Telegram Group Join Now

कैसे करें रूस में MBBS, यहां जाने संपूर्ण जानकारी 2024 | MBBS In Russia in Hindi

कई बच्चों का बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना होता है। मेडिकल से 12वीं कक्षा करने के बाद वह अपने आगे की पढ़ाई करते हैं। डॉक्टर बनने के लिए MBBS की डिग्री करनी होती है। ज्यादातर स्टूडेंट्स विदेश से ही MBBS करना चाहते हैं क्योंकि एक तो वहां पर फीस कम होती है और दूसरा वहां पर पढ़ाई भी अच्छी होती है। ऐसे में हर कोई वही जाएगा जहां उसे कम पैसों में अच्छी शिक्षा मिलती है। अगर बात करें तो सबसे अच्छी शिक्षा और कम फीस कहां है तो यह और रूस में उपलब्ध है। जी हां एमबीबीएस करने की चाहत रखने वाले स्टूडेंट रूस से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।

रसिया में Mbbs कैसे करें (Mbbs in Russia For Indian)

Mbbs in Russia

रूस दुनिया में सबसे ज्यादा क्षेत्रफल वाला देश है और उसी के साथ-साथ वह अच्छी शिक्षा के मामले में भी काफी आगे है। माना जाता है कि रूस में आपको अच्छी गुणवत्ता वाली पढ़ाई मिलती है। रसिया में 57 मेडिकल यूनिवर्सिटी मौजूद है जिसकी वजह से वहां एमबीबीएस की काफी मांग है। दुनिया भर में शिक्षा के मामले में रूस आठवें नंबर पर है। यहां पर स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रालय की तरफ से कम से कम फ़ीस तय किए जाने की वजह से ग्लोबल लेवल पर छात्र रूस में एमबीबीएस करने की चाह रखते है। यूरोप देशो की अपेक्षा रशिया में एमबीबीएस की फ़़ीस बेहद कम है और यहाँ मिलने वाली सुविधाऐं भी काफ़ी बेहतरीन हैं। इसी वजह से रशिया एमबीबीएस शिक्षा के लिए विश्व स्तर के छात्रों की सबसे पहली पसंद है।

रूस के विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने की प्रक्रिया काफी सरल

यहां की सभी एमबीबीएस मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रमुख देशो जैसे अमेरिका, मिडल – ईस्ट देशो, लंदन और डब्ल्यूएचओ के मेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त है। रूस से पढ़ाई करना इसलिए भी आसान है क्योंकि भारत और रूस की करेंसी में ज्यादा फर्क नहीं है, दोनों देशो की करेंसी लगभग बराबर है। इस वजह से रशिया में MBBS करना भारतीय छात्रों के लिए काफी किफायती और सस्ता है। एक और कारण यह भी है कि रूस की यूनिवर्सिटीज में प्रवेश प्रक्रिया आसान है। छात्रों को रूस में MBBS की पढ़ाई करने के लिए अलग से देश आधारित परीक्षाएं जैसे कि MCAT आदि नहीं देनी होती। रूस में MBBS में एडमिशन लेने के लिए IELTS या TOEFL जैसी भाषओं की परीक्षा में पास होना जरूरी नहीं होता।

छात्र छात्राओं को नहीं चाहिए होती है अतिरिक्त कोचिंग

रूस में MBBS कोर्स की पढाई भारतीय मेडिकल कॉलेजो जैसी ही हैं, जिससे छात्र/छात्राओं को अन्य कोचिंग नहीं चाहिए होती है और वह उच्च अध्यन के लिए भारत वापस आ सकते है। रूस की लगभग सभी यूनिवर्सिटीज में भारतीय छात्रों को NMC Screening टेस्ट के लिए कोचिंग भी दी जाती है। यदि कोई छात्र रूस की मेडिकल यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए उनके सभी मापदंडो को पूरा करता है, तो उसे आसानी से वीजा मिल जाता है। रूस में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की अवधि 6 वर्ष है जिसमें 1 वर्ष की इंटर्नशिप शामिल है। रूस में MCI/NMC और WHO की तरफ से अनुमोदित शीर्ष मेडिकल कॉलेज अंग्रेजी माध्यम में एमबीबीएस अध्ययन को पेश किया जाता है।

