Telegram Group Join Now

Rajasthan PTET Syllabus In Hindi PDF 2024 | पीटीईटी का सिलेबस

PTET Syllabus 2024 का इंतजार राजस्थान के लाखों युवाओं को है क्योंकि बिना सिलेबस के परीक्षा देना काफी मुश्किल है। अधिकांश विद्यार्थी उस परीक्षा में विफल हो जाते हैं इसीलिए अगर आप पहले ही परीक्षा का Exam Pattren और परीक्षा में आने वाले विषय से संबंधित Sylabus जान लेते हैं, तो वह परीक्षा आपके लिए पास करना काफी आसान हो जाता है। इसीलिए आज के समय में हर एक युवा को प्रत्येक परीक्षा से पहले उस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस जानना होता है। सिलेबस जानने के बाद वह विद्यार्थी उस परीक्षा का ढांचा समझ लेता है और आसानी से उस परीक्षा को पास कर लेता है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको पीटीईटी का सिलेबस (Rajasthan PTET Syllabus 2024) बता रहे हैं।

PTET सिलेबस क्या है? —-

PTET Syllabus in Hindi

PTET ka full form Pre Teacher Eligibility Test होता है यह एक प्रकार की अपेक्षा है, जो राजस्थान में आयोजित करवाई जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि राजस्थान राज्य में अध्यापक भर्ती परीक्षा को आसान बनाने के लिए और उस भर्ती परीक्षा में योग्य विद्यार्थियों के आवेदन स्वीकार करने के लिए एक सामान्य परीक्षा आयोजित करवाई जाती है, जिसे PTET परीक्षा कहते हैं। यह परीक्षा राजस्थान राज्य के अंतर्गत अध्यापक बनने का सपना देखने वाले विद्यार्थियों के लिए है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आप राजस्थान अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

राजस्थान अध्यापक भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु इस परीक्षा में पास होना जरूरी है। इसीलिए यह परीक्षा भी महत्वपूर्ण हो जाती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए भी विद्यार्थियों को काफी मेहनत करनी पड़ती है जिसमें बड़ी मात्रा में विद्यार्थी पीछे रह जाते हैं, तो ऐसी स्थिति में इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको इस परीक्षा का Exam Pattern और सिलेबस पता होना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि PTET परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न जिन विषय से संबंधित होते हैं, जिन टॉपिक से संबंधित होते हैं उसे सिलेबस कहते हैं। प्रत्येक परीक्षा में विभिन्न प्रकार के विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

राजस्थान शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रवेश हेतु PTET परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी गोविंद गिरी जनजातीय विश्वविद्यालय को दी गई है, जो शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन करवाती है और चयनित उम्मीदवारों को कॉलेज का आवंटन करने का काम करता है। तो अगर आप अभी राजस्थान शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो आपको उसके लिए पहले PTET परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा और इस परीक्षा को पास करना होगा।

Rajasthan PTET Exam Pattern in Hindi 2024—

PTET की परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं, इससे परीक्षा के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है। 3 घंटे में यह परीक्षा पूर्ण करनी होती है। इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 200 प्रश्न होते हैं। यह सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं यानी कि Objective Type के प्रश्न पूछे जाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि राजस्थान PTET परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई भी Negative Marking नहीं होती है। यानी कि अगर आप इस परीक्षा में किसी प्रश्न का गलत उत्तर दे देते हैं तो उसके बदले में आपके अंक नहीं काटे जाएंगे। इस प्रश्न पत्र में 4 भाग होंगे हर एक भाग में 50 प्रश्न आएंगे। इस परीक्षा के लिए अधिकतम 600 अंक निर्धारित किए गए हैं।

विषयकुल प्रश्नकुल अंक
मानसिक क्षमता50150
टीचिंग एटीट्यूड50150
सामान्य जागरूकता50150
भाषा50150
कुल200600
PTET Exam Pattern in Hindi 2024

