर के आधार पर निर्धारित किया गया है, जिसमें श्रेणी की बजाए पुरुषों और महिलाओं के लिए तय किया गया है। जो इस प्रकार है –

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में मेडिकल टेस्ट के अंतर्गत Gen/OBC/SC/ST वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम अनिवार्य किया गया है।
  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में मेडिकल टेस्ट के तहत Gen/OBC/SC/ST वर्ग के पुरुषों के लिए किसी भी प्रकार का मानदंड लागू नहीं होता। पुरुषों के लिए वजन का मानदंड निर्धारित नहीं किया गया है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा: दौड़ (PET) —

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के अंतर्गत मेडिकल टेस्ट में दूसरे नंबर पर शारीरिक दक्षता आती है। यहां पर मुख्य रूप से दौड़ को शामिल किया गया है। दौड़ में विशेष रूप से गांव के उम्मीदवार पास हो जाते हैं फिर भी सभी उम्मीदवारों को दौड़ के बारे में पूरा ज्ञान ले लेना चाहिए कि किस तरह से दौड़ना है और कितने समय में दौड़ने के लिए कितने मानदंड निर्धारित किए गए हैं। बता देते हैं कि बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अलग-अलग मानदंड योग्यता प्रकृति के आधार पर निर्धारित किए गए हैं, जो निम्नलिखित है —

दौड़ (PET) की आवश्यकता —

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शारीरिक दक्षता के अंतर्गत पुरुष उम्मीदवारों को अधिकतम 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी। जबकि महिला के लिए 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होगी। दौड़ में भी जेंडर के आधार पर महिला और पुरुषों में मानदंडों का फर्क रखा गया है। अगर इन मानदंडों के आधार पर कोई भी उम्मीदवार पूरा नहीं कर पाता है तो वह इस चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना है और इसी आधार पर आपको नियमित रूप से दौड़ की प्रैक्टिस करनी चाहिए, ताकि आसानी से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में दौड़ पास कर सकें।

इसे भी देखें:- यूपी पुलिस कांस्टेबल कैसे बने विस्तार से जाने

UP पुलिस SI मेडिकल टेस्ट (UP Police SI Medical Test Details 2024) —

उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती भी हर वर्ष आयोजित करवाई जाती है। इस भर्ती परीक्षा में भी बढ़-चढ़कर लाखों युवाओं द्वारा हिस्सा लिया जाता है। इसीलिए यहां पर भी आपको बड़ा कंपटीशन देखने को मिल जाता है और सब इंस्पेक्टर का पद एक महत्वपूर्ण पद होता है। इसीलिए यहां पर भी निर्धारित किए गए मेडिकल टेस्ट की बारीकी से जांच की जाती है और यहां पर भी शारीरिक मानदंडों को वर्ग और जेंडर के आधार पर निर्धारित किया गया है जिसमें वजन, ऊंचाई एवं अन्य माप शामिल है —

शारीरिक मानक परीक्षण (PST) —

उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया के द्वारा मेडिकल टेस्ट के अंतर्गत उम्मीदवार के छाती का माप, ऊंचाई और वजन का विश्लेषण किया जाता है जिसके लिए निर्धारित किए गए शारीरिक मानदंडों का पूरा होना जरूरी है अन्यथा उम्मीदवार को निराशा देखनी पड़ेगी। इसमें महिला और पुरुष को जेंडर के आधार पर निर्धारित किए गए मानदंडों को पूरा करना होता है। जबकि श्रेणी के आधार पर भी अलग-अलग मानदंड निर्धारित किए गए हैं जो इस प्रकार है —

  • सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवार को 168 सेंटीमीटर ऊंचाई की योग्यता सिद्ध करनी होगी।
  • सामान्य और ओबीसी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए शरीर की लंबाई 152 मीटर निर्धारित की गई है।
  • सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए शरीर का वजन 52 किलोग्राम न्यूनतम निर्धारित किया गया है।
  • सामान्य और ओबीसी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए शरीर का वजन 40 किलोग्राम न्यूनतम निर्धारित किया गया है।
  • SC/ST वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए शरीर की लंबाई 160 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।
  • SC/ST वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए शरीर की लंबाई 147 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।
  • SC/ST श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 52 किलो शरीर का वजन निर्धारित किया गया है।
  • SC/ST वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए वजन मानदंड न्यूनतम 40 किलो तय किया गया है।