MBBS in Russia एक सेफ ऑप्शन

विदेशों में एमबीबीएस की पेशकश करने वाले अन्य देशों की अपेक्षा, रूस स्वतंत्र रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठनों (WHO) के “विश्व चिकित्सा स्कूलों की निर्देशिका- WDOMS” के अनुसार शीर्ष 100 चिकित्सा विश्वविद्यालयों की सूची में लगभग 30 स्थान हासिल करने का दावा देता है। रूस से एमबीबीएस वास्तव में उन सभी छात्रों के लिए सबसे सुरक्षित और सर्वोत्तम विकल्पों में से एक है जो भारत में मेडिकल सीट नहीं ले पाते हैं। रूसी चिकित्सा विश्वविद्यालयों के मेडिकल स्नातक फिलहाल भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और अन्य देशों सहित दुनिया भर के प्रमुख अस्पतालों में कार्यरत है।

MBBS in Russia के लिए तय मानदंड

हर भारतीय चिकित्सा उम्मीदवार के लिए जरूरी है कि उसने विज्ञान के क्षेत्र में अपनी कक्षा 12 वीं पूरी की हो जिसमें उसने भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किये हो। अनरिजर्व्ड श्रेणी में आने वाले छात्रों के लिए यह 50% है। आरक्षित श्रेणी (SC / ST / OBC) में आने वाले छात्रों को NMC (नेशनल मेडिकल काउंसिल) के दिशानिर्देशों के अनुसार भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में न्यूनतम 40% अंक लेने होंगे.

नॉमिनेशन करने वाले छात्र ने रूसी चिकित्सा विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस कार्यक्रम में सुरक्षित प्रवेश के लिए योग्यता अंकों के साथ NEET (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) पास की हो।

नीट क्वालिफाई करना कंपल्सरी है जैसा कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा जारी किया गया था, जो कि अब 2019 से नेशनल मेडिकल काउंसिल है।

Russia Mbbs करने के लिए जरूरी कागजात

  • 10वीं और 12वीं का marksheet
  • बर्थ सर्टिफ़िकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रूस की मेडिकल यूनिवर्सिटी से निमंत्रण पत्र
  • स्टूडेंट्स HIV टेस्ट Report
  • विदेश मंत्रालय से सभी दस्तावेज़ों का प्राधिकरण
  • किसी भी रशियन एंबेसी से आपके सभी दस्तावेज़ों के वैध होने का प्रूफ
  • वीजा फ़ीस के भुगतान की स्लिप
  • यूनिवर्सिटी की स्लिप + पहले वर्ष की ट्यूशन फ़ीस

रूस में एमबीबीएस में लगने वाला खर्च (Russia Mbbs Fees 2024)

अगर हम मेडिकल क्षेत्र में एमबीबीएस के बारे में देखें तो रशिया से काफी कम फीस पर आती यह पढ़ाई पढ़ सकते हैं। रशिया में अधिकतर सभी यूनिवर्सिटी अंग्रेजी माध्यम में ही शिक्षा प्रदान करती है। यहां पर ज़्यादा से ज़्यादा छात्र एमबीबीएस करने के इच्छुक होते हैं। रशियन यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय छात्र सेमेस्टर के अनुसार फीस जमा कर सकते हैं। एमबीबीएस कोर्स की एक साल की फीस 2,80,000 से 3,40,000 रूबल तक होती है. एमबीबीएस कोर्स की 6 साल की कुल फीस 20,40000 से 22,97000 रूबल तक जा सकती है। जिसमें ट्यूशन फीस, होस्टल फीस, हेल्थ इन्सुरेंस, और यूनिवर्सिटी का एडमिशन चार्ज शामिल होता है। इसके अतिरिक्त खाने का खर्चा प्रति महीने रू7000 का होता है।

People Also Read:-

मेडिकल सेक्टर में करियर कैसे बनाएं?

डॉक्टर बने या इंजीनियर जाने किसमें है ज्यादा पैसा

12th बायोलॉजी के बाद क्या-क्या बन सकते हैं?

12वीं के बाद NEET के बिना मेडिकल कोर्सेज List की जानकारी

निष्कर्ष:-

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी कि अगर आप भारत में मेडिकल सीट हासिल कर पाने में सफल नहीं होते हैं तो आप रूस से भी एमबीबीएस कर सकते हैं। यहां से एमबीबीएस करने की आपको दो फायदे होंगे एक तो यहां पर फीस काफी कम है और दूसरा यहां पर एजुकेशन क्वालिटी काफी अच्छी है। रूस की मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की प्रक्रिया भी काफी सरल है। रूस में 57 मेडिकल यूनिवर्सिटी मौजूद है जहां अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाई जाती है। ऐसे में आप भी यहां से एमबीबीएस करके अपने डॉक्टर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं।