Telegram Group Join Now

आर्मी में मेजर कैसे बने: योग्यता, परीक्षा प्रोसेस, सैलरी सहित विस्तृत जानकारी

अगर आप भी भारतीय सेना में मेजर बनना चाहते है तो आपको हमारा यह लेख जरूर देखना चाहिए. आज हम आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आए है कि आप किस प्रकार Army में Major बन सकते है. इसके लिए आपको क्या करना होता है, आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए, यह कौनसी रैंक है इत्यादि. ऐसे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे साथ बने रहें. मेजर भारतीय सेना में प्रतिष्ठित रैंकों में से एक होती है. मेजर की रैंक लेफ्टिनेंट से दो रैंक ऊपर और कैप्टन से एक रैंक ऊपर होती है. सभी प्रकार की रणनीतिक भूमिकाओं के लिए मेजर उत्तरदायी होता है और यह एक मिलिट्री यूनिट कों निर्देशित करता है.

आर्मी में मेजर बनने के लिए योग्यता

Army Me Mejar Kaise Bane

संघ लोक सेवा आयोग चयन के मानकों एवं प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए पूरी तरह से उत्तरदायी रहता है. अगर मेजर बनने के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार किसी स्टेट एजूकेशन बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 10+2 पैटर्न आधारित 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. अगर उम्मीदवारों की आयु की बात करें तो उनकी उम्र 16.5 से 19 साल के बीच होनी चाहिए. अगर उनके शारीरिक मानदंड की बात करें तो उम्मीदवार को अच्छी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति में और किसी भी प्रकार की बीमारी / विकलांगता से मुक्त होना चाहिए अन्यथा उसको मिलिट्री की ड्यूटी करने में समस्या हो सकती है.

Army Mejar शारीरिक योग्यता

उम्मीदवार की शारीरिक स्थिति बिल्कुल सही होनी चाहिए. उसमें किसी भी प्रकार का डिफेक्ट नहीं होना चाहिए. ना ही उम्मीदवार अंडरवेट होना चाहिए. उम्मीदवार ओवरवेट या मोटापे का शिकार भी नहीं होना चाहिए. उम्मीदवार की न्यूनतम स्वीकार्य उंचाई 157 सेंटीमीटर (162.5 सेंटीमीटर एयर फोर्स के लिए) है. गोरखा या भारत के नॉर्थ-ईस्टर्न, गढ़वाल और कुमाऊं रीजन के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम स्वीकार्य उंचाई 5 सेंटीमीटर से कम भी हो सकती है. लक्षद्वीप क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम स्वीकार्य उंचाई 2 सेंटीमीटर तक कम हो सकती है.

उम्मीदवार की छाती अच्छी तरह से विकसित होना चाहिए. पूर्ण रूप से फुलाव की दशा में चेस्ट 81 सेंटीमीटर से कम नहीं होनी चाहिए. पूर्ण श्वास की स्थिति में न्यूनतम फुलाव 5 सेंटीमीटर होना चाहिए.

आर्मी मेजर Medical Test Eligibility

उम्मीदवार की हड्डियों या जोड़ों में किसी भी प्रकार का दोष नहीं होना चाहिए या उनके कार्य-क्षमता में कमी नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवार को पहले किसी भी प्रकार का मानसिक दौरा नहीं आया हो या कभी भी उसका स्वास्थ्य प्रभावित हुआ नहीं होना चाहिए. उम्मीदवार कों स्किन से संबंधित किसी भी प्रकार की बीमारी न हो जिससे विकलांगता या शारीरिक बनावट में बदलाव हो सकता हो या यह रिजेक्शन का कारण बन सकता है. उम्मीदवारों कों अच्छी तरह से दूर का दिखाई देता हो. डिस्टांस वीजन (करेक्टेड) अच्छे आँख की दशा में 6/6 और खराब आँख की दशा में 6/9 होना चाहिए.

मायोपिया 2.5 डी से ज्यादा नहीं होना चाहिए और हाइपरमेट्रोपिया ऑस्टीग्मैटिज्म समेत 3.5 डी से ज्यादा नहीं होना चाहिए. उम्मीदवार के पास पर्याप्त संख्या में दांत होने चाहिए जो कि प्राकृतिक एवं स्वस्थ होने चाहिए. न्यूनतम 14 दांत स्वीकार्य हैं. कुल 32 दांतों की दशा में कुल 22 डेंटल प्वाइंट मिलते हैं. उम्मीदवार पाइरिया से ग्रस्त नहीं होना चाहिए. उम्मीदवार की सुनने की क्षमता भी सामान्य होनी चाहिए. उम्मीदवार किसी शांत कमरे में 610 सेंटीमीटर की दूरी से हर कान से ‘फोर्स्ड व्हीस्पर’ सुनने में सक्षम होना चाहिए.

