केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा आवश्यकता अनुसार कई प्रकार की सरकारी भर्तियों का आयोजन किया जाता है। जिसमें SSC MTS भर्ती भी शामिल है। SSC MTS कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।
SSC MTS परीक्षा का आयोजन विभिन्न मंत्रालयों में अलग-अलग पदों पर कर्मचारियों को चयनित करने के लिए करवाया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से दसवीं पास विद्यार्थी अपना आवेदन लगाकर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर हासिल कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको एसएससी एमटीएस परीक्षा क्या है इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
SSC MTS Kya Hai? (SSC MTS in Hindi Full Details 2024)
भारत सरकार के द्वारा SSC MTS नाम की एक परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से भारत सरकार और राज्य सरकार के मंत्रालयों ने अलग-अलग पदों पर कर्मचारियों को चयनित किया जाता है।
SSC MTS Exam में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के तौर पर 10 वीं पास होना अनिवार्य रखा गया है।
इसी वजह से एसएससी एमटीएस परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी लाखों में होती है। सरकारी नौकरी पाने के लिए विद्यार्थी SSC MTS का Exam देकर अपने सरकारी नौकरी लेने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
एसएससी एमटीएस से क्या बनते हैं?
पूरे भारत में आयोजित होने वाली एक ऐसी प्रतियोगी परीक्षा है। जिसके माध्यम से एसएससी द्वारा विभिन्न विभागों मंत्रालयों और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती का आवेदन कर के कर्मचारियों का चयनित करती है। एसएससी एमटीएस परीक्षा में आवेदन लगाने के पश्चात उम्मीदवारों को चपरासी, चौकीदार और सफाई कर्मी के पदों पर कार्य करना होता है। यहां सभी छात्रों को नौकरी पाने का एक सुनहरा अवसर मिलता है। जो विद्यार्थी दसवीं कक्षा और शैक्षणिक तौर पर पूरी कर चुके हैं उन विद्यार्थियों के लिए यह golden chance है।
MTS Ka Full Form– MTS Full Form in Hindi
एसएससी का पूरा नाम हम सभी जानते ही हैं। एसएससी का पूरा नाम Staff Selection Commission होता है। जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं। लेकिन एसएससी एमटीएस के पूरे नाम के बारे में यदि हम बात करें, तो एसएससी का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और MTS ka full form Multi Tasking Staff होता है जिसे हिंदी में भी मल्टी टास्किंग स्टाफ ही कहा जाता है।
एसएससी एमटीएस विभाग सूची (SSC MTS Department List in Hindi 2024)
सरकार के द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा के पश्चात उम्मीदवारों को कौन कौन से विभाग में नौकरी दी जाएगी या कर्मचारियों को कौन से डिपार्टमेंट में चयनित किया जाएगा। उसके बारे में यदि हम बात करें, तो एसएससी एमटीएस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की Posting Department की श्रेणी नीचे कुछ इस प्रकार से दी गई है।
- केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat)
- केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (Central Board of Direct Taxes)
- सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स (Central Board of Excise and Customs)
- प्रेस सूचना ब्यूरो (Press Information Bureau)
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (Department of Science & Technology)
- दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunication)
- नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (Comptroller & Auditor General)
- श्रम ब्यूरो विदेश मंत्रालय (Labour Bureau Ministry of External Affairs)
- रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence)
SSC MTS Job Posts Name Details in Hindi 2024
एसएससी एमटीएस भर्ती में विभिन्न पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों की श्रेणी नीचे कुछ इस प्रकार से दी गई है। जो विद्यार्थी एसएससी एमटीएस परीक्षा में पास हो चुके हैं। उन्हें नीचे दिए गए निम्नलिखित पदों में से किसी भी पद पर कार्यरत किया जा सकता है।
- चपरासी (Peon)
- दफ्तरी (Daftary)
- जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर (Junior Gestetner Operator)
- जमादार (Jamadar)
- चौकीदार (Chowkidar)
- माली (Gardner)
- सफाईवाला (Safaiwala)
एसएससी एमटीएस की तैयारी कैसे करें?
कई विद्यार्थियों के मन में यह सवाल रहता है, कि एसएससी एमटीएस की परीक्षा कितने तक होती है और एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें उन विद्यार्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स हम नीचे आपको प्रदान करवा रहे हैं:
- एसएससी एमटीएस एक सामान्य परीक्षा है।
- जिसमें उच्च लेवल के सवालों को शामिल नहीं किया जाता है।
- हालांकि परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आपको सिलेबस के बारे में जानकारी लेना आपके लिए बेहतरीन रहेगा। उसी के अनुसार आपको पढ़ाई करनी है।
- आप को नियमित रूप से पढ़ाई करते हुए इस परीक्षा को पास करना है।
- हालांकि विद्यार्थी आसानी से इस परीक्षा को पास कर सकते हैं।
- क्योंकि यह सामान्य स्तर पर होने वाली परीक्षा है जिसमें सामान्य सवालों को शामिल किया गया है।
- गणित और रिजनिंग विषयों पर मुख्य रूप से विद्यार्थियों को ध्यान देना चाहिए।
- क्योंकि गणित और रिजनिंग के सवालों को काफी पूछा जाता है।
- इसके अलावा विद्यार्थियों को पेपर हल करने की स्पीड को भी बढ़ाना उचित रहेगा।
- ताकि विद्यार्थी निश्चित समय अवधि के दौरान अपने exam को पूरा कर सकें।
SSC MTS Salary in Hindi 2024
SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर नौकरी पाने वाले को उम्मीदवारों को मूल वेतन के तौर पर ₹18000 से ₹22000 तक की सैलरी दी जाती है। मूल वेतन के इलावा कई तरह के सरकारी भत्ते भी कर्मचारियों को दिए जाते हैं जैसे TA, DA, HRA आदि। सभी सरकारी लाभों को मिलाकर SSC MTS कर्मचारियों का वेतन ₹22000 से लेकर ₹57,000 के बीच में मिलता है। यह Salary 7th CPC के तहत और पे लेवल 1 के हिसाब से बनाई जाती है।
People Also Read:-
राजस्थान में हाई कोर्ट LDC (Lower Division Clerk) कैसे बने पूरी जानकारी?
यूपी पुलिस में नौकरी कैसे पाएं?
रेलवे विभाग में नौकरी कैसे पाएं संपूर्ण जानकारी?
निष्कर्ष
आज के समय में हर विद्यार्थी पढ़ लिखकर एक सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखता है। लेकिन दिन प्रतिदिन बढ़ते कॉन्पिटिशन के चलते उच्च शिक्षा हासिल किए विद्यार्थी भी एसएससी एमटीएस परीक्षा में शामिल होते हैं। क्योंकि बेरोजगारी के चलते विद्यार्थियों को मजबूरन SSC MTS परीक्षा देकर हर किसी सरकारी नौकरी को हासिल करने की चाहत है। आज के आर्टिकल में हमने आपको एसएससी एमटीएस क्या है और एसएससी एमटीएस के बारे में डिटेल में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी।