बहुत सारे विद्यार्थियों को बिजनेस में रुचि होती है। जो विद्यार्थी बिजनेस में इंटरेस्ट रखते हैं वह अपना खुद का व्यापार करना चाहते हैं। ऐसे में उनका गोल सेट होता है कि उन्हें एमबीए करना है। अगर आप अपने बिजनेस को अच्छा चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके अंदर बेहतरीन समझ होनी चाहिए। इसके लिए आपको एक अच्छा कॉलेज ज्वाइन करना होता है। पर किसी भी अच्छे कॉलेज को ज्वाइन करने के लिए आपके पास पैसे होने चाहिए यानी कि एमबीए करने में कितना पैसा लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप बेस्ट कॉलेज से mba करते हैं तो आपको काफी फीस देनी होगी।
एमबीए की फीस- MBA Ki Fees Kitni Hai
अगर आप भी बिजनेस में इंटरेस्ट रखते हैं और एमबीए करने के बारे में सोच रहे हैं तथा आपके मन में फीस को लेकर सवाल आ रहा है तो परेशान ना हो। आज हम आपके लिए कुछ शानदार कॉलेज की लिस्ट तथा उनके फीस के बारे में जानकारी लेकर आए हैं। हमारे इस आर्टिकल से आपको काफी सहायता मिलेगी। विभिन्न कालेज तथा उनके फीस के बारे में आपको थोड़ा अंदाजा हो जाएगा। जिसके अनुसार आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे जो आपके पसंद के मुताबिक होगा। आमतौर पर अगर आप प्राइवेट कॉलेज की बजाय सरकारी कॉलेज से बा करते हैं तो फीस बहुत कम होती है।
दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है
सरकारी कॉलेज सरकार द्वारा चलाए जाते हैं ऐसे में उनकी फीस काफी कम होती है। जैसे अगर हम Delhi School Of Economics ( DSE) की बात करें तो इसकी 2 साल की MBA की फीस 30392 रुपए है। ऐसे में अगर आप गरीब परिवार से भी संबंधित है तो भी आसानी से एमबीए की डिग्री कर सकते हैं। हालांकि एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस टेस्ट पास करना होता है। हर कॉलेज की तरफ से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है तथा प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थियों को ही कॉलेज में दाखिला दिया जाता है।
यह कॉलेज MBA में बेस्ट प्लेसमेंट देते हैं
सरकारी कालेजों मे MBA की फीस ₹30,392 से लेकर ₹400,000 लाख प्रतिवर्ष हो सकती है वही प्राइवेट कॉलेजों मे एमबीए के फीस 300,000 लाख से लेकर 1,300,000 रुपए तक हो सकती है। अगर हम इस बारे में बात करें कि कौन सा कॉलेज MBA में बेस्ट प्लेसमेंट देता है तो
- आईआईएम अहमदाबाद
- आईआईएम बंगलोर
- आईआईएम कलकत्ता
- एफएमएस देल्ही
- आईआईएम इंदौर
- आईआईएम लखनऊ
- यूबीएस चंडीगढ़ का नाम आता है।
प्राइवेट कॉलेज में एमबीए की फीस कितनी है
एमबीए के लिए 4 सेमेस्टर होते हैं यानी कि यह 2 साल की होती है। हर कॉलेज में सीटों की संख्या भी अलग-अलग होती है। यानी कि कॉलेज की तरफ से एमबीए की सीट निर्धारित होती है जिन पर आपको दाखिला मिलता है. अगर हम अलग-अलग कॉलेज के फीस स्ट्रक्चर के बारे में बात करें तो IIM अहमदाबाद में एमबीए के लिए 385 सीट है. यहां एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी को चार सेमेस्टर के लिए 30,35,000 फीस देनी होती है इसी प्रकार IIM बैंगलोर में 412 सीट है तथा यहाँ फीस 24,50,000रुपये, IIM Kozhikode में 483 सीट व फीस 20,50,000 रूपये, IIM कलकत्ता में 462 सीट व फीस 31 लाख, IIM लखनऊ में 436 सीट के लिए 20,75,000 रूपये, IIM इंदौर में 150 सीट तथा फीस 17,30,000 रूपये, IIM रायपुर में 331 सीट है जिसके लिए 15,92,960 रुपए, IIM रोहतक में 350 सीट है तथा वहाँ फीस के रूप में 17,90,000 रुपए देने होते है।
