क्या आप BMLT Course के बारे में जानते हैं अगर नहीं तो हम आपको बता दे कि यह एक मेडिकल क्षेत्र से जुड़ा हुआ कोर्स है जो स्टूडेंट मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं वह अधिकतर इस कोर्स का चयन करते हैं। BMLT ka full form बैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी होता है। इसी के साथ इस कोर्स को मेडिकल टेक्निशियन के नाम से भी जाना जाता है।
देखा जाए तो वर्तमान समय में बहुत सारी बीमारी बढ़ गई है जिसकी वजह से अधिकतर लोग डॉक्टर के पास जाते ही हैं। वहां पर डॉक्टर मरीज को अलग-अलग जांच की सलाह देते हैं। उसके बाद उन्हें लैब टेक्नीशियन की जरूरत पड़ती है क्योंकि लैब में ही मरीजों की बीमारियों की जांच की जाती है। ऐसे में अगर वर्तमान समय में आप मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाने का विचार कर रहे हैं तो यह ही बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। आप इसका चयन कर सकते हैं और आज के आर्टिकल में हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि बीएमएलटी कोर्स क्या होता है। इसको करने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दे रहे हैं।
BMLT Kya Hai (BMLT Course Details in Hindi)
यह एक ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स होता है जो लगभग 3.5 साल का होता है। इसमें स्टूडेंट को 3 साल की थ्योरी और 6 महीने की इंटर्नशिप करना जरूरी होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट को मेडिकल लैब में इस्तेमाल करने वाली सभी मशीनों की जानकारी दी जाती है और उन्हें विस्तार पूर्वक पढ़ाई करवाई जाती है जिसकी वजह से स्टूडेंट को अपडेट रहना होता है।
इसी के साथ-साथ स्टूडेंट को यह भी सिखाया जाता है कि सभी मशीनों को किस प्रकार से ऑपरेट किया जाता है। इसी के साथ मेडिकल लैब में बीमारियों की टेस्टिंग किस प्रकार की जाती है, इस बारे में भी जानकारी दी जाती है। रिपोर्ट तैयार करने से संबंधित विषय में भी संपूर्ण जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप लैब टेक्नीशियन बन सकते हैं। वर्तमान समय में इसकी बहुत ही ज्यादा डिमांड भी है।
बीएमएलटी कोर्स क्यों करना चाहिए
अगर आप बीएमएलटी कोर्स करने का विचार कर रहे हैं तो आज के समय में यह एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है, क्योंकि वर्तमान समय में मेडिकल की जरूरत हर किसी को रहती है और मेडिकल सेक्टर में बहुत सारे ऑप्शन होते हैं जिनका हम इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि-
- यह एक ऐसा मेडिकल का कोर्स है जिसकी हर समय ही डिमांड रहती है।
- इस कोर्स के साथ-साथ आप सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल क्लिनिक और अन्य स्वास्थ्य संस्थान में लैब टेक्नीशियन के पद पर काम कर सकते हैं या फिर इंटर्नशिप पर भी जा सकते हैं।
- इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से हेल्थ सेक्टर पैरामेडिकल और फार्मेसी सेक्टर में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
- यह एक ऐसा कोर्स है जिसके माध्यम से सभी तरह की लैब इक्विपमेंट और मशीनों के बारे में जानकारी मिल जाती है।
बीएमएलडटी कोर्स करने के लिए जरूरी स्किल्स
अगर आप बीएमएलटी कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ जरूरी स्किल की जरूरत होती है। जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।
- इस कोर्स को करने के लिए चिकित्सा से संबंधित क्षेत्र में जिज्ञासा होना अनिवार्य है।
- आपको मशीनों की भली भांति जानकारी होनी चाहिए।
- इस कोर्स को करने के लिए कंप्यूटर की भी थोड़ी बहुत जानकारी होना अनिवार्य है।
- अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इसके लिए डिजिटल उपकरण का इस्तेमाल और इससे संबंधित जानकारी होना अनिवार्य है।
- लैब की थोड़ी बहुत सामान्य जानकारी होनी चाहिए।
- नई टेक्नोलॉजी को समझने की जिज्ञासा होनी जरूरी है।
बीएमएलडटी कोर्स करने के लिए जरूरी योग्यता
अगर आप बीएमएलटी कोर्स करने का विचार कर रहे हैं तो इसके बारे में आपको सभी प्रकार की जानकारी होनी चाहिए। इसी के साथ यह भी पता होना चाहिए कि इस कोर्स को करने के लिए क्या-क्या योग्यता अनिवार्य होती है।
- बीएमएलटी कोर्स करने के लिए विद्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी अनिवार्य है।
- विद्यार्थी को 12वीं कक्षा में 55% मार्क्स होना अनिवार्य है।
- जो विद्यार्थी बीएमएलटी कोर्स करना चाहता है वह साइंस स्ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
- बीएमएलटी कोर्स करने के लिए विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
- बीएमएलटी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए मेरिट और एंट्रेंस एग्जाम जरूरी होता है। इसी के आधार पर विद्यार्थी को एडमिशन दिया जाता है। बहुत सारे भारत में यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट ऐसे होते हैं जो एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर ही स्टूडेंट को एडमिशन देते हैं।
बीएमएलटी कोर्स करने के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप बीएमएलटी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। जो आपके पास होने अनिवार्य है।
- 10वीं और 12वीं की परीक्षा की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट।
