अगर आप एक टीचर बनना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसे कोर्स की जानकारी लेकर आए हैं जिसे करने के बाद आप भविष्य में अपने टीचिंग करियर पर फोकस कर सकते हैं। आपने B. Ed के बारे में तो अवश्य सुना होगा। B.ED की फुल फॉर्म BACHELOR OF EDUCATION है, यह एक अंडर ग्रेजुएट एकेडमिक डिग्री प्रोग्राम है जो की टीचिंग के करियर पर फॉक्स करता है। यह कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को एक अच्छे टीचर बनने के लिए जो भी जरूरी नॉलेज, स्किल और एटीट्यूड है वह मिल सके। इस कोर्स के जरिए आपके अंदर बेसिक स्किल्स आ सकती है।
बीएड की फीस कितनी है?
B.ED कोर्स को करने के बाद आप school teacher, college lecturer, educational consultant, और curriculum developer जैसे पदों पर नौकरियां कर सकते हैं और अगर आप आगे पढ़ना चाहते हैं तो आप M.ED का कोर्स कर सकते हैं जो की एक मास्टर कोर्स है। अब अगर इस बारे में बात करें कि सरकारी कॉलेज में b.ed की फीस कितनी है तों आपको बता दे कि लगभग 25,000 से ₹30,000 प्रति वर्ष होती है। वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट कॉलेज में यह फीस 50000 से लेकर 100000 सालाना हो सकती है।
प्राइवेट कॉलेज में B.Ed की फीस कितनी होती है
निजी कॉलेज बीएड करने के लिए एक शानदार विकल्प देते हैं क्योंकि कम सीटों के कारण सभी उम्मीदवार सहायता प्राप्त संस्थानों में दाखिले नहीं ले पाते है. दिल्ली एनसीआर में, बीएड कोर्स की औसत फीस 99300 रुपये है, जबकि हरियाणा में यह 95770 रुपये है। इसी प्रकार , तेलंगाना में औसत फीस 73460 रुपये है, जबकि एमपी और राजस्थान में यह क्रमशः 69880 और 65680 रुपये है। पंजाब के कॉलेज औसत बीएड पाठ्यक्रम शुल्क के रूप में 91140 रुपये लेते हैं जबकि कर्नाटक के कॉलेज 74940 रुपये लेते हैं।
अन्य राज्यों में किस प्रकार है फीस
महाराष्ट्र और गुजरात में फीस क्रमशः 83330 और 79360 रुपये है। चंडीगढ़ में निजी कॉलेज में आपको 134000 रुपए फीस के रूप में देने होते हैं। जबकि पांडिचेरी में, बीएड कोर्स की फीस के रूप में 33000 रुपये फीस निर्धारित की गई है। इसी प्रकार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश अपने बीएड कोर्स की फीस के रूप में क्रमशः 93720 और 105000 रुपये लेते हैं। इसके अतिरिक्त बीएड की फीस Bihar और छत्तीसगढ़ में बी.एड कोर्स की फीस क्रमशः 140000 और 65470 रुपये है। इस प्रकार आप आवश्यकता अनुसार किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं और B. Ed का कोर्स कर सकते हैं।
कौन सी यूनिवर्सिटीज है B.Ed कोर्स के लिए शानदार
अगर कुछ बेहतरीन विश्वविद्यालय के बारे में बात करें तो जो B.Ed कोर्स करवाते हैं तो उनमें बहुत सारे कॉलेज शामिल है। इनमें लखनऊ विश्वविद्यालय, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी इत्यादि। यह कुछ ऐसे कॉलेज है जहां से आप B. ED का कोर्स कर सकते हैं।
1. लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय बीएड के लिए यूपी के टॉप शिक्षण संस्थानों में से एक है। यहां बीएड की फीस अन्य प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले ज्यादा नहीं है। साथ ही पढ़ाई भी अच्छी होती है। ऐसे में बीएड में एडमिशन लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लखनऊ यूनिवर्सिटी के पास 61 बीएड कॉलेज हैं, जिनमें 5000 सीटें हैं।
2. डॉ. राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी पूर्वांचल की एक फेमस यूनिवर्सिटी है। यहां भी फीस ज्यादा नहीं है। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त 206 कॉलेजों में 15000 सीटें है, जहाँ से आप B. ED कर सकते है।
3. चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी
मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी को भी बीएड कोर्स के लिए अच्छा माना जाता है। इस यूनिवर्सिटी से 994 बीएड कॉलेज हैं, इनमें 43000 सीटें हैं.
4. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय
वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में भी बीएड का कोर्स किया जा सकता है. इसके नौ बीएड कॉलेजों में 600 सीटें उपलब्ध हैं. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको फीस से लेकर एप्लीकेशन इत्यादि के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।
5. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
बीएड के लिए बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में भी दाखिला लिया जा सकता है. यहां उन्हीं स्टूडेंट को एडमिशन मिलेगा जिनकी प्रवेश परीक्षा में बहुत अच्छी रैंक आई होगी। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से 93 बीएड कॉलेज संबद्ध हैं. तथा यहां कुल 8900 सीटें हैं। B.Ed कोर्स करने के लिए यह भी एक अच्छी यूनिवर्सिटी है।
B. ED कोर्स कितने साल का होता है
B.ED कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को psychology, pedagogi, curriculum development और classroom management जैसे विषय के बारे में पढ़ाई करवाई जाती हैं। इस कोर्स का लक्ष्य विद्यार्थियों को एजुकेशनल थ्योरी और प्रैक्टिस के अंदर सॉलिड फाउंडेशन देना और टीचिंग-लर्निंग प्रोसेस की कंपलेक्सिटी के बारे में समझ प्रदान करवाना है। B.ED कोर्स 2 साल का होता है जिसमें थियोरेटिकल कोर्स वर्क, प्रैक्टिकल टीचिंग एक्सपीरियंस और रिसर्च और प्रोजेक्ट इत्यादि शामिल होते हैं। B.ED का कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापक के रूप में पढ़ सकते हैं। टीचिंग करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए B. Ed का कोर्स एक अच्छा विकल्प साबित होगा।
यह भी देखें:-
निष्कर्ष:-
B. Ed एक ऐसा कोर्स है जिसे आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं। एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट देना होता है। अगर आप प्रवेश परीक्षा में अच्छा स्कोर हासिल करते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज में दाखिला मिलता है अन्यथा आप प्राइवेट कॉलेज में भी एडमिशन ले सकते हैं। अगर fees के बारे में बात करें तो सरकारी कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले कम फीस लगती है। B.Ed कोर्स करने के बाद आप टीचर बन सकते हैं और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में अध्यापक के रूप में काम कर सकते हैं। हमारे आज के इस लेख में हमने आपको भी बिन यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में फीस स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। आशा करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।