Telegram Group Join Now

Student पैसे कैसे कमाए? | 10 Best Earning App For Students In India 2024

Students के लिए वर्तमान समय में अपने खर्चों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के Mobile Application Internet के market में available है। Student अपनी पढ़ाई के खर्चों को खुद ही निकाल सकता है। आज के Technology के युग में प्रत्येक काम को करने के लिए विभिन्न प्रकार के Mobile Application बनाए गए हैं। विभिन्न प्रकार के Software बनाए गए बता दें कि आज के समय में आपको Internet पर लाखों और करोड़ों की संख्या में Mobile Application देखने के लिए मिल जाता है, जिनमें हजारों application है जो लोगों को पैसा कमाने का अवसर प्रदान करता है।

वर्तमान समय में विभिन्न प्रकार के Mobile Application Internet पर available है। इन application में कुछ transfer पूरे करने होते हैं, जिन्हें student कुछ ही समय में पूरा कर सकते हैं। इन application पर आपको ना केवल full-time और ना ही part-time काम करना है, बल्कि जब भी आपको समय मिले उस समय आप केवल 10-15 मिनट काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इन applications से आप हर रोज ₹200-₹300 आसानी से कमा सकते हैं। इससे आपके होने वाले अतिरिक्त खर्च निकल जाएंगे, जो कि student के लिए काफी अच्छी बात है।

आमतौर पर स्कूल तथा College के student को अपने खर्चे के लिए घरवालों से पैसे मांगने पड़ते हैं। रोज रोज पैसे मांगना अच्छा नहीं होता है क्योंकि माता-पिता मेहनत करके उन्हें पढ़ाते हैं। इसीलिए student अपने खर्चों को खुद ही निकाल सकता है। इसके लिए उन्हें अपने Mobile में कुछ Application Download करने होंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 10 बेहतरीन पैसा कमाने वाले Mobile Application बताने वाले हैं जिन्हें कुछ समय Use करके student अपने खर्चे खुद ही निकाल सकते हैं। तो आइए best earning app for students in India 2024 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पैसा कमाने वाले Apps (Top 10 Best Earning App for Students In India 2024)

Top 10 Earning App for Student in India

इस आर्टिकल में हम आपको Top 10 Earning App for Student in India के बारे में बताएंगे, क्योंकि वर्तमान समय में लाखों की संख्या में applications उपलब्ध है। जिनमें काफी application fake भी है। इसीलिए अगर आप इन्हीं application का इस्तेमाल करते हैं, तो आप किसी ठगी के शिकार हो सकते हैं। यही कारण है कि आज हम आपके लिए 10 बेहतरीन earning app for students in India 2024 लेकर आए हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं।

1. Google Opinion Rewards –

यह Application Google द्वारा निर्मित किया गया है। यह एक Google का ही एक product है। इसीलिए आप बिना किसी संकोच के बेझिझक ऐसे application पर काम कर सकते हैं क्योंकि आपके सुरक्षा की गारंटी Google लेता है। Google के इस Application के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के Page Views करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। Google आप को मौका देता है कि 24 घंटे के भीतर आप कभी भी किसी भी समय कुछ ही मिनटों में कार्य पूरा करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Google Opinion Rewards Mobile Application वर्तमान समय में कमाई वाले Application की सूची में शीर्ष स्थान पर आता है। Google Play Store पर users दोबारा इस application को अच्छी Rating दी गई है। इसके अलावा आप इसे App Store से भी Download कर सकते हैं इस application के अंदर आपको विभिन्न प्रकार के सर्वे दिखाई देंगे। आपको उन सर्वे में हिस्सा लेना है विभिन्न प्रकार के बिजनेस का Review करना है। इस कार्य को 10-15 मिनट में complete करके कमाई कर सकते हैं।

2. Roz Dhan –

यह एक बेहतरीन भारतीय पैसे कमाने वाला Application है। इस Application के अंतर्गत लोग पैसा कमाते हैं। इस application को Google Play Store तथा App Store से download कर सकते हैं। मुख्य काम इस Application के अंदर का आप दोस्तों को invite करें। इस application के अंदर विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है।

आप उन प्रतियोगिताओं में भाग ले अधिक से अधिक दोस्तों को आमंत्रित करें। यहां पर दिखाई जाने वाली News को पढ़ें तथा विभिन्न प्रकार की Update और Survey में भाग लें। इससे आपको अच्छी कमाई होगी। इस application पर काम करने के लिए कोई भी समय निर्धारित नहीं किया गया है जब भी आपको समय मिले आप केवल 10-15 मिनट काम करके इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

3. Paytm –

Paytm App का नाम तो आपने जरूर सुना ही होगा। यह भारत का पहला और सबसे बड़ा Online Payment Application है जो सबसे पहले नोटबंदी के बाद चर्चा में आया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम एक बहुत बड़ी Online कंपनी है, जो UPI IMPS इत्यादि माध्यम से पैसे का लेनदेन करने की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा Paytm Wallet बिना किसी बैंक के बैंक की सुविधा प्रदान करता है। पेटीएम का अपना एक Payment Bank भी है। आप Online ही अपने Mobile Phone से Paytm App के अंदर अपना बैंक खाता खोल सकते हैं जिसके अंतर्गत आपको Debit Card भी मिलता है।

Paytm App को Raffer करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। पेटीएम आपको मौका देता है। विभिन्न प्रकार से कमाई करने का अगर आपको अपने किसी दोस्त को Paytm का link share करते हैं। तो आपके द्वारा भेजे गए लिंक से Paytm App download और इस्तेमाल करने पर Paytm आपको निर्धारित की गई धनराशि देता है। इसके अलावा Paytm का इस्तेमाल करने पर आपको समय-समय पर विभिन्न प्रकार के वाउचर और Cashback के रूप में पैसे दिए जाते हैं। कुछ ही समय काम करके Paytm से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

4. DooCash –

अगर आपको गेम खेलने का काफी शौक है, तो यह App आपके लिए ही है क्योंकि इस ऐप के अंदर आप Game खेलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। जब भी आपको दिन में या रात के समय टाइम मिले तो आप कुछ समय 15-20 मिनट या आधा घंटा इस ऐप में गेम खेल कर या काम करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस ऐप के अंदर आपको विभिन्न प्रकार के सर्वे दिखाई देते हैं। उन सर्वे में हिस्सा लेकर आ तथा विज्ञापन देखकर कमाई कर सकते हैं।

इन सभी के अलावा इस Application के अंदर आपको विभिन्न प्रकार के Voucher तथा Gift Card देखने के लिए मिल जाता है। उनके प्रकार और Voucher का इस्तेमाल करके देश की बड़ी-बड़ी E-Commerce Website पर बेहतरीन Discount पा सकते हैं। मुख्य रूप से Amazon, ITunes, Google Gift Card इत्यादि विभिन्न प्रकार के गिफ्ट कार्ड देखने के लिए मिल जाते हैं। Google Play Store में App Store से इस application को download कर सकते हैं।

5. Meesho –

Meesho Application का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह application वर्तमान समय में काफी ज्यादा popular हो रहा है क्योंकि विद्यार्थियों के अलावा दूसरे लोग भी घर बैठे इस application से अच्छी कमाई कर रहे हैं। यह वर्तमान समय में भारत का सबसे अच्छा पैसे कमाने वाला ऐप है। इस application पर आप किसी भी प्रकार का सामान बिल्कुल मुफ्त में भेजकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यहां भारत का एक बेहतरीन इकॉमर्स प्लेटफॉर्म है। जहां पर आप बिना कोई सामान खरीदे ही दूसरों को सामान sale सकते हैं इस कार्य के लिए आपको किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं देना होगा। इसीलिए इसे वर्तमान समय में भारत का सबसे best selling platform कहां गया है।बिना एक भी पैसा खर्च किए और बिना कोई सामान खरीदे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

6. Task Bucks –

यह Application भारत में पैसे कमाने वाली Application की सूची में सबसे ऊपर आता है। यह एप्लीकेशन पिछले कुछ वर्षों से लगातार कार्य कर रहा है। इसमें आपको दिखाई दे रही विभिन्न प्रकार की वेबसाइट पर पहुंचकर वहां से ऐप को डाउनलोड करना होता है। इसके अलावा यहां पर दिखाई गई विज्ञापन को देखना होता है। विज्ञापन के अलावा यहां पर दिए गए वीडियो को देखना है तथा ट्रास्क को कंप्लीट करना है।

यहां एक सही पैसा कमाने वाला एप्लीकेशन है।‌ इस एप्लीकेशन को आप Google Play Store अथवा App Store से Download कर सकते हैं। इस Application को आप अपने दोस्तों के साथ रेफर करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। हर रोज ₹200 आसानी से इस एप से कमा सकते हैं। जब भी आपको समय मिले 10-15 मिनट काम करके इस एप से कमाई कर सकते हैं।

7. MCent –

भारत में पैसा कमाने वाले ऐप की सूची में यह मोबाइल एप्लीकेशन मुख्य स्थान रखता है। इस एप्लीकेशन को मुख्य रूप से ब्राउज़र के रूप में बनाया गया है, लेकिन आप इससे पैसा भी कमा सकते हैं। बता दें कि आज के समय में लोग ब्राउज़र का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको बदले में पैसा भी देता है।

सबसे खास बात यह है कि आप यहां पर जितने भी पैसे कमाते हैं, उनको सीधे अपने पेटीएम वॉलेट में भेज सकते हैं। यानी कि आपके पास अगर बैंक खाता नहीं है, तब भी आप इस एप्लीकेशन से पैसा प्राप्त कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर तरह-तरह के वीडियोस दिए गए हैं और वीडियो को देखने के पैसे मिलते हैं। इसके अलावा इसे अपने दोस्तों के साथ रेफर करने से भी पैसे मिलते हैं।

8. Wonk –

यह एक बेहतरीन पैसा कमाने वाला Application है। इस एप्लीकेशन को Google Play Store तथा App Store से download कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन विशेष रूप से students तथा शिक्षा से संबंधित लोगों के लिए ही बनाया गया है। एप्लीकेशन के अंतर्गत ऑनलाइन विद्यार्थियों को पढ़ा सकते हैं। ट्यूशन दे सकते हैं। यह खुद भी ट्यूशन ले सकते हैं। प्रति घंटे के हिसाब से आप यहां पर दो सो ₹300 आसानी से कमा सकते हैं।

जैसा कि आपको पता ही है कि आज के समय शिक्षा के क्षेत्र में काफी बड़े बदलाव हो रहे हैं। कोचिंग कराने वाले एप्लीकेशन करोड़ों रुपए की कंपनियों के रूप में तब्दील हो चुकी है। इसीलिए यह एक भारत का सबसे नया और बेहतरीन कोचिंग ऐप है। जहां पर कोई भी विद्यार्थी कोचिंग करवा सकता है या खुद कोचिंग ले सकता है। यहां पर आपको घंटे के अनुसार ₹250 से लेकर ₹1000 तक दिए जाते हैं।

9. Loco –

अगर आप गेम खेलने का काफी शौकीन है, तो यह मोबाइल ऐप आपके लिए बेहतरीन साबित होने वाला है क्योंकि इस एप्लीकेशन के अंतर्गत आप गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं। यह आपके लिए काफी लाभदायक है। इस एप्लीकेशन पर आप जब भी समय मिले तब काम कर सकते हैं। बता दें कि इस Application को Google Play Store में App Store से Download कर सकते हैं।

इस ऐप में विभिन्न प्रकार के वीडियो दिए गए हैं। आप उन्हें वीडियो को देखकर पैसे कमा सकते हैं। इस एप्लीकेशन में दिए गए विभिन्न प्रकार के गेम को खेल कर पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको दोस्तों को इनवाइट करा कर पैसे कमाने का विकल्प भी दिया गया है। विशेष रुप से लोग इस एप्लीकेशन से विभिन्न प्रकार के गेम खेल कर पैसा कमाते हैं।

10. Databuddy –

यह application लंबे समय से भारत में विशेष रुप से स्टूडेंट को पैसा कमाने का मौका दे रहा है। इस एप्लीकेशन के अंतर्गत विद्यार्थी कुछ ही समय काम करके अच्छी कमाई कर लेते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस एप्लीकेशन से कमाए गए पैसों को आप अपने Paytm Wallet में भी transfer कर सकते हैं यानी कि आपके पास bank account नहीं है। तब भी आप इस एप्लीकेशन से पैसा प्राप्त कर सकते हैं। इस application से पैसों के अलावा Rewards Points एवं Vouchers भी मिलते हैं।

इस Application के अंतर्गत दिए गए photo video इत्यादि को आप अपने social media account पर share करें, जितने ज्यादा आप इस application से photo, video को social media पर share करेंगे, उतना ही ज्यादा आपको पैसे दिए जाएंगे। इसके अलावा E-Commerce website से अच्छा खासा discount प्राप्त करने के लिए यहां पर Rewards दिए जाते हैं। गूगल प्ले स्टोर एवं Apple Store से Download किया जाता है।

People Also Read:-

बिना किसी निवेश के छात्र Online पैसे कैसे कमाए?

Share बाजार या Stock Marketing से पैसे कैसे कमाए?

FAQ:-

Q:1. फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans: इंटरनेट पर काफी सारे फ्री में पैसा कमाने वाले App अवेलेबल है। हमारे अनुसार फ्री में पैसा कमाने के लिए Roz Dhan, Google Opinion Rewards और Meesho को इस्तेमाल कर सकते हैं।

Q:2. सबसे बेस्ट अर्निंग एप कौन सा है?

Ans: वैसे तो इंटरनेट पर अवेलेबल सभी Earning App अच्छे हैं लेकिन इसके अलावा सबसे बेस्ट Earning App की बात करें तो यूट्यूब सबसे बेस्ट है।

Q:3. स्टूडेंट घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं?

Ans: छात्रों के लिए घर बैठे पैसा कमाने की Online और Offline दोनों ही तरीके उपलब्ध है। छात्र घर बैठे Blogging, Content Writing और Video बनाकर पैसा कमा सकते हैं।

Conclusion

आज के समय में Students को विभिन्न प्रकार के खर्चे हो जाते हैं। इसीलिए उन्हें अपने खर्चों को पूरा करने के लिए माता-पिता से हर बार पैसे मांगने होते हैं। लेकिन अब ऐसा उन्हें बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि वर्तमान समय में Market में ऐसे अनेक सारे Application आ चुके हैं, जिनसे कुछ समय इस्तेमाल से ही अच्छी कमाई की जा सकती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी के साथ विस्तार से बता चुके हैं कि Top 10 Earning App for Students in India कौन-कौन से हैं? उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें, धन्यवाद।

5 thoughts on “Student पैसे कैसे कमाए? | 10 Best Earning App For Students In India 2024”

  1. This is an informative and helpful blog post for students looking to earn some extra money in India. It’s great that there are so many options available, and the list provided will definitely come in handy for those who want to make some extra cash while studying or during their free time.

    Reply
  2. This is an informative and helpful blog post for students looking to earn some extra money in India. It’s great that there are so many options available, and the list provided will definitely come in handy for those who want to make some extra cash while studying or during their free time.

    Reply

Leave a Comment