Rajasthan PTET Syllabus in Hindi 2024—

राजस्थान PTET परीक्षा का आयोजन राजस्थान शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रवेश के लिए करवाई जाता है। इस परीक्षा के लिए अलग से कोई महत्वपूर्ण और बड़ा सिलेबस निर्धारित नहीं किया गया है। कुछ सामान्य प्रश्नों से संबंधित सिलेबस इस परीक्षा के लिए आपको देखने के लिए मिल जाता है। इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछ जाते हैं जिसके लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। तो आइए हम आपको बताते हैं कि राजस्थान PTET परीक्षा का सिलेबस क्या है?

1. मानसिक क्षमता — राजस्थान PTET परीक्षा में उम्मीदवार से मानसिक क्षमता से जुड़े कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं। यह सामान्य प्रश्न होते हैं जो आमतौर पर सामान्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इन प्रश्नों के उत्तर कोई भी व्यक्ति दे सकता है इसमें कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। मानसिक क्षमता से संबंधित प्रश्नों में रिजनिंग, कल्पना, निर्णय और निर्णय करना, रचनात्मक सोच, सामान्यकरण, आरेखण से जुड़े प्रश्न पूछे जा सकते हैं।

  • तार्किक योग्यता — Reasoning
  • आंशिक समानता या समरूपता — Analogy
  • विभेदीकरण — Discrimination
  • सम्बन्धता — Relationship
  • विश्लेषण — Analysis
  • ताकिर्क चिंतन — Logical Thinking

2. Teaching Aptitude एंड Aptitude Test— राजस्थान PTET परीक्षा का सिलेबस टीचिंग एप्टीट्यूड एवं एटीट्यूड टेस्ट से मिलकर भी बना है। इसमें आपको टीचिंग एप्टीट्यूड से संबंधित 50 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न देखने को मिल जाएंगे, जिसमें सामाजिक परिपक्वता (सोशल मैच्योरिटी), लिडरशिप, प्रोफेशनल कमिटमेंट, पारस्परिक संबंध, संचार, जागरूकता आदि से जुडे प्रश्न पूछे जाएंगे।

  • शिक्षण अधिगम — Teaching-learning
  • नेतृत्व गुण — Leadership Quality
  • सृजनात्मकता — Creativity
  • सतत एवं व्यापक मूल्यांकन — Continuous and Comprehensive Evaluation
  • सम्प्रेषण कौशल — Communication Skills
  • व्यावसायिक अभिवृति — Professional Attitude
  • सामाजिक संवेदनशीलता — Social Sensitivity

3. सामान्य जागरूकता — राजस्थान PTET परीक्षा का सिलेबस सामान्य जागरूकता से संबंधित प्रश्नों से मिलाकर बना हुआ है। इस परीक्षा में आपको सामान्य जागरूकता से संबंधित कुल 50 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें करंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय, भारतीय हिस्ट्री एंड कल्चर, भारत और इसके प्राकृतिक संसाधन, महान भारतीय व्यक्तित्व -अतीत और वर्तमान, पर्यावरण जागरूकता, राजस्थान से जुड़ा सामान्य ज्ञान आदि से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

4. राजस्थान की सामान्य जानकारी — राजस्थान PTET परीक्षा का आयोजन राजस्थान राज्य के शिक्षक महाविद्यालय प्रवेश परीक्षा के रूप में करवाया जाता है। इसीलिए यहां पर राजस्थान राज्य से संबंधित कुछ सामान्य जानकारी से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं, जिसमें राजस्थान के इतिहास राजनीतिक स्वरूप कला संस्कृति धरोहर भौगोलिक जीवन एवं पर्यटन से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • ऐतिहासिक पक्ष — Historical Aspect
  • राजनीतिक पक्ष — Political Aspect
  • कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष — Art, Culture and Literature Aspect
  • आर्थिक पक्ष — Economic Aspect
  • भौगोलिक पक्ष — Geographical Aspect
  • लोक जीवन — Folk Life
  • सामाजिक पक्ष — Social Aspect
  • पर्यटन पक्ष — Tourism Aspect

6. भाषा — वर्तमान समय में आपको देश भर में अनेक सारी ऐसी परीक्षाएं देखने को मिल जाती है जिसमें भाषा से संबंधित भी अनेक प्रकार के प्रश्न होते हैं। मुख्य रूप से हिंदी और अंग्रेजी भाषा में विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं राजस्थान PTET परीक्षा में भी आपको भाषा से संबंधित 50 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न देखने को मिल जाते हैं, जिनमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों को मिलाकर 50 प्रश्न निर्धारित किए गए हैं। इन 50 प्रश्नों में शब्दावली, कार्यात्मक व्याकरण, वाक्य संरचनाएं, समझ इत्यादि से संबंधित प्रश्न एवं विषय शामिल किए गए हैं।

A. हिंदी (Hindi) —

  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • युग्म शब्द
  • वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द
  • वाक्य विचार
  • समास
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • शुद्धिकरण – शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि
  • मुहावरे एवं कहावतें,
  • सन्धि

B. English —

  • Articles
  • Connectives
  • Correction of Sentences
  • Kind of Sentences
  • Comprehension
  • Spotting Errors
  • Narration
  • Prepositions
  • Antonym
  • One Word Substitution
  • Spelling Errors
  • Sentence Completion
  • Tense
  • Vocabulary
  • Synonym

People Also Read:-

PET Exam का सिलेबस क्या होता है?

सरकारी टीचर कैसे बनते हैं पूरी जानकारी?

PGT अध्यापक क्या होता है कैसे बने?

सरकारी TGT अध्यापक क्या होता है कैसे बनते हैं?

Conclusion

PTET परीक्षा का आयोजन राजस्थान राज्य में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रवेश को आसान बनाने के लिए किया जाता है। इस परीक्षा से यह निर्धारित होता है कि शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रवेश के लिए कौन-कौन से उम्मीदवार योग्य है? इसीलिए इस परीक्षा में कुछ सामान्य विषयों से संबंधित कुल 200 प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाते हैं, जिसके लिए 3 घंटे का समय भी निर्धारित किया गया है। यह एक सामान्य परीक्षा है लेकिन यह जरूरी भी है। राजस्थान PTET परीक्षा का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस इस आर्टिकल में हम आपको बता चुके हैं। अगर आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं। अन्यथा इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें। आपको Rajasthan PTET परीक्षा का Exam Pattern और Syllabus पता चल जाएगा।

FAQ (पीटीईटी सिलेबस 2024 के बारे में)

पीटीईटी का पेपर कैसा आता है

भाषा प्रवीणता के अनुसार परीक्षा प्रश्न हिंदी या अंग्रेजी भाषा में पूछे जाएंगे। प्रश्न MCQ आधारित चारों खंडों में 50-50 प्रश्न होंगे। सही उत्तर के लिए 3 अंक और प्रत्येक अनुभाग के लिए कुल 150 अंक होंगे।

पीटीईटी में कितने विषय होते हैं?

पीटीईटी परीक्षा को चार खंडों में बांटा गया है जैसे मानसिक योग्यता, शिक्षण दृष्टिकोण और योग्यता परीक्षण, सामान्य जागरूकता और भाषा प्रवीणता शामिल है।

पीटीईटी राजस्थान में कितनी सीटें हैं?

वर्तमान पीटीईटी राजस्थान में, बी.एड. पाठ्यक्रमों के लिए कुल 3500+ सीटें उपलब्ध हैं, जिसमें 2 वर्षीय और 4 वर्षीय एकीकृत बी.एड. शामिल है।

पीटीईटी में नेगेटिव मार्किंग होती है क्या?

पीटीईटी परीक्षा में किसी भी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी, इसलिए अगर आप कोई गलत प्रश्न करते हैं तो उसका अंक नहीं कटेगा।