आज के समय में लोगों के लिए अपने सही करियर का चयन करना मुश्किल हो जाता है। व्यक्ति 12वीं कक्षा पास करने के बाद विचलित हो जाता है कि उसे कौन से रास्ते का चयन करते हुए किस लक्ष्य पर पहुंच रहा है। इसके बारे में जानकारी नहीं होती है Photography आज के समय का और भविष्य के लिए एक उभरता हुआ करियर ऑप्शन माना जाता है।
तस्वीर के माध्यम से अपने खूबसूरत लम्हों को कैद करना बेहद रोचक होता है और ऐसे में हर व्यक्ति अपने खूबसूरत लम्हों को कैद करने के लिए Photography और Photographer की मदद लेते हैं। ऐसे में आप फोटोग्राफर बन कर अपनी सेवा लोगों को दे सकते हैं और बेहतर पैसा कमा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको फोटोग्राफर कैसे बने? (Photographer kaise bane) इसके बारे में details में जानकारी देंगे।
Photographer कौन होता है?
फोटोग्राफर एक काम है, जिसे प्रोफेशन के नाम से भी पहचानते हैं। ऐसा एक्स पार्ट 2 किसी भी विशेष अवसर पर तस्वीर खींचता है,उसे फोटोग्राफर कहते हैं। फोटोग्राफर एक प्रोफेशन के तौर पर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय क्षेत्र माना जाता है। जो उम्मीदवार शुरुआत से ही फोटो को पसंद करते हैं या फोटोग्राफी को पसंद करते हैं तो उन लोगों के लिए यह क्षेत्र जिसमें उम्मीदवार अपना करियर बना सकते हैं।
फोटोग्राफी से संबंधित कोर्स करके और कैमरा उपकरणों के बारे में जानकारी हासिल करके व्यक्ति अपने करियर को समा सकता है। क्योंकि फोटोग्राफी के विकल्प दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। भविष्य के लिए भी फोटोग्राफर बनना एक बेहतरीन साबित हो सकता है।
फोटोग्राफर बनने के लिए जरूरी योग्यता और Skills 2024
फोटोग्राफर बनने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ जरूरी skill होना आवश्यक है। जिसकी जानकारी हम आपको नीचे कुछ इस प्रकार से दे रहे हैंः
- उम्मीदवार के पास फोटो खींचने का एक अद्भुत टैलेंट होना चाहिए उम्मीदवार की नजर एकदम सटीक होनी चाहिए कि किसी भी विशेष moment को आसानी से वह capture कर सकें।
- उम्मीदवार के पास एक technical skill होना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है। जिसके माध्यम से वह अपने कैमरा और फोटो इसको स्टूडियो को बेहतर तरीके से मैनेज कर सके उम्मीदवार के पास सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की नॉलेज होना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
- उम्मीदवार को फोटोग्राफी कला मैं अपने लेवल को बढ़ाने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि यहां पर अपने ग्राहक को खुश करना और यूनिक तरीके से फोटोग्राफर के तौर पर जिम्मेदारी निभाना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। आपके पास अनुभव की क्रिएटिविटी होना बहुत जरूरी है।
- कम्युनिकेशन स्किल्स हर बिजनेस और और कैरियर के क्षेत्र में बहुत जरूरी होती है। कम्युनिकेशन स्किल्स के माध्यम से ही आप अपने ग्राहक के साथ बेहतर तरीके से बात कर सकते हैं और हर प्रॉब्लम का सलूशन ढूंढ सकते हैं।
- फोटोग्राफर के लिए जरूरी डिप्लोमा करने के लिए आपके पास 12वीं कक्षा का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। 12वीं कक्षा सर्टिफिकेट नहीं है। तब भी आप प्रैक्टिस कर के फोटोग्राफर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
- भारत के बाहर की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होना होता है और उसके पश्चात कि आपको वहां पर उस एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से चयनित किया जाता है।
- विश्व की अन्य यूनिवर्सिटी में शामिल होने के लिए भी आपको कार्य अनुभव आना जरूरी है।
फोटोग्राफर कैसे बने? (Photographer kaise bane in 2024)
- फोटोग्राफर बनने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को 12वीं कक्षा पास करने के बाद फोटोग्राफी के लिए जरूरी डिप्लोमा लेना होगा।
- डिप्लोमा लेने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन करना है।
- कॉलेज से पहले उम्मीदवार को कई प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम जैसे कि SOP, LOR, IELTS, TOEFL, SAT इनमें से किसी भी एक एंट्रेंस एग्जाम में एग्जाम देना होगा और उसके पश्चात आपको कॉलेज मिलता है।
- जब उम्मीदवार को कॉलेज मिल जाता है। तो किसी भी एक डिप्लोमा का चयन करते हुए उस डिप्लोमा में अच्छे से पढ़ाई करके आपको डिप्लोमा का सर्टिफिकेट हासिल करना है।
- फोटोग्राफी के लिए डिप्लोमा 3 महीने से लेकर 12 महीने की अवधि तक उपलब्ध करवाए जाते हैं।
- इस अवधि के दौरान आप पढ़ाई करके डिप्लोमा की डिग्री हासिल कर सकते हैं।
- डिप्लोमा की डिग्री लेने के बाद आपको प्रैक्टिस पर मुख्य रुप से ध्यान देना होगा। क्योंकि प्रैक्टिस ही इंसान के अनुभव को बढ़ाती है। प्रैक्टिस के बिना आप अधूरे हैं।
- जब आप की प्रैक्टिस अच्छे तरीके की हो जाती है तो उसके पश्चात आप अपने टैलेंट को दुनिया के सामने ला सकते हैं और अब भविष्य में अपने करियर को सक्सेस करने के लिए आपको कई प्रकार के पोर्टफोलियो या फिर सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने टैलेंट और स्किल्स को दुनिया के सामने पेश करना होगा।
- ताकि वहां से आपके काम को देख कर अधिक से अधिक लोग आप से संपर्क कर सकें और आपकी पहचान बढ़ सके फोटोग्राफी का काम पहचान पर ही निर्भर होता है।
- फोटोग्राफी के काम में पहचान ही आपको ज्यादा काम दिलाने में मदद करती है।
अवश्य पढ़ें:-
- Graphic Designing Course क्या होता है और ग्राफिक डिजाइनर कैसे बने?
- Fashion Designer कैसे बने? पूरी जानकारी.
- पत्रकार (News Reporter) कैसे बने? संपूर्ण जानकारी हिंदी 2024.
फोटोग्राफी के लिए प्रसिद्ध डिप्लोमा
ऐसे तो बस 15 दिन की ट्रेनिंग के बाद भी उम्मीदवार फोटो खींचने में माहिर हो सकता है। फोटो खींचना इतना मुश्किल काम नहीं है। लेकिन एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए आपके पास डिप्लोमा और डिग्री होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। प्रोफेशनल फोटोग्राफर बनने के लिए विश्व भर में बहुत सारे ऐसे कॉलेज मौजूद है। जो अलग-अलग प्रकार के डिप्लोमा उपलब्ध करवा रहे हैं। फोटोग्राफी के लिए लोकप्रिय डिप्लोमा कोर्स की और डिग्रियों की सूची नीचे प्रदान करवाई गई।
- Diploma in Photography
- Associate Degree in Photography
- Diploma in Professional Photography
- Bachelor’s/BFA in Photography
- BA Hons in Fashion Photography
- BA Hons in Photojournalism
- Diploma in Camera and Lighting Techniques
- BA Visual Arts and Photography
- MFA in Photography
- Foundation course in WildLife Photography
- Introductory course in Wedding Photography
- Professional Diploma in Art Photography
Photography Course के लिए भारत के Top College
ऐसे तो भारत में जनसंख्या के आधार पर बहुत सारे कॉलेज उपलब्ध है। लेकिन भारत के टॉप कॉलेज की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए भारत के टॉप कॉलेज की सूची नीचे कुछ इस प्रकार से दी गई है।
- दिल्ली कॉलेज ऑफ फ़ोटोग्राफ़ी (नई दिल्ली)
- द लाइट एंड लाइफ एकेडमी (ऊटी)
- कॉलेज ऑफ़ आर्ट यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली (नई दिल्ली)
- मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया (नई दिल्ली)
- एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (नोएडा)
- आईआईपी अकादमी, दिल्ली
- K’s अकादमी ऑफ़ फ़ोटोग्राफ़िक आर्ट्स, तमिलनाडु
- विजुअल आर्ट्स फैकल्टी बीएचयू
फोटोग्राफर बनने के बाद करियर Scope
जब कोई भी व्यक्ति पढ़ाई करते हुए फोटोग्राफर की उपाधि हासिल कर लेता है। यानी कि डिप्लोमा और डिग्री पूरी करके फोटोग्राफर बन जाता है तो उसके पश्चात उम्मीदवार को कैरियर में जॉब के तौर पर कौन से क्षेत्र में नौकरी मिल जाती है। इसके बारे में सूची नीचे प्रदान कराई गई हैः
- Film Production House
- Advertising Agencies
- Industrial & medical Institute
- Professional Photo Studio
- NGOs
- Sports
- TV & News Channels
- News Paper & Magazines
- Fashion Show & Boutiques
- event Organization
फोटोग्राफर की सैलरी कितनी होती है? (Photographer Salary in Hindi 2024)
फोटोग्राफर की कोई भी फिक्स सैलरी नहीं होती है कहने का मतलब यह है, कि फोटोग्राफर पद पर सरकारी नौकरी नहीं मिलती है। आपको अपने टैलेंट के आधार पर यहां पैसा कमाना होता है। इसके अलावा फोटोग्राफर बनने के बाद आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। फोटोग्राफर की अनुमानित सैलरी की बात करें,तो सालाना फोटोग्राफर 5,00,000 से 10,00,000 रूपए आराम से कमा सकता है और अपने talent और अनुभव के दम पर उम्मीदवार इससे अधिक पैसा भी सालाना कमा सकता है।
यह भी देखें:-
- Film Director कैसे बने? फिल्म Director बनने की पूरी जानकारी.
- Animation कोर्स कैसे करें? संपूर्ण जानकारी हिंदी 2024 में.
- Digital Marketing Course क्या होता है और कैसे करें? पूरी जानकारी.
निष्कर्ष
अपने करियर को लेकर चिंता में बैठे विद्यार्थियों के लिए फोटोग्राफर बनने का एक सुनहरा अवसर है। Photographer की मांग भविष्य में भी बढ़ती जाएगी। क्योंकि आज के समय में हर व्यक्ति यात्रा के समय कोई भी इवेंट के समय अपने खूबसूरत लम्हों को कैमरे में कैद करने की इच्छा रखता है। और ऐसे में फोटोग्राफर की जरूरत पढ़ती है। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Photographer kaise bane? इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि किसी व्यक्ति को इस आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है, तो वह हमें कमेंट के माध्यम से बता सकता है।
Sir iss course kee liye muge kya karna paregaa
App Article me diye gaye courses dekhen aur Apni requirements ke according Diploma ya Degree le sakte hain, Thank You for Visit.
Sir mujhe photographer banana ke liye kya karna padega
Sir mere ko photography bahot pasand he Kay ap loga mere ko Apne