- डेट ऑफ़ बर्थ का आईडी प्रूफ
- School leaving certificate
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट / रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
- Temporary certificate
- कैरक्टर सर्टिफिकेट
- जाति का प्रमाण पत्र
- विकलांगता का प्रमाण पत्र (यदि कोई हो तो)
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
इंडिया में बीएमएलटी कोर्स कैसे कर सकते हैं
अगर आप भारत में बीएमएलटी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसेस होता है जिसके बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं:
- सबसे पहले तो जिस यूनिवर्सिटी में आप एडमिशन लेना चाहते हैं उसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- जब आप यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं तो आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड मिल जाता है।
- इसके बाद वेबसाइट में साइन इन के बाद बीएमएलटी कोर्स का चयन कर ले।
- अब यहां पर आपको शैक्षिक योग्यता कैटेगरी इत्यादि के साथ एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को वहां पर सबमिट कर दे और आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ एप्लीकेशन फीस की पेमेंट भी कर दे।
अगर एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद रिजल्ट का इंतजार करना होगा। उसके बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें। एंट्रेंस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर ही आपका सिलेक्शन किया जाता है और फाइनल लिस्ट जारी की जाती है।
BMLT Course के लिए मुख्य Entrance Exam
- AIIMS Paramedical
- PGIMER Paramedical
- MANIPAL ENTRANCE TEST (MET)
- JIPMER Paramedical
- BCECE paramedical
- KEAM entrance exams
- JNUEE
- AP EAMCET entrance exam
बीएमएलटी कोर्स करने के बाद प्रमुख Job Profile
- पैथोलॉजी टेक्नीशियन
- Laboratory technician
- माइक्रोबायोलॉजी टेक्नीशियन
- Biochemistry technician
- सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर
- System analyst
- लेबोरेटरी मैनेजर
- कार्डियक टेक्निशियन
- Blood bank technician
- X-ray technician
- HealthCare administrator
- एजुकेशन कंसलटेंट
- लैब सुपरवाइजर
- Optical laboratory technician
- एमआरआई टेक्निशियन
बीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी है
बीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी होती है यह पूरी तरह से हमारे ऊपर निर्भर करता है क्योंकि प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों ही तरह के इंस्टिट्यूट पाए जाते हैं और सभी जगह की अलग-अलग फीस होती है। निजी यूनिवर्सिटी की फीस सरकारी के मुकाबले लगभग 2 गुना इससे भी ज्यादा हो सकती है।
अगर आप किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से बीएमएलटी का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए लगभग आपको 2,50,000 से लेकर 2,70,000 तक का खर्चा आ सकता है।
इसी के साथ अगर आप किसी गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी से बीएमएलटी कोर्स करने का विचार कर रहे हैं तो वहां पर फीस लगभग 47000 से लेकर 50000 तक हो सकती है या इसे थोड़ी सी अधिक हो सकती है।
बीएमएलटी कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी होती है
जब हम कोई कोर्स करते हैं तो हमेशा यही विचार करते हैं कि हम यह कोर्स कर तो लेंगे परंतु इसके बाद हमें कितनी सैलरी मिल सकती है। इसीलिए जब भी निजी और सरकारी कहीं पर भी कोई जॉब प्रोफाइल आती है तो हम उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर इसकी सैलरी की बात की जाए तो लगभग 15000 रुपये से लेकर ₹25000 तक की इसकी शुरुआती सैलरी होती है। इसके बाद आप अनुभव के साथ-साथ अपनी सैलरी में बढ़ोतरी कर सकते हैं।
People Also Read:-
DMLT कोर्स क्या है DMLT में करियर कैसे बनाएं?
दसवीं के बाद कर सकते हैं यह है पैरामेडिकल कोर्स
FAQ:-
1. बीएमएलटी कोर्स क्या होता है?
यह एक मेडिकल क्षेत्र से संबंधित कोर्स होता है जिसे पैरामेडिकल कोर्स भी कहा जाता है।
2. क्या बीएमएलटी कोर्स करने के बाद खुद का लैब खोला जा सकता है?
जी हां, जब आप बीएमएलटी कोर्स को पूरा कर लेते हैं और डिग्री प्राप्त कर लेते हैं तो इसके बाद 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद आप अपना खुद का मेडिकल लैब खोल सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
3. बीएमएलटी कोर्स कितने साल का होता है?
अगर इस कोर्स की बात की जाए तो यह लगभग 3.5 साल का होता है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं और 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाती है।
4. बीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी होती है?
इस कोर्स की फीस सेक्टर के ऊपर निर्भर करती है। अगर आप गवर्नमेंट सेक्टर से करते हैं तो कम होती है और निजी सेक्टर से करते हैं तो उसकी फीस अलग होती है।
निष्कर्ष:-
उम्मीद करते हैं आपको हमारी जानकारी पसंद आई होगी। अगर आप भी बीएमएलटी कोर्स करना चाहते हैं तो इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही इसको करें और यह एक ऐसा प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें आप अपना भविष्य बना सकते हैं और आज के समय में इस कोर्स की बहुत ही ज्यादा डिमांड भी है।