Telegram Group Join Now

2024 में Radio Jockey Kaise Bane? आवश्यक कौशल और आवेदन प्रक्रिया

अगर आपको महसूस होता है कि आपकी आवाज में वो जादू है जों लोगों को अपनी तरफ खींचता है तो यकीनन आपको अपना करियर एक Radio Jockey (RJ) के तौर पर बनाना चाहिए.रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में आपको कुछ आवाजों में अपनापन नज़र आता होगा. किसी का चेहरा देखे बिना ही वह आपको अपना सा लगता है. इस व्यक्ति कों आप अपना दोस्‍त, भाई और सलाहकार मानते होंगे, जो आपके साथ हंसी-मजाक करता होगा, आपकी पसंद का संगीत सुनाता होगा और आपको एंटरटेन करता होगा. रेडियो पर आने वाले इस व्यक्ति को रेडियो जॉकी कहा जाता है.

R J kaise bane

Radio Jockey kaise bane

अगर आपको अपनी आवाज में एक अलग सा जादू महसूस होता है या कभी आपने रेडियो पर RJ की आवाज सुनी हो और आपको बेहद अच्छा लगा हो तो आप एक RJ बन सकते हैं. इस करियर में आपको पैसा तो मिलेगा ही साथ ही नेम, फेम सब मिलेगा. एक रेडियो जॉकी, वो व्यक्ति होता है, जिसकी आवाज आप अक्सर रोडियो एफएम पर सुनते है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपसे बहुत सारे लोग कनेक्ट हो तथा आप एक सेलिब्रिटी बने तो आप RJ बन सकते हैं.

Radio Jockey बनने के लिए आवश्यक कौशल क्या है?

अगर आप RJ बनना चाहते है मगर आपको पता नहीं की आपको इसके लिए क्या करना होगा. ऐसे में आप बिल्कुल भी परेशान ना हो आज हम इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं कि आप एक आरजे (RJ) कैसे बन सकते हैं, और इसके लिए आपको क्या-क्या आवश्यक कौशल सीखने होंगे:

राइटिंग और स्पीकिंग स्किल्स होनी चाहिए शानदार

अगर आपको लगता है कि आपकी आवाज हर किसी को प्रभावित कर सकती है तो आपको इस क्षेत्र में जरूर अपना भाग्य आजमाना चाहिए. एक आरजे बनने के लिए आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि आपकी राइटिंग और स्पीकिंग स्किल्स कितनी बेहतरीन है. क्योंकि इस प्रोफेशन के लिए बोलने और लिखने दोनों पर कमांड होनी अनिवार्य है. जितनी अच्छी आपकी स्क्रिप्ट होगी , आप उतना ही अच्छा बोल पाएंगे. रेडियो जॉकी बनने के लिए आपको कक्षा 12वीं के बाद रिडियो जर्नलिज्म का कौर्स करना होगा, या फिर आप ग्रेजुएशन के बाद भी रेडियो जर्नलिज्म में डिप्लोमा कर सकते हैं. एक RJ के लिए सबसे जरूरी उसकी स्क्रिप्ट होती है. अगर आपकी स्क्रिप्ट एकदम मजेदार होगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपसे कनेक्ट होंगे.

स्क्रिप्ट के अनुसार संभाले स्थिति

आपको स्क्रिप्ट के अनुसार अपनी आवाज बदलनी होगी. यदि आप किसी मजाकिया टॉपिक के बारे में बात कर रहे हैं तो आप बिल्कुल कूल लगने चाहिए इसके अतिरिक्त अगर आप किसी सीरियस मैटर पर बात कर रहे हैं तो आपकी आवाज में गंभीरता नजर आनी चाहिए. रेडियो जॉकी का काम सिर्फ रेडियो शो करना नहीं होता, वह प्रोग्रामिंग, स्टोरी राइटिंग, रेडियो एडवरटाइजिंग करने से लेकर ऑडियो मैगजीन और डॉक्यूमेंट्री भी पेश करना होता है. सबसे पहले तो आपको यह समझना होगा कि रेडियो जॉकी की जॉब ऑफिस टाइम की तरह कोई रेगुलर जॉब नहीं है. यहां आपको दिन या रात कभी भी शो होस्ट करना होता है. . साथ ही रेडियो जॉकी बनने के बाद आपको न सिर्फ देश−विदेश में होने वाली गतिविधियों की जानकारी होनी चाहिए बल्कि अपने शहर की सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में भी पता होना चाहिए.

होना चाहिए आत्मविश्वास

ऐसा इसलिए ताकि आप अपने शो को और भी बेहतर व इंर्फोमेटिव बना पाये. वैसे तो रेडियो जॉकी की स्क्रिप्ट लिखी हुई होती है लेकिन आप इतने कुशल होने चाहिए की जरूरत पड़ने पर अचानक इसमें अगर चेंज की जरूरत हो तो कर पाए. RJ में अच्छी प्रेजेंटेशन स्किल होनी चाहिए. तथा उसे हर स्थिति को संभालना आना चाहिए. इसके लिए आपके अंदर कॉन्फिडेंस होना चाहिए ताकि आप किसी भी सिचुएशन को अंडर कंट्रोल कर सकें. अपनी आवाज पर भी आपका पूरा कंट्रोल होना चाहिए ताकि यह हर किसी को प्रभावित कर सके. आपके बोलने का तरीका और उच्चारण बिल्कुल साफ होना चाहिए. इसी के साथ-साथ आपके अंदर यह स्किल होने चाहिए कि आप हर उम्र के व्यक्तियों को प्रभावित कर पाए. हर कोई आपसे जुड़ाव महसूस कर पाए.

Radio Jockey Banne Ke Liye Kya Kare

भारत में काफी लंबे समय से रेडियो इंडस्ट्री चल रही है. इस वक़्त देश में बहुत से रेडियो चैनल्स उपस्थित हैं, जिन्हें लोगों की तरफ से काफी सराहा जा रहा है. यही वजह है कि रेडियो जॉकी भी लोगों के फेवरेट बन जाते हैं. रेडियो अब घरों से निकलकर लोगों के हाथों तक पहुंच चुका है. अक्सर लोग बसों में सफर करते हुए, कार चलाते हुए यहां तक कि पैदल चलते हुए भी रेडियो का आनंद लेते हैं. अगर इसके लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो RJ बनने के लिए कोई प्रोफेशनल कोर्स करना जरूरी नहीं है, मगर आप अपने हुनर को निखारने के लिए 12वीं के बाद किसी भी कॉलेज से मॉस कम्‍युनिकेशन या रेडियो प्रोग्रामिंग/जॉकिंग में डिग्री या डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं. फिर चाहे आप किसी भी फील्‍ड के छात्र रहे हो.

रेडियो में नौकरी कैसे मिलती है? कैसे करें जॉब के लिए आवेदन

इन कोर्सेज में मुख्‍य रूप से डिप्लोमा इन रेडियो प्रोग्रामिंग व ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन रेडियो प्रोडक्शन व रेडियो जॉकी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रेडियो एंड ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट कोर्स इन रेडियो जॉकिंग इत्यादि शामिल है. आप एआईआर से लेकर टाइम्स एफएम, रेडियो मिर्ची, रेडियो मिड−डे, रेडियो वाणी व अन्य लोकल रेडियो स्टेशंस में जॉब के लिए आवेदन कर सकते है. थोड़ा एक्सपीरियंस होने के बाद आप वॉइस ओवर कमर्शियल, लाइव शो होस्ट, टेलीविजन शो व फिल्मों के लिए भी ट्राई कर सकते हैं. ऐसे में यह एक शानदार करियर ऑप्शन है.

रेडियो जॉकी की सैलरी कितनी होती है?

अब अगर इस फील्ड में सैलरी के बारे में बात करें तो शुरुआती समय में आपको 10 से 20000 तक की सैलरी आराम से मिल जाती है. इसके बाद जब आपको थोड़ा बहुत अनुभव हो जाता है तो आपको अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है. आज कई RJ ऐसे हैं जो सालाना 50 से 60 लाख तक के पैकेज प्राप्त कर रहे हैं.

कोर्स करने के लिए मुख्य संस्थान

  • रेडियो सिटी स्कूल ऑफ ब्रॉडकास्टिंग, मुम्बई
  • इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, नई दिल्ली
  • जेवियर इंस्टीटयूट ऑफ कम्युनिकेशंस, मुम्बई
  • द मुद्रा इंस्टीटयूट ऑफ मास कम्युनिकेशन, अहमदाबाद
  • माखनलाल चतुर्वेदी राष्टीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, एमपी
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

यह भी देखें:-

भारत की सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली नौकरियां 2024.

B.A पास महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों की जानकारी.

इवेंट मैनेजर कैसे बने, इवेंट मैनेजमेंट में करियर कैसे बनाएं?

निष्कर्ष:-

आज की प्रॉपर पोस्ट में हमें जाना रेडियो जॉकी क्या होता है और कैसे बनते हैं और इसका क्या स्कोप है. अगर आप भी radio jockey बनना चाहते हैं और कोर्स करना चाहते हैं तो हमने कोर्स के संबंधित मुख्य संस्थान के बारे में बताया है. का उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी होगी, धन्यवाद.

Leave a Comment