गवर्नमेंट कॉलेज में एमबीए की फीस 2024
अगर हम सरकारी कॉलेज में एमबीए की फीस की बात करें तो यहां पर प्राइवेट कॉलेज के मुकाबले फीस कम होती है। कोई भी सामान्य वर्ग का विद्यार्थी यहां से एमबीए की डिग्री कर सकता है। Faculty of Management Studies, Delhi (FMS) में MBA के लिए 299 सीट है तथा यहां से पढ़ाई करने वाले छात्र को चार सेमेस्टर के लिए 1,92,000 रुपए फीस देनी होती है. इसी प्रकार Delhi School Of Economics (DSE) में 188 सीट है तथा यहां से एमबीए करने वाले उम्मीदवार को 30392 रुपए फीस के रूप में देने होते हैं। अगर हम अन्य कॉलेज के बारे में बात करें तो Delhi School Of Management (DSM) मैं 271 सीट है तथा यहां पर MbA की फीस 2.95- 3.75 लाख के बीच है. Department Of Financial Studies (DFS) में MBA की 138 सीट है तथा वहाँ पर फीस 3 लाख रूपये है Master Of Finance and Control (MFC), Delhi में 63 सीट है तथा वहां पर फीस 60000 से लेकर 5 लाख तक के बीच है।
विभिन्न कॉलेजों में फीस स्ट्रक्चर क्या है
IIM उदयपुर में 260 सीट व फीस 17,90,000 रूपये, IIM काशीपुर में 355 सीट व फीस 17,30,000 रुपए, IIM तिरुचिरैपल्ली में 360 सीट व फीस 11,90,000 – 16,50,000 रुपए फीस है।
IIM Ranchi में 250 से ज्यादा सीट है तथा वहां की फीस 15-16 Lakhs है. IIM शिल्लोंग में 180 सीट है जहां पर फीस 14,60,000 रूपये, आईआईएम विशाखापट्टनम में 120 से ज्यादा MBA की सीट हैं और वहां पर फीस 16,79,920 रुपए है. IIM जम्मू (IIMJ) में 300 सीट है ओर फीस 17,15000 रुपए IIM नागपुर में 240 सीट है ओर फीस 18,90,000 रुपए, IIM बोध गया में 300 सीट है और फीस 15,50,000 रुपए, IIM सम्बलपुर में 210 सीट है तथा वहाँ की फीस 13,23,400 रुपए है।
अवश्य देखें:-
MBA Syllabus Semester wise details in Hindi 2024.
एमबीएस (MBS) क्या होता है कैसे करें?
B.Sc की फीस कितनी है सरकारी और प्राइवेटबीकॉम क्या है
निष्कर्ष:-
आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने जाना की MBA के लिए विभिन्न अलग-अलग कॉलेज में क्या फीस है। अगर आप भी एमबीए करने के बारे में सोच रहे हैं तो निश्चित तौर पर हमारा यह आर्टिकल आपके लिए लाभदायक होगा। हमने आपको यहां पर फिर से संबंधित सारी जानकारी प्रदान की है कि किस कॉलेज में कितनी फीस है तथा कितनी सीटे उपलब्ध है। यहां से आप आसानी से इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा एडमिशन ले सकते हैं। आशा करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित होगा। आज हमने आपको यहां पर प्राइवेट और सरकारी कॉलेज के फीस स्ट्रक्चर के बारे में जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है। आप अपने अनुसार किसी भी कॉलेज को चुन सकते हैं तथा यहां पर दाखिला ले सकते हैं।