छाती की आवश्यकता —

उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया में महिला और पुरुष उम्मीदवार के छाती के मानदंड को निर्धारित किया गया है। उम्मीदवार के इस मानदंड को पूरा करने पर ही चयनित किया जाएगा बता देते हैं कि यहां पर केवल पुरुषों के लिए मानदंड निर्धारित किए गए हैं, जबकि महिलाओं पर छाती के माफ का मानदंड लागू नहीं होता है।

उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर पुलिस भर्ती प्रक्रिया में मेडिकल टेस्ट के अंतर्गत पुरुषों के लिए छाती का माप 73 सेंटीमीटर निर्धारित किया गया है जो विस्तार के बिना 84 सेंटीमीटर है।

उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में मेडिकल टेस्ट के अंतर्गत महिलाओं के लिए छाती का माप और निर्धारित नहीं किया गया है। यह मानदंड महिलाओं पर लागू नहीं होता है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा दौड़: (PET) —

उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती प्रक्रिया के दौरान मेडिकल टेस्ट के अंतर्गत दौड़ के लिए भी उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए मानदंडों को पूरा करना होता है। इस शारीरिक दक्षता के अंतर्गत महिला और पुरुष दोनों के लिए मानदंड निर्धारित किए गए हैं। इन मानदंडों पर खरा उतरना आवश्यक है —

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित की गई है।
  • महिला उम्मीदवारों के लिए 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित की गई है।

UP पुलिस फायरमैन मेडिकल टेस्ट (UP Police Fireman Medical Test 2024) —

उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग के अंतर्गत फायरमैन अथवा जेल वार्डन के पद पर भी बड़ी मात्रा में भर्ती आयोजित करवाई जाती है। यहां पर भी बड़ी मात्रा में युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है तो यहां पर भी निर्धारित किए गए मानदंडों को जान लेना चाहिए। बता देते हैं कि फायरमैन के लिए मेडिकल टेस्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के मानदंड निर्धारित किए गए हैं तो आइए जानते हैं —

अवश्य देखें:- BA के बाद करियर कैसे बनाएं?

शारीरिक मानक परीक्षण (PST) —

उत्तर प्रदेश पुलिस फायरमैन भर्ती प्रक्रिया में मेडिकल टेस्ट के अंतर्गत इन फिजिकल नॉर्म्स को प्राप्त करना होगा, अन्यथा उम्मीदवार को निराशा हाथ लगेगी। महिला और पुरुष दोनों ही उम्मीदवारों के लिए वजन, शरीर की लंबाई औरत छाती की चौड़ाई अलग-अलग मानदंडों के आधार पर निर्धारित की गई है —

शरीर की ऊंचाई —

  • Gen/OBC/SC श्रेणी के उम्मीदवार पुरुष उम्मीदवारों को शरीर की लंबाई 168 सेंटीमीटर पूर्ण करनी होगी।
  • Gen/OBC/SC श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए शरीर की लंबाई 152 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।
  • ST श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए शरीर की लंबाई 160 सेंटीमीटर तय की गई है।
  • ST वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 147 सेंटीमीटर शरीर की लंबाई निर्धारित की गई है।

छाती का माप —

  • Gen/OBC/SC श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए छाती का माप 79-84 सेंटीमीटर निर्धारित किया गया है जिसमें न्यूनतम 5 सेंटीमीटर विस्तार आवश्यक है।
  • Gen/OBC/SC श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए छाती का माप निर्धारित नहीं किया गया है महिलाओं के लिए यह मानदंड लागू नहीं होता है।
  • ST वर्ग के पुरुष उम्मीदवार के लिए निर्धारित किया गया छाती का माप 77-82 सेंटीमीटर है जिसमें न्यूनतम 5 सेंटीमीटर विस्तार आवश्यक है।
  • ST श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार का छाती का माप निर्धारित नहीं किया गया है महिलाओं के लिए इस तरह का मानदंड लागू नहीं होता है।

वजन की आवश्यकता —

  • Gen/OBC/SC/ST वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए वजन न्यूनतम 40 किलोग्राम अनिवार्य किया गया है।
  • Gen/OBC/SC/ST के पुरुष उम्मीदवारों के लिए इस तरह का कोई भी न्यूनतम वजन निर्धारित नहीं किया गया है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा: दौड़ (PET) —

उत्तर प्रदेश पुलिस फायरमैन भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत मेडिकल परीक्षण के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित शारीरिक दक्षता के अंतर्गत दौड़ के मानदंड निर्धारित किए गए हैं। इन मानदंड के आधार पर ही चयनित किया जाता है। तो निर्धारित किए गए दौड़ के मानदंड इस प्रकार है —

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर की दौड़ निर्धारित की गई है।
  • महिला उम्मीदवारों के लिए 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़‌ निर्धारित की गई है।

बेसिक मेडिकल टेस्ट- सभी पदों के लिए लागू —

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के अंतर्गत होने वाले मेडिकल टेस्ट में कुछ ऐसे टेस्ट होते हैं जो उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए सभी पदों के लिए एक समान है। उत्तर प्रदेश में होने वाली पुलिस की सभी भर्तियों के लिए यह मेडिकल टेस्ट लागू होते हैं यह सभी मेडिकल टेस्ट बेसिक लेवल के हैं। लेकिन इन मेडिकल टेस्ट के आधार पर भी चयनित किया जाता है। अगर कोई उम्मीदवार इन सभी मेडिकल टेस्ट में पास नहीं होता है तो उसे निराशा देखने को मिल सकती है। इस मेडिकल टेस्ट से उम्मीदवार के बीमारी का पता लग जाता है। उम्मीदवार की आंखें और शरीर के सभी अंग सही ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं इस बात की भी जानकारी पता चल जाती है और इसी के आधार पर चयन करके उसे आगे भेजा जाता है —

  • नेत्र परीक्षण में उम्मीदवार के आंखों की दृष्टि और आंखों के रंग और अंधापन का परीक्षण किया जाता है।
  • उम्मीदवार के बिना चश्मा के न्यूनतम दूर दृष्टि 6/6 और 6/9 होनी चाहिए। उम्मीदवार को आंखों में भेंगापन नहीं डालना चाहिए।
  • उम्मीदवार के कान के लि श्रवण परीक्षण किया जाता है जिससे पता लगता है कि उम्मीदवार सही ढंग से सुन पाता है या नहीं।
  • दाँत का परीक्षण परीक्षण करने से उम्मीदवार के बीमारी का भी पता लग जाता है।
  • सभी प्रकार का रक्त परीक्षण और मूत्र परीक्षण किया जाता है जिसमें अनेक प्रकार की बीमारियों का पता लग जाता है।
  • उम्मीदवार के हाथ और पैरों की जांच की जाती है जिसमें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पैरों के दोनों घुटने आपस में मिलने नहीं चाहिए इसका भी परीक्षण किया जाता है।
  • उम्मीदवार के शरीर का रक्तचाप सामान्य होना चाहिए
  • आवेदक उम्मीदवार के छाती का एक्सरा भी लिया जाता है।
  • आवेदक उम्मीदवार के शरीर का इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम किया जाता है।

People Also Read:-

हेड कांस्टेबल क्या होता है कैसे बनते हैं?

पुलिस कमिश्नर बनने के लिए क्या करें?

12वीं करने के बाद छात्र पैसे कैसे कमाए?

Conclusion

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत मेडिकल टेस्ट होता है जिसमें आवेदकों के शरीर की जांच की जाती है। शरीर का प्रशिक्षण किया जाता है और विभिन्न प्रकार के शारीरिक मानदंड निर्धारित किया जाता है जिसके आधार पर ही चयन प्रक्रिया होती है। यह मानदंड एक स्वस्थ व्यक्ति का चयन करते हैं इसीलिए अगर आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं, तो पहले आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए निर्धारित किए गए मेडिकल टेस्ट के बारे में जान लेना चाहिए और अपने शरीर का परीक्षण करने के बाद ही इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहिए। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि UP Police Medical Test क्या है? उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं।