आप भी एमबीए करने के बारे में सोच रहे हैं और आपको नहीं पता कि एमबीए करने के फायदे क्या होते हैं और एमबीए करने से क्या होता है तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। बहुत सारे विद्यार्थियों को बिजनेस में रुचि होती है। जो विद्यार्थी बिजनेस में इंटरेस्ट रखते हैं वह अपना खुद का व्यापार करना चाहते हैं। ऐसे में उनका गोल सेट होता है कि उन्हें एमबीए करना है। एक बेहतर mindset वाले स्टूडेंट को एमबीए करने के लाभ जरूर मिलते हैं।
अगर आप अपने बिजनेस को अच्छा चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके अंदर बेहतरीन समझ होनी चाहिए। इसके लिए आपको एक अच्छा कॉलेज ज्वाइन करना होता है। पर किसी भी अच्छे कॉलेज को ज्वाइन करने के लिए आपके पास पैसे होने चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप बेस्ट कॉलेज से MBA करते हैं तो आपको काफी फीस देनी होगी। अगर आप भी बिजनेस में रुचि रखते हैं तो किसी भी अच्छे संस्थान से MBA कर सकते हैं।
सरकारी कॉलेज में MBA करने के फायदे
हम आपको कुछ ऐसे कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं जहां से आप आसानी से यह डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। हमारे इस आर्टिकल से आपको काफी सहायता मिलेगी। विभिन्न कालेज तथा उनके फीस के बारे में आपको थोड़ा अंदाजा हो जाएगा। जिसके अनुसार आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे जो आपके पसंद के मुताबिक होगा। आमतौर पर अगर आप प्राइवेट कॉलेज की बजाय सरकारी कॉलेज से MBA करते हैं तो फीस बहुत कम होती है। सरकारी कॉलेज सरकार द्वारा चलाए जाते हैं ऐसे में उनकी फीस काफी कम होती है। जैसे अगर हम Delhi School Of Economics ( DSE) की बात करें तो इसकी 2 साल की MBA की फीस 30392 रुपए है।
MBA Best Placement College कौनसा है
ऐसे में अगर आप गरीब परिवार से भी संबंधित है तो भी आसानी से एमबीए की डिग्री कर सकते हैं। हालांकि एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट पास करना होता है। हर कॉलेज की तरफ से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है तथा प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थियों को ही कॉलेज में दाखिला दिया जाता है।सरकारी कालेजों मे MBA की फीस ₹30,392 से लेकर ₹400,000 लाख प्रतिवर्ष हो सकती है वही प्राइवेट कॉलेजों मे एमबीए के फीस 300,000 लाख से लेकर 1,300,000 रुपए तक हो सकती है। अगर हम इस बारे में बात करें कि कौन सा कॉलेज MBA में बेस्ट प्लेसमेंट देता है तो
- आईआईएम अहमदाबाद
- आईआईएम बंगलोर
- आईआईएम कलकत्ता
- एफएमएस देल्ही
- आईआईएम इंदौर
- आईआईएम लखनऊ
- यूबीएस चंडीगढ़ का नाम आता है।
एमबीए करने के फायदे- MBA Karne Ke Fayde
अब अगर हम इस बारे में बात करें कि MBA करने के फायदे क्या मिलते हैं तो एक अच्छे करियर ऑप्शन के साथ-साथ इसमें आपको बढ़िया सैलरी पैकेज में मिलता है। इन दिनों युवाओं में MBA को लेकर काफी क्रेज है। हर कोई इसे अपने करियर ऑप्शन के रूप में सेलेक्ट कर रहा है। एमबीए ऐसी डिग्री है जिसकी दुनिया के करीबन प्रत्येक यूनिवर्सिटी में है। आईआईएम से एमबीए कोर्स करने के लिए CAT यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट की परीक्षा पास करनी होती है। इसके अतिरिक्त JAT और MAT एग्जाम पास करके भी विभिन्न मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन लिया जा सकता है। इसके अलावा कई यूनिवर्सिटी और मैनेजमेंट कॉलेज ऐसे भी हैं जो अपना एंट्रेंस एग्जाम स्वयं आयोजित करते हैं.