आर्मी मेजर बनने के लिए Selection Process

मेजर की भूमिका बहुत ही चुनौती भरी होती है क्योंकि उसकी यूनिट के सभी सिपाहियों कों उसी के आदेशों का पालन करना होता हैं. ऐसे में मेजर का बहुत तेज, इंटेलीजेंट और क्विक डिसिजन मेकर होना अनिवार्य है. जो भी युवा भारतीय सेना में मेजर बनना चाहते है सबसे पहले उन उम्मीदवारों को नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) या कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस ज्वाइन करनी होती है. नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) या कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस ज्वाइन करने के लिए उम्मीदवारों को संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली से आयोजित एंट्रेंस टेस्ट में पास होना होता है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है.

देनी होती है यह परीक्षा

अब अगर बात करें कि NDA परीक्षा कैसे पास होती है तो आपको जानकारी दें कि एनडीए परीक्षा में दो विषय, गणित एवं सामान्य योग्यता परीक्षा आते है और प्रत्येक विषय के लिए 2 ½ घंटे का समय तय होता है. गणित के लिए अधिकतम अंक 300 होते हैं और सामान्य योग्यता परीक्षा के लिए अधिकतम 600 अंक निर्धारित किए गए होते है. दोनो ही विषय के प्रश्न पत्रों में आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं. लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को एसएसबी (सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड) के लिए बुलाया जाता है. एसएसबी में दो चरण होते हैं – स्टेज I एवं स्टेज II. जो उम्मीवादर स्टेज I उत्तीर्ण होते हैं उन्हें ही स्टेज II की परीक्षा में बैठने की स्वीकृति दी जाती है.

CDS में कैसे बने मेजर

अगर हम CDS में मेजर बनने के बारे में बात करें तो इसके लिए आपका किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. आपके पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए. इनके लिए आयु सीमा 19 साल से 24 साल तक रहती है. अगर इसकी चयन प्रक्रिया के बारे में बात करें तो इन पदों पर चयनित होने के लिए आवेदकों कों लिखित परीक्षा देनी होती है. लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान एवं एलीमेंट्री मैथमेटिक्स विषय आते हैं और इनमें आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आते हैं. इस परीक्षा के लिए अधिकतम निर्धारित समय 2 घंटे है जबकि प्रत्येक विषय के लिए अधिकतम 100 अंक निर्धारित होते हैं. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है.

इस प्रकार है आर्मी मेजर सैलरी

एसएसबी में दो स्टेज होते हैं – स्टेज I एवं स्टेज II. जो उम्मीवार स्टेज I में कामयाब होते हैं उन्हें ही स्टेज II की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है. ऑर्मी ऑफिशियल का वेतमान पे-बैंड के आधार पर फिक्स होता है. प्रत्येक कर्मचारी का वेतनमान पद एवं ग्रेड के अनुसार निर्धारित होता है. चूंकि मेजर उच्च स्तर का अधिकारी होता है ऐसे में इनका वेतनमान रु. 15600-39100 के बीच होता है. इस पद के लिए ग्रेड पे रु. 6600 है और मिलिट्री सर्विस का ग्रेड पे रु. 6000 है. कुल वेतनमान करीबन रु. 1,00,000 होता है. मेजर को मिलने वाले अन्य भत्तों में ट्रांसपोर्ट एलाउंसेस, हाउस रेंट एलाउंस (यदि आवंटित क्वार्टर में नहीं रहता हो), डीयरनेस एलाउंस, टेक पे इत्यादि शामिल होते हैं. सभी प्रकार के भत्तों के लिए निश्चित नियम एवं शर्ते होती हैं और क्षेत्र व परिस्थिति के मुताबिक यह अलग-अलग होते हैं.

यह भी देखें:-

इंडियन आर्मी में ऑफिसर कैसे बने?

आर्मी में डॉक्टर कैसे बनते हैं पूरा प्रोसेस जानिए?

अग्नि वीर योजना क्या है कैसे लाभ उठाएं?

12वीं के बाद स्टूडेंट अपना खर्चा कैसे निकाले?

निष्कर्ष :-

आज के हमारे आर्टिकल में हमने जाना कि आर्मी में मेजर बनने के लिए क्या योग्यता होती है, इसके लिए कौनसी परीक्षा देनी होती है तथा नौकरी के बाद आपको कितना वेतन ओर भत्ता मिलता है. अगर आप भी भारतीय सेना में मेजर बनना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए अवश्य ही लाभकारी होने वाली है. इस लेख से आप जानकारी ले सकते है आप किस प्रकार सेना में मेजर के पद पर भर्ती हो सकते है, धन्यवाद.

Leave a Comment