Telegram Group Join Now

CRPF क्या है कैसे बने, CRPF full form, Salary, Qualification हिंदी 2024 में।

CRPF की तैयारी कैसे करे, सरकारी जॉब करना चाहते है और आर्मी में Interest रखते है तो CRPF एक बहुत ही अच्छा विक्लप साबित हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि CRPF क्या है औऱ CRPF की तैयारी कैसे करे तो आज इस पोस्ट में हम इसी Topic पर जानकारी देने जा रहे है। हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि आपको CRPF से जुडी सारी जानकारी जैसे कि CRPF कैसे बने, crpf ka full form, CRPF सैलरी औऱ Qualification क्या होती है आदि सरल भाषा में देंगे।

आपमें से बहुत सारे students का सपना होगा कि वह CRPF में भर्ती होंगे तो हम आप को बता दें कि CRPF बनना इतना easy भी नहीं है, जितना आप सोच रहे है। पर यहाँ पर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि संसार में कुछ भी impossible नहीं है। आप बिलकुल वही बन सकते है जो आप बनना चाहते है, बस आपको खुद पर और अपनी मेहनत पर विश्वास होना जरुरी है। और हम आपकी हर संभव मदद करेंगे यह समझने में कि CRPF की तैयारी कैसे करे

CRPF Kya Hota Hai

CRPF के बारे में आगे डिटेल्स में जाने इससे पहले हमें यह पता होना जरुरी है कि CRPF क्या होता है? CRPF एक भारतीय अर्धसैनिक बल सेना होती है। और यह सेना गृह मंत्रालय में अत है। CRPF भारत की सबसे बड़ी केंद्र पुलिस बल है जिसका कार्य प्रदेश में कानून विवस्था बनाये रखना होता है। CRPF सेना का हर state में एक सामान अधिकार होता है।

अगर देश में कोई अटैक या आंतकवादी हमला होता है तो सबसे पहले जिस सेना की जरुरत पड़ती है वह CRPF ही होती है। CRPF के under और बहुत से पद आते है जिन पर Apply कर हम CRPF में भर्ती हो सकते है। CRPF की शुरुआत 27 जुलाई, 1939 में हुई थी और पहले CRPF को पुलिस के क्राउन प्रतिनिधि अधिकारी के रूप में जाना जाता था। आजादी मिलने के बाद इसको 28 दिसंबर, 1949 लगभग एक दशक बाद ”केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल” बना दिया गया।

CRPF full form in Hindi

क्रप्फ का फुल फॉर्म हिंदी में ”केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल” होता है।

CRPF full form in English

CRPF का full form English में ”सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फाॅर्स” या Central Reserve Police Force होता है।

CRPF Kaise Bane in Hindi 2024

CRPF ki taiyari kaise kare
CRPF ki taiyari kaise kare

अगर आप CRPF बनने का सोच लिया है तो आपको यह जानना बहुत जरुरी हो जाता है कि CRPF कैसे बने? सबसे पहले आपको CRPF का एग्जाम क्लियर करना होगा जो कि तीन चरण में लिया जाता है। इन तीन चरणों में आपको सबसे पहले written exam देना होता है और यह qualify करने के बाद आपको शारीरक परीक्षण (Physical Test) और आखिर में Interview होता है। यह तीनो चरण पास होने के बाद ही आप CRPF बनने के काबिल होते हो।

CRPF Exam clear करने के लिए आपको काफी मेहनत करनी होती है जिसके लिए आपको नियमित रूप से तैयारी करनी होगी। आपको Current Affairs और Reasoning पर बहुत जयदा ध्यान देना पड़ेगा। तैयारी के दौरान आप हमेशा Positive रहेंगे तो आप CRPF crack करने में सफल हो जायेंगे।

सीआरपीएफ की योग्यता क्या है? CRPF Qualification in Hindi 2024

सभी कंपीटेटिव परीक्षाओं की तरह CRPF सेना में भर्ती होने के लिए एक निर्धारित योगिता का होना अनिवार्य है जिसको पूरा करते हुए आप CRPF में भर्ती होने के काबिल होते हैं तो चलिए step-by-step जानते हैं कि CRPF की Eligibility क्या होती है:

  • सबसे पहले आप का दसवीं पास होना जरूरी है
  • दसवीं कक्षा पास करने के बाद बारहवीं कक्षा (12th) पास करें, याद रहे आप किसी भी Stream में इंटरमीडिएट पास कर सकते हैं
  • योग्य उम्मीदवार को CRPF Join करने के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है
  • उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष रखी गई है
  • अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट का प्रावधान भी मिलता है
  • अगर आप पुरुष हैं तो आपका कद (Height) 165cm और महिलाओं के लिए 157cm Height का प्रावधान है
  • उम्मीदवारों की छाती (Chest Size) कम से कम 77cm होना जरूरी है
  • उम्मीदवार का शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है यानी कि किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नहीं होना चाहिए

अगर आप यह सब योगिता को पास कर लेते हैं तो आराम से CRPF सेना में ज्वाइन कर सकते हैं और सीआरपीएफ में भर्ती होने की काबिलियत रखते हैं

सीआरपीएफ की तैयारी कैसे करें? CRPF Join Kaise Kare

सीआरपीएफ की योग्यता के बारे में जानने के बाद अगर आपने तैयारी करने का सोच लिया है तो आपको आवेदन करने से पहले ही तैयारी शुरू कर देनी है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप पहले ही Attempt में सीआरपीएफ की परीक्षा Clear कर पाएंगे सीआरपीएफ की तैयारी के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो कर सकते हैं:

  1. अगर आप पहले ही प्रयास में CRPF परीक्षा को निकालना चाहते हैं तो पाठ्यक्रम (Syllabus) के आधार पर अपनी तैयारी करें
  2. सबसे जरूरी Daily करंट अफेयर (Current Affairs) पढ़ें जो सभी कंपीटीटी एग्जाम्स के लिए जरूरी चरण होता है
  3. विषय पर आधारित सवालों पर फोकस करें क्योंकि परीक्षा में विषय आधारित सवाल पूछे जाते हैं
  4. अगर आप Self Study कर रहे हैं तो Books के साथ-साथ Online तैयारी करें क्योंकि ऑनलाइन आपको काफी Study Material मिल जाएगा जो आप मोबाइल से भी कर सकते हैं
  5. जैसे कि आपको पता है CRPF Join करने के लिए Physically Fit होना जरूरी है इसलिए अपनी सेहत पर ध्यान दें
  6. Running Prepare करने के लिए हर रोज दौड़ने का अभ्यास करें जिससे Physical Test की तैयारी भी साथ होती रहेगी
  7. Daily या Weekly Mock Test टेस्ट करें जिससे आपको अपनी तैयारी के लेवल का पता चलता रहे और समय पर सुधार हो सके
  8. अगर आप इस तरह से सीआरपीएफ परीक्षा की तैयारी करेंगे तो आप Written Exam और Physical Test दोनों को आसानी से पास कर पाएंगे

CRPF की सैलरी

CRPF की सैलरी क्या होती है यह सवाल आपके मन में जरूर आता होगा तो यहाँ पर हम आपकी curiosity का welcome करते है। CRPF को समाज में सम्मान मिलने के साथ सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है। CRPF की सैलरी 20000 से लेकर 70000 तक मिलती है और Promotion के दौरान सैलरी में बढ़ोतरी भी होती है। CRPF में कई तरह के पद शामिल होते है इसलिए सैलरी भी उस पद के आधार पर मिलती है।

यह भी जरूर पड़े:-

CRPF में ASI कैसे बने?

ACP कैसे बने | ACP की पूरी जानकारी हिंदी में

CBI Officer कैसे बने, CBI Officer ki पूरी जानकारी

Raw Agent कैसे बने जानिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी हिंदी में

IFS (Indian Forest Service) कैसे बने?

निष्कर्ष:

तो दोस्तों, अब तक आप समझ गए होंगे कि CRPF की तैयारी कैसे करे और इसके साथ ही आपने जाना के CRPF क्या होता है, CRPF फुल फॉर्म, CRPF की सैलरी क्या होती है अदि। हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको मददगार साबित हुई होगी और CRPF को लेकर आपके प्रश्नो के उत्तर भी आपको मिल चुके होंगे, कोई सवाल आपके मन में हो तो आप कमेंट बॉक्स के मध्यम से हमसे पूछ सकते हैं। आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आई हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें, इसके लिए आप निचे दिए गए Social Icon उसे करें, धन्यबाद।

7 thoughts on “CRPF क्या है कैसे बने, CRPF full form, Salary, Qualification हिंदी 2024 में।”

Leave a Comment