Telegram Group Join Now

ITI क्या है? ITI Course Full Information in Hindi 2024

विद्यार्थी नौकरी पाने के लिए कई प्रकार की डिग्री और डिप्लोमा कोर्स लेने के बारे में अक्सर सोचते रहते हैं। विद्यार्थियों के मन में नौकरी पाना सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा होता है। जिस प्रकार से विद्यार्थी ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के पश्चात नौकरी हासिल करना चाहते हैं।

उसी प्रकार से डिप्लोमा कोर्स यानी कि ITI Course करने के बाद भी कई प्राइवेट क्षेत्रों में नौकरी हासिल करने के अवसर मिलते रहते हैं। इसके अलावा सरकारी पदों पर भी ITI Diploma करने वाले विद्यार्थी को नौकरी लेने के अवसर मिल जाते हैं। ITI diploma course kya hota hai? और ITI diploma course kaise kare? इसके बारे में पूरी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे।

आईटीआई क्या है? (ITI Kya Hai In Hindi)

ITI kya hai

आईटीआई डिप्लोमा कोर्स के लिए शैक्षणिक योग्यता बहुत कम जरूरी रखी गई है। ताकि विद्यार्थी कम उम्र में ही सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी हासिल कर सके जो विद्यार्थी जल्दी नौकरी हासिल करना चाहते हैं। उन विद्यार्थियों के लिए आईटीआई डिप्लोमा कोर्स करना एक सुनहरा अवसर माना जाता है। यह एक प्रकार का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है।

आईटीआई कोर्स अलग-अलग प्रकार के अनुसार होते हैं। आईटीआई कोर्स करने के पश्चात सरकारी और प्राइवेट दोनों तरफ की नौकरी के अवसर मिल जाते हैं। आईटीआई कोर्स करने के लिए आपको सरकारी व प्राइवेट कॉलेज मिल जाते हैं।

जिनके माध्यम से आप आईटीआई कोर्स कर सकते हैं आईटीआई डिप्लोमा कोर्स 1 साल से 3 साल के बीच का होता है। आईटीआई डिप्लोमा कोर्स अलग-अलग प्रकार का होता है। विद्यार्थी अपने रूचि के अनुसार आईटीआई डिप्लोमा कोर्स कर सकता है।

विद्यार्थी के लिए आईटीआई में प्रेक्टिकल पर ज्यादा ध्यान देना जरूरी होता है। थ्योरी की बजाय विद्यार्थी को आईटीआई में प्रेक्टिकल पर मुख्य रूप से फोकस करना होता है।

अवश्य देखें:- देखें Top 10 ITI Courses की List की जानकारी

आईटीआई की फुल फॉर्म क्या होती है? (ITI full form in Hindi)

आईटीआई जो एक english का short form शब्द है। जिसका पूरा नाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है। इसे अंग्रेजी में Industrial Training Institute कहते हैं।

आईटीआई के प्रकार (Types of ITI in Hindi)

आईटीआई डिप्लोमा कोर्स अलग-अलग अवधि के और अलग-अलग तरह के होते हैं और युद्ध क्षेत्र में बहुत सारे फील्ड को आईटीआई डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से कवर किया जाता है। हर प्रकार के क्षेत्र में आप अलग-अलग प्रकार के डिप्लोमा कोर्स करके नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

 ITI के सभी डिप्लोमा कोर्स को दो भागों में बाटा गया है। पहला Engineering Trades in ITI कोर्स और दूसरा Non Engineering Trades in ITI कोर्स है। आईटीआई डिप्लोमा कोर्स की सूची कुछ इस प्रकार से हैः

यह भी देखें:- लड़कियों के लिए कौन से ITI Course Best होते हैं?

1.Engineering Trades in ITI

  • Electrician (बिजली मिस्त्री)
  • Electricals sector
  • Automobiles Sector
  • Production and Manufacture Sector
  • Electronic system Maintenance
  • TV Mechanic
  • Radio Mechanic
  • Wire Man
  • Turner
  • Fitter
  • Computer Hardware and Networking
  • Mechanical
  • Plumber
  • Welder

2. Non-Engineering Trades in ITI

  • Computer Operator
  • Photography
  • Food Production
  • Hair and Skincare
  • Hospital House Keeping
  • Agro-Processing
  • Resource Person
  • Fashion Designing
  • Dress Making

आईटीआई करने के लिए जरूरी योग्यता (ITI Eligibility in Hindi 2024)

जो विद्यार्थी आईटीआई डिप्लोमा कोर्स लेने की इच्छा रखता है। उन विचारों को सबसे पहले जरूरी योगिता के मापदंड को पूरा करना चाहिए। विद्यार्थी idea डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने से पहले खुद को योगिता के अनुसार तैयार करना जरूरी है। आईटीआई के लिए जरूरी योग्यता कुछ इस प्रकार से हैः

  • विद्यार्थी के पास दसवीं कक्षा उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट होना चाहिए दसवीं कक्षा में 60% अंक है। तो आपको सरकारी कॉलेज में आराम से एडमिशन मिलेगा। अन्यथा आपको प्राइवेट कॉलेज से आईटीआई डिप्लोमा कोर्स लेना होगा।
  • आईटीआई कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना होगा। एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके मेरिट लिस्ट के स्तर पर आप को एडमिशन दिया जाएगा।
  • आईटीआई करने वाले विद्यार्थी को एडमिशन के दौरान उम्र का मापदंड भी पूरा करना होता है। विद्यार्थी की न्यूनतम उम्र 14 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है।

