Telegram Group Join Now

10th के बाद कौनसा कंप्यूटर कोर्स करें? | Best Computer Course List in Hindi 2024

10th Pass कर चुके हैं और Computer क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो अभी से बेहतर Course चुनना जरुरी है। अगर नहीं पता कि 10th ke baad Computer Course क्या करें? और best computer course कौनसा होता है? तो आज के टॉपिक में आपको 10th based computer Course के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। 10वीं के बाद best computer course से जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको बहुत ही सरल तरीके से देने की कोशिश करेंगे।

सभी जानते हैं कि कंप्यूटर के बिना आज की ज़िंदगी अधूरी है यानि कि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा जहाँ computer का उपयोग न होता होगा। ऐसे में computer को चलाने के लिए निपुण लोगों की आवश्यकता पड़ती है, जिसके लिए समय समय पर jobs निकलती रहती हैं। मतलब Computer Courses करने के बाद आपके पास ढेरों विकल्प होते हैं नौकरी पाने के और वह चाहे सरकारी हो या प्राइवेट।

10th Ke Baad Computer Course List in Hindi 2024

अब अगर Computer Courses का चलन इतना चला हैं तो स्कूल पास करते ही बच्चों के दिमाग में अनेकों सवाल उठते हैं जैसे कि 10वीं पास करने के बाद क्या करें, 10th के बाद कोनसा कंप्यूटर कोर्स करें, 10th ke baad best computer course in Hindi, फ्री कंप्यूटर कोर्स, 10 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची, 10 वीं के बाद diploma course list, best computer diploma और computer course करने के फायदे आदि। तो चलिए दोस्तों 10th ke baad computer course List in Hindi के बारे में और अच्छे से समझते हैं।

10th ke baad Computer Course

कंप्यूटर कोर्स क्यों जरुरी है?

अगर आप कंप्यूटर क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको 10 वीं पास करने के बाद ही कंप्यूटर कोर्स शुरू कर देना चाहिए। कियोंकि अगर आप अभी से शुरू करेंगे कि तो आपको इसके बहुत फायदे होंगे कियोंकि एक तो आपका समय भी बचेगा और अपनी पढाई करते-करते साथ में computer based private part time job भी कर सकते हैं। इस तरह करने से समय रहते अपने करियर के लिए सही decision ले सकेगें और इसके लिए आप किसी निपुण वियक्ति से सलाह भी ले सकते हैं।

बैंक से लेकर स्कूल, college और university हर क्षेत्र में कंप्यूटर की जरुरत पड़ती हैं। इसलिए आपके पास बहुत सारे मौके हैं कंप्यूटर कोर्स करने के बाद नौकरी प्राप्त करने के लिए। आजकल के छात्र ज़्यदातर कंप्यूटर में डिप्लोमा कोर्स को ज्यादा तवजों देते हैं कियोंकि Diploma के बाद अगर वो पढाई नहीं भी करते हैं तो उनको किसी भी प्राइवेट सरकारी संस्था में जॉब मिल जाती हैं। किसी अच्छी कंपनी में placement भी पा सकते हैं, यानि कि बहुत सारे ऑप्शन होते हैं कंप्यूटर में अपना भविष्य बनाने कि लिए।

10 वीं करने के बाद बहुत से बढ़िया कोर्स होते हैं जिनको करने के बाद छात्र अपना भविष्य उज्वल कर सकते हैं जैसे कि यहाँ पर हम 10th के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची को दो भागों में बाँटेंगे जैसे कि Short Term computer Course List और Long Term Computer Course List 2024 और साथ ही कुछ खास High Salary Computer Course के बारे में बताएँगे जिनको करके छात्र हाई सैलरी पा सकते हैं।

अवश्य देखें:-

BA के बाद महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियां in 2024.

सरकारी कंप्यूटर टीचर कैसे बने पूरी जानकारी

कंप्यूटर कोर्स करने के फायदे (Benefits of Computer Course in Hindi)

कंप्यूटर कोर्स करने के अनेकों सारे फायदे होते हैं, लेकिन यहां पर हम कुछ गिने-चुने फायदों के बारे में बात करेंगे जो आपको कंप्यूटर कोर्स करने के बाद मिलने वाले हैं। तो चलिए दोस्तों निम्नलिखित समझते हैं कि कंप्यूटर कोर्स के क्या फायदे होते हैं:

  1. कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आपके पास नौकरी पाने के अनेकों विक्लप होते हैं, कियोंकि आजकल हर क्षेत्र में कंप्यूटर इस्तेमाल किया जाता है वह चाहे प्राइवेट हो या सरकारी
  2. कंप्यूटर फील्ड में आने के बाद आपके टेक्नोलॉजी से जुड़े ज्ञान में वृद्धि होती है जो हर क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए plus point साबित होता है।
  3. आजकल हर Govt. job के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी हो गया है, इसलिए अगर आप सरकारी Job के लिए जा रहे हैं आपको कंप्यूटर का ज्ञान है तो जॉब मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।
  4. अगर आप कंप्यूटर कोर्स करने के बाद कोई बिज़नेस शुरू करने जा रहे हैं तो इसके बहुत सरे फायदे आपको मिलेंगे कियोंकि कंप्यूटर नॉलेज होने के कारन बिज़नेस को अच्छे से मैनेज कर पाएंगे।
  5. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कंप्यूटर में बड़ी डिग्री हासिल करने के बाद अच्छी कंपनी में placement हो जाती हैं और आपके पास लाखों के package होते हैं।

यह भी देखें:-

Graduation के बाद 1 साल वाले Diploma कोर्स 2024.

पढ़ाई के लिए लोन कैसे मिलता है?

Short Term Computer Course List After 10th 2024

Course Nameअवधि (Duration)Estimate Course Fees
Programming language (Certificate Course)3 to 6 Months5,000 to 15,000
Graphic Designing (Certificate Course)1 Year5,000 to 10,000
MS Office (Certificate Course)3 Months3,000 to 6,000
Basic Computer Course2 Months3,000 to 5,000
ITI Computer Course1 Year10,000 to 15,000
Computer Added Design & Drawing Course (CADD) 3 Months to 6 Months5,000 to 20,000
Tally Computer Course1 to 3 Months3,000 to 10,000
Animation Computer Course (Certificate Course)3 to 6 Months20,000 to 50,000
Data Entry Course6 to 12 Months10,000 to 15,000
Microsoft & Excel Course1 Month3,000 to 10,000
Diploma in Accounting Course1 Year10,000 to 1 Lakh
Typing Course1 Years5,000 to 10,000
Course on Computer Concepts (CCC)2 Months3,000 to 5,000
DTP Course (Desktop Publishing)3 to 6 Months10,000 to 20,000

Long Term Computer Course List After 10th 2024

Course Nameअवधि (Duration)Estimate Course Fees
Diploma in Computer Science Engineering3 Years1 Lakh to 5 Lakh
Application Development Course3 to 4 Years & PG Diploma 2 Years10,000 to 1 Lakh
Diploma in Software Engineering Course3 Years1 Lakh to 5 Lakh
Diploma in Programming LanguagesDiploma 1 to 3 Years & PG Diploma 2 Years1 Lakh to 5 Lakh
Diploma in Web Designing1 to 2 Years1 to 12 Lakh
Diploma in Computer Maintenance3 Years50,000 to 1 Lakh
Hardware & Networking Course1 to 3 Years1 Lakh to 4 lakh
Cyber Security Course 3 to 4 Years2 Lakh to 4 Lakh
Graphic Designing Degree Course4 Years10,000 to 50,000
Animation Degree Course 4 to 5 Years1 Lakh to 5 Lakh

High Salary Computer Course in 2024

Course Nameअवधि (Duration)Estimate Course Fees
Diploma in Computer Engineering3 Years15,000 to 60,000
Data Science3 to 5 Years3 Lakh to 6 Lakh
Cyber Security3-5 Years1.5 Lakh to 4 Lakh
Artificial Intelligence1 to 4 Years1 Lakh to 4 lakh
Machine Learning6 to 18 Months20,000 to 40,000
Android App Development 3 Months4,000 to 10,000

निष्कर्ष:-

तो दोस्तों, इस ब्लॉग पोस्ट में आपने जाना कि 10th ke baad computer course कौनसा कर सकते हैं और इसके साथ ही कुछ high Salary Courses के बारे में भी जाना। अब तक आप समझ गए होंगे कि 10 वीं पास करने के बाद आप शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों ही प्रकार के कोर्सेज में मुहारित हासिल कर सकते हैं और नौकरी कर सकते हैं। अगर 10th के बाद कंप्यूटर Course को लेकर कोई सवाल है तो हमें इस लेख के निचे कमेंट बॉक्स में लिखें और इस लेख को आपने दोस्तों के साथ शोशल मीडिया पर शेयर जरूर कर दें, धन्यबाद।

1 thought on “10th के बाद कौनसा कंप्यूटर कोर्स करें? | Best Computer Course List in Hindi 2024”

  1. Aapka article padhne ke baad feel hota hai ki apne behter research ki hai ,internet ke bare me mene bhi apne sabdo me article likha hai jo ki aapke user ke valuable ho skta ek bar jarur read karen.

    Reply

Leave a Comment