Software Developer Skills:- आजकल मार्केट में Software Developer की काफी डिमांड है. इस फील्ड में जाकर आप अपनी मनचाही जॉब तो ले ही सकते हैं इसके साथ-साथ आपको सैलरी पैकेज भी अच्छा मिलता है. सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए आपके अंदर कुछ स्किल होनी चाहिए. वर्तमान समय में सॉफ्टवेयर डेवलपर का कोर्स एक काफी प्रचलित कोर्स है.
इस फील्ड में है काफी कम कंपटीशन
काफी युवा इस और अग्रसर हो रहे हैं. आज के समय में जॉब के लिए कितनी मारामारी चल रही है लेकिन इस कोर्स को करने के बाद आपको अच्छी खासी नौकरी भी मिल जाएगी. यह एक ऐसी फील्ड है जहां अभी कंपटीशन कम है. हां मगर यह जॉब लेने के लिए आपके पास कुछ स्किल होनी चाहिए. अधिकतर लोगों को लगता है कि सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए बस कोडिंग आनी चाहिए यह बात कुछ हद तक सही है लेकिन ऐसा नहीं है कि सिर्फ कोडिंग से ही काम चल जाएगा. कोडिंग के साथ-साथ आपके अंदर कुछ और स्किल भी होनी चाहिए ताकि आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर डेवलपर बन सकें.
1. Team Communication
एक सफल सॉफ्टवेयर को डिजाइन करने में काफी लोगों का सहयोग होता है. एक डेवलपर को यह पता होना चाहिए कि सॉफ्टवेयर के किस हिस्से के काम के लिए किस व्यक्ति को चुना जा सकता है. इसके लिए Team Communication आना चाहिए. अगर आप सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको टीम कम्युनिकेशन की Skill पर काफी काम करना होगा.
2. Agile Development
Software Development Skills का काम करने से पहले आपको इस बारे में जानकारी होनी चाहिए कि किस एरिया में काम करना है और काम में किस प्रकार बढ़ोतरी करनी है. इस पूरी प्रक्रिया को Agile Development कहा जाता है, किसी भी सॉफ्टवेयर को बनाने से पहले उसके बारे में पूरी खोज खबर इकट्ठी करनी होती है. जब आपके अंदर यह कला आ जाती है तो आप सॉफ्टवेयर डेवलप करने में निपुण हो जाते हैं.
3. Knowledge of Text Editor
सॉफ्टवेयर डेवलप के काम के वक़्त आपको Text Editor की भी जरूरत होती है और अलग-अलग प्रकार के टेक्स्ट के मुताबिक काम करना होता है. सॉफ्टवेयर बनाने की सारी प्लानिंग टेक्स्ट एडिटर में नॉर्मल टेक्सटिंग के माध्यम से होती है. इस कारण से अलग-अलग टेक्स्ट एडिटर की पूरी प्रक्रिया समझना अनिवार्य है. तथा आपको इसके बारे में रेगुलर काम करते हुए प्लानिंग करना भी आना चाहिए.
यह भी देखें:-
जानिए कितना कमाता है सॉफ्टवेयर इंजीनियर
12वीं के बाद कैसे बन सकते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर
4. Error Reporting
चाहे आप किसी भी Computer Language से सॉफ्टवेयर तैयार करें या फिर किसी भी प्लेटफार्म पर अपने सॉफ्टवेयर को रन करें उसमें किसी न किसी प्रकार का एरर जरूर देखने को मिल जाता है. किस एरर का क्या अर्थ है और इसे किस प्रकार ठीक किया जा सकता है इस बारे में आपको पूर्ण जानकारी होनी चाहिए. छोटे-मोटे एरर के बारे में आप कंप्यूटर लैंग्वेज सिखाते हुए जान सकते हैं. मगर एक सफल सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए आपको हर एरर के बारे में जानकारी होनी चाहिए.