MBA के बाद अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है
एमबीए की डिग्री प्राप्त करने के बाद करियर के कई विकल्प खुल जाते हैं इसके साथ में हाई सैलरी पैकेज वाली जॉब भी मिलती है। एमबीए करके आप किसी भी कंपनी के CEO तक की पोस्ट तक पहुंच सकते है। CEO की पोस्ट highest paying job है। आईआईएम से एमबीए करने वाले स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट एक करोड़ तक की सैलरी पैकेज पर हो जाता है।
स्किल में वृद्धि होती है
MBA करने के बाद आपकी skills में वृद्धि होती है। आपके अंदर किसी भी काम को करने के लिए नई-नई स्किल आती है। ऐसे मैं आपके अंदर idea आते हैं कि आप किसी काम को कितने तरीकों से कर सकते हैं। आप स्मार्ट तरीके से सोचने लगते हैं। इससे आप मार्केटिंग स्ट्रेटजी तेजी से तैयार कर सकते हैं। जो कि जॉब या अपने बिजनेस, दोनों में काफी काम आती है।
खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं
एमबीए करने के बाद स्टूडेंट्स जॉब करने की अपेक्षा अपने स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद आपको मैनेजमेंट की समझ हो जाती है। ऐस में आप अपने स्टार्टअप को सफल बना सकते हैं। यही कारण है कि कई मैनेजमेंट ग्रेजुएट पढ़ाई पूरी करके अपना बिजनेस शुरू कर लेते है।
कम्युनिकेशन स्किल में इजाफा
एमबीए कोर्स के दौरान स्टूडेंट्स की पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट पर काफी ध्यान दिया जाता है। इन सबमे कम्युनिकेशन स्किल काफी जरूरी है। अच्छी कम्युनिकेशन स्किल की जरूरत हर फील्ड में होती है।ऐसे में एमबीए कर लेने पर किसी भी फील्ड में फायदा होगा।
प्रोफेशनल नेटवर्क बना सकते है
MBA करने के बाद विद्यार्थी लाखों पूर्व छात्रों के वैश्विक नेटवर्क का भाग बन जाते हैं. जिससे आपके नेटवर्क में बढ़ोतरी होती है। इस नेटवर्क में आपकी फील्ड के अतिरिक्त अन्य प्रोफेशनल लोग भी शामिल होते हैं। जिनसे नेटवर्किंग करके अपने करियर को अपेक्षाकृत आसानी से आगे बढ़ाया जा सकता है। इस प्रकार आप के अंदर एक अलग ही आत्मविश्वास होता है।
जॉब के अवसर बढ़ जाते है
एमबीए करने के बाद अभ्यर्थियों के जॉब के अवसर बढ़ जाते हैं। क्योंकि आज के दौर में बहुत सारी कंपनियां एमबीए कैडिडेंटस को नौकरी पर रखती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके पास मैनेजमेंट से लेकर बिजनेस की समझ काफ़ी अच्छी होती है।
MBA करने से ग्लोबल मार्केट की समझ हो जाती है
एमबीए की पढ़ाई करने वाले छात्रों की ग्लोबल मार्केट को लेकर समझ बढ़ जाती है। एमबीए स्टूडेंट्स प्रोफेसरों से सीखने के अतिरिक्त अन्य देशों की अर्थव्यवस्था के बारे में भी समझ विकसित करते है। इस प्रकार उन्हें हर देश की अर्थव्यवस्था के बारे में जानकारी होती है। यह उसे कंपनी के लिए काफी लाभदायक हो सकता है जिसमें वह नौकरी कर रहे हैं।
निष्कर्ष:-
अगर आप अभी बिजनेस में इंटरेस्ट रखते हैं और एमबीए करने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारा यह आर्टिकल जरूर देखें। आज के लेख में हमने समझा कि एमबीए करने के लाभ क्या होते हैं और एमबीए करने से क्या होता है। MBA करने से आपके कम्युनिकेशन स्किल्स बढ़ती है आपको ग्लोबल मार्केट की जानकारी होती है, आपके पास किसी भी काम को स्मार्ट तरीके से करने की सोच होती है, MBA करने के बाद आपको high package salary offer की जाती है। इस प्रकार एमबीए करने के बहुत सारे फायदे हैं। इस आर्टिकल को यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।