ITI करने के लिए जरुरी दस्तावेज (ITI ke liye Documents List)

जो विद्यार्थी आईटीआई करना चाहता है। उस विद्यार्थी के पास नीचे दिए गए निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी हैंः

  • विद्यार्थी के 10वीं या 12वीं कक्षा की अंकतालिका
  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

आईटीआई कैसे करें? (ITI kaise kare)

जो विद्यार्थी आईटीआई डिप्लोमा कोर्स करना चाहता है। उन विद्यार्थी को नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना होगाः

  • सर्वप्रथम विद्यार्थी को दसवीं कक्षा पास करनी है। विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास करने के बाद भी आईटीआई डिप्लोमा के लिए आवेदन कर सकता है।
  • उसके पश्चात विद्यार्थी को जुलाई से अगस्त के बीच आईटीआई के लिए एडमिशन में ऑनलाइन वर्क ऑफलाइन स्तर पर आवेदन करना होगा।
  • आवेदन करने के पश्चात आप की मेरिट लिस्ट का निर्धारण किया जाएगा।
  • मेरिट लिस्ट के अनुसार आपको कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा।
  • उसके पश्चात आप अपने पसंदीदा ट्रेड को चुनते हुए निश्चित अवधि तक पढ़ाई करके आईटीआई डिप्लोमा कोर्स हासिल कर सकते हैं।

आईटीआई के बाद क्या करें?

जो विद्यार्थी आईटीआई डिप्लोमा कर चुका है। उस विद्यार्थी के मन में एक सवाल पैदा होता है, कि आईटीआई करने के बाद मुझे क्या करना चाहिए। इसकी जानकारी हम आपको नीचे कुछ इस प्रकार से दे रहे हैंः

  • आईटीआई करने के बाद CTI और CITS का कोर्स कर सकते हैं, यह 1 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है।
  • Iti करने के बाद आप अपनी ट्रेड के हिसाब से अपरेंटिस कर सकते हैं।
  • आईटीआई डिप्लोमा करने के बाद आप पॉलिटेक्निकल डिप्लोमा भी कर सकते हैं।
  • आईटीआई डिप्लोमा करने के बाद आपको सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र में कई प्रकार की नौकरियों के अवसर मिलते हैं। आप नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • सरकारी नौकरी के तौर पर आईटीआई किए हुए विद्यार्थी को रेलवे विभाग में मुख्य रूप से ज्वाइन हो करने का मौका मिलता है। लोको पायलट के लिए भी आईटीआई न्यूनतम योग्यता के रूप में रखा गया है।
  • आईटीआई करने के पश्चात विद्यार्थी अपने ट्रेड के अनुसार प्राइवेट नौकरी भी प्राप्त कर सकता है।
  • आईटीआई का डिप्लोमा हासिल कर चुके विद्यार्थी अपने ट्रेड के हिसाब से अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

आईटीआई करने के फायदे (ITI benefits in Hindi)

आईटीआई डिप्लोमा कोर्स के फायदों की यदि बात की जाए तो आईटीआई डिप्लोमा कोर्स करने के कौन-कौन से फायदे हैं। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे कुछ इस प्रकार के प्रदान करवा रहे हैंः

  • विद्यार्थी को आईटीआई डिप्लोमा कोर्स करने का सबसे पहला फायदा नौकरी के कई नए अवसर सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र में मौजूद हो जाते हैं।
  • आईटीआई करके व्यक्ति कम समय में नौकरी हासिल कर सकता है।
  • आईटीआई का डिप्लोमा लेने के पश्चात विद्यार्थी अपने ट्रेड के अनुसार अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकता है।
  • आईटीआई डिप्लोमा कोर्स कम समय का होता है और यहां पर सरकारी कॉलेज की फीस भी बिल्कुल ना के बराबर लगती है।

ITI Diploma कोर्स की फीस कितनी हैं?

आईटीआई के डिप्लोमा कोर्स के अलग-अलग रेट निर्धारित किए गए हैं। ट्रेड के अनुसार अलग-अलग फीस लगती है हालांकि कुछ प्रतिशत वाले विद्यार्थियों को कम फीस देनी पड़ती है और कम प्रतिशत वाले विद्यार्थियों के लिए ज्यादा फीस का निर्धारण किया जाता है।

इंजीनियरिंग Trade के डिप्लोमा कोर्स करने वाले विद्यार्थी को ₹2000 से लेकर ₹12000 बीच डिप्लोमा कोर्स की फीस देनी पड़ती है और Non Engineering Trade के डिप्लोमा कोर्स लेने वाले विद्यार्थी को ₹4000 से लेकर ₹10000 के बीच फीस देना होता है।

निष्कर्ष

विद्यार्थी अपने करियर को बनाने के लिए कई प्रकार के डिप्लोमा कोर्स और डिग्री लेने के लिए 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात या दसवीं कक्षा पास करने के पश्चात आगे की तैयारी करता है। विद्यार्थी के लिए आईटीआई डिप्लोमा कोर्स लेना भी एक सुनहरा मौका है। यह डिप्लोमा विद्यार्थी दसवीं कक्षा पास करने के पश्चात ले सकता है।

आईटीआई डिप्लोमा कोर्स लेने के पश्चात विद्यार्थी को सरकारी व प्राइवेट क्षेत्र में कई प्रकार की नौकरी के नए अवसर मिलने शुरू हो जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको आईटीआई डिप्लोमा कोर्स क्या होता है और आईटीआई डिप्लोमा कैसे करें, इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

1 thought on “ITI क्या है? ITI Course Full Information in Hindi 2024”

Leave a Comment