वर्तमान समय में नौकरियों की कोई कमी नहीं है। आपको हर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पद देखने के लिए मिल जाते हैं। आज के समय के अधिकांश युवा बेहतर से बेहतर नौकरी की तलाश में रहते हैं, ऐसी स्थिति में हम आपको एक ऐसी Job के बारे में बता रहे हैं जो आपके लिए काफी बेहतरीन हो सकती है। दरअसल हम बात कर रहे हैं Librarian के बारे में कि आप एक लाइब्रेरियन बन कर बेहतर कैरियर बना सकते हैं। बता दें कि लाइब्रेरियन विभिन्न प्रकार के होते हैं और उनके लिए विभिन्न प्रकार के कोर्स भी उपलब्ध कराए जाते हैं। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम B Lib Course के बारे में बात कर रहे हैं।
आज के समय में Education का क्षेत्र बहुत बड़ा हो चुका है। इसीलिए यहां पर विभिन्न प्रकार के विभाग और विभिन्न प्रकार के पद निर्धारित किए गए हैं जिनमें से एक पद Library Science का भी है, जिसे हम हिंदी में पुस्तकालय विज्ञान कहते हैं। इसके लिए आपको B Lib कोर्स करना होगा इस कोर्स के बाद लाइब्रेरी साइंस के तहत लाइब्रेरियन बन सकते हैं। अन्य दूसरे लाइब्रेरियन की तरह आप भी लाइब्रेरी का सामान्य सा काम कर सकते हैं। इसके तहत लाइब्रेरी का प्रबंधन और संरक्षण करना होता है तथा लाइब्रेरी को प्रशासनिक नियमों के तहत रखना होता है। लाइब्रेरी के तहत रखने वाली पुस्तकों का सही ढंग से रखरखाव और उनका संरक्षण भी लाइब्रेरियन का काम होता है।
B Lib क्या होता है? —
B Lib का पूरा नाम या B Lib full form Bachelor of Library Science होता है। इस कोर्स को Bachelor of Library and Information Science भी कहा जाता है। इसे हम “बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस” इस प्रकार से उच्चारित करते हैं आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि B Lib कोर्स को हिंदी में लाइब्रेरी के क्षेत्र में स्नातक करना भी कहते हैं। यह एक स्नातक स्तर का कोर्स है। अगर कोई पुस्तकालय विज्ञान में स्नातक कर रहा है, तो हम उसे बी लिब में ग्रेजुएशन करना भी कह सकते हैं।
B Lib कोर्स करने के बाद विद्यार्थी को पुस्तकालय का प्रबंधन एवं प्रशासन के बारे में विस्तार से उच्च स्तरीय शिक्षा दी जाती है जिसके बाद वह विद्यार्थी आगे चलकर लाइब्रेरियन बनकर पुस्तकालय का प्रबंधन कर सकता है। पुस्तकालय का संरक्षण कर सकता है और पुस्तकालय को प्रशासनिक ढंग से चला सकता है क्योंकि उसे कोर्स के तहत उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त हो चुकी है। बता दें कि इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद स्टूडेंट को करियर विकल्प के तौर पर विभिन्न प्रकार के विकल्प देखने के लिए मिल जाते हैं। जिससे वह एक बेहतर कल की कल्पना कर सकता है।
B Lib Course Eligibility in Hindi 2024—
बी लिब कोर्स करने के लिए स्टूडेंट के पास कुछ प्रमुख योग्यता का होना जरूरी होता है। इन योग्यता के आधार पर कोई भी विद्यार्थी B Lib कोर्स करके लाइब्रेरी साइंस में लाइब्रेरियन बन सकते हैं। तो इस कोर्स के लिए निर्धारित की गई योग्यता इस प्रकार है —
- लाइब्रेरी साइंस में लाइब्रेरियन बदलने के लिए स्टूडेंट को सबसे पहले ग्रेजुएशन पूरा करना होता है।
- स्टूडेंट किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर सकता है।
- स्नातक मे विद्यार्थी को कम से कम 50% अंक प्राप्त करना जरूरी है।
- कुछ शिक्षण संस्थानों और कॉलेजों में 45% अंक पर भी प्रवेश दे दिया जाता है।
- इस कोर्स को करने के लिए प्रवेश करने हेतु प्रवेश परीक्षा देनी होती है।
- इस कोर्स को करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
B Lib कोर्स में Admission कैसे लें? —
B Lib Course में एडमिशन लेने के लिए दो प्रकार निर्धारित किए गए हैं। पहला तो यह कि आप इसमें direct admission ले सकते हैं और दूसरा प्रकार यह है कि इसमें आप प्रवेश परीक्षा द्वारा एडमिशन ले सकते हैं। तो आइए इन दोनों ही प्रकार के बारे में जानते हैं —
1. Direct Admission — पहले प्रकार के अंतर्गत डायरेक्ट एडमिशन का विकल्प आता है। इसके तहत एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को 12वीं कक्षा और ग्रेजुएशन में अच्छे अंक प्राप्त करने होते हैं। डायरेक्ट एडमिशन के लिए 12वीं कक्षा की मार्कशीट और ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट के साथ आवेदन कर सकते हैं अच्छे अंकों के आधार पर कॉलेज द्वारा एडमिशन दे दिया जाता है।
2. Admission by Entrance Exam — इस विकल्प के तहत स्टूडेंट को 12th कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी होती है। ग्रेजुएशन के बाद कॉलेज द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। उस प्रवेश परीक्षा में भाग लेकर परीक्षा को पास करना होता है। इस तरह की एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
B Lib Course Fees कितनी होती है? —
बी लिब कोर्स की फीस वर्तमान समय में भारत में कॉलेज और शिक्षण संस्थानों पर निर्भर करती है क्योंकि देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद कॉलेज अपनी प्रतिष्ठा सफलता और लग्जरीयल के लिए जाने जाते हैं, कुछ कॉलेज महंगे होने की वजह से अधिक फीस लेते हैं जबकि कुछ कॉलेज सफलता के लिए अधिक फीस लेते हैं जबकि गवर्नमेंट कॉलेज में यह फीस बहुत ही कम है। वर्तमान समय में भारत में B Lib कोर्स करने के लिए विद्यार्थी को कम से कम ₹5000 से लेकर अधिकतम ₹50000 तक फीस के रूप में खर्च करने पड़ते हैं। अगर हम बात करें प्राइवेट कॉलेज या शिक्षण संस्थानों की तो यहां पर यह फीस ₹1,00,000 के आसपास भी है।
B Lib Course की अवधि कितनी होती है? —
आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि B Lib Course एक Graduation Level का Course है। इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए 1 वर्ष का समय लगता है इस 1 वर्ष के समय में सारे विषयों को 2 सेमेस्टर में विभाजित करके पढ़ाया जाता है। इस कोर्स के तहत 6 महीने में एक सेमेस्टर पूरा करवाया जाता है तथा हर एक सेमेस्टर के बाद परीक्षा ली जाती है। परीक्षा में सफल होने के बाद ही विद्यार्थी को दूसरे सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाता है। इस बात का विद्यार्थियों को ध्यान रखना चाहिए अन्यथा उन्हें किसी एक सेमेस्टर में फेल होने के बाद बाहर कर दिया जाएगा।
Librarian Course का Syllabus क्या है? —
सभी कोर्स की तरह B Lib कोर्स में पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है। यह कोर्स 1 वर्ष की अवधि का है इस 1 वर्ष की अवधि के अंतर्गत अनेक तरह के विषय पढ़े जाते हैं जो निम्नलिखित हैं —
- Library and Society
- Digital Library
- Information and Communication
- Library Legislative
- Emerging Issues in Library System
- Classification of Book
- Cataloging
- Modern Library Services
- Information Science
- Management of Library and Information
- Basic of Information Technology in Library Science
- Library and Information Profession
B Lib Course के लिए कॉलेज एवं शिक्षण संस्थान —
वर्तमान समय में भारत में B Lib कोर्स को करवाने वाले अनेक सारे कॉलेज और शिक्षण संस्थान है जिनमें सरकारी और निजी संस्थान व कॉलेज भी शामिल है। आप अपने क्षेत्र या रुचि के आधार पर अथवा कॉलेज की प्रतिष्ठा के आधार पर उस कॉलेज या शिक्षण संस्थान का चयन करके B Lib कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। B Lib कोर्स कराने वाले प्रमुख कॉलेज व शिक्षण संस्थानों के नाम इस प्रकार है—
- पंजाबी यूनिवर्सिटी
- मुंबई यूनिवर्सिटी
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- आंध्र यूनिवर्सिटी
- पटना यूनिवर्सिटी
- लखनऊ यूनिवर्सिटी
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी
- रांची यूनिवर्सिटी
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- जोधपुर यूनिवर्सिटी
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
- कोलकाता यूनिवर्सिटी
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
B Lib Course के बाद Career विकल्प —
B Lib Course के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट के पास कई सारे कैरियर विकल्प उपलब्ध होते हैं। यदि विद्यार्थी चाहे तो इससे ऊपर की शिक्षा भी प्राप्त कर सकता है या कोई अन्य कोर्स भी कर सकता है इसके अलावा अगर विद्यार्थी चाहे तो अनेक तरह के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के पदों पर नौकरी भी कर सकता है। B Lib कोर्स करने के बाद विद्यार्थी के सामने करियर विकल्प के तौर पर अनेक प्रकार के सरकारी और निजी सेक्टर रहते हैं जो इस प्रकार है —
- यूनिवर्सिटी
- गवर्नमेंट लाइब्रेरी
- कॉलेज
- न्यूज़ एजेंसी
- प्राइवेट संस्था
- म्यूजियम
- स्कूल
- गवर्नमेंट ऑफिस
- प्राइवेट सेक्टर ऑफिस
- एजुकेशन इंस्टीट्यूट
- फिल्म लाइब्रेरी
B Lib Course के बाद Job विकल्प —
B Lib कोर्स करने के बाद विद्यार्थी के सामने अनेक सारे जॉब विकल्प होते हैं। विद्यार्थी किसी भी पद का चयन करके उस पर ग्रहण हो सकता है। इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी के सामने आने वाले जॉब विकल्प इस प्रकार है —
- लेक्चरर
- डिप्टी लाइब्रेरियन
- लाइब्रेरी असिस्टेंट
- लाइब्रेरी अटेंडेंट
- जूनियर लाइब्रेरियन
- असिस्टेंट डायरेक्टर
- प्रोजेक्ट ट्रेनिंग
- लाइब्रेरी इंफॉर्मेशन ऑफिसर
- इंफॉर्मेशन मैनेजर
- लाइब्रेरियन
- लॉ लाइब्रेरियन
B Lib कोर्स के बाद सैलरी कितनी होती है? —
B Lib कोर्स के बाद विद्यार्थी के सामने अनेक प्रकार के Job Option और Career विकल्प देखने के लिए मिल जाते हैं। अब उन जॉब ऑप्शन और करियर विकल्प के आधार पर निर्भर करता है कि B Lib Course करने के बाद salary कितनी मिलती है क्योंकि सरकारी संस्थानों में और बड़े संस्थानों में बड़े पद पर नौकरी करने पर अधिक वेतन मिलता है जबकि दूसरे प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में संस्था द्वारा निर्धारित वेतन दिया जाता है। B Lib कोर्स करने के बाद आमतौर पर जॉब विकल्प के तहत ₹15000 से लेकर ₹25000 हर महीने सैलरी के रूप में मिलता है। इसके अलावा अनुभव तथा समय के साथ वेतन में बढ़ोतरी की जाती है। सरकारी संस्थानों में यह वेतन इस से भी अधिक है और अतिरिक्त भत्ते व सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
People Also Read:-
बेरोजगारी भत्ता क्या होता है कैसे प्राप्त करें?
छात्रवृत्ति (Scholarship) क्या होता है कैसे प्राप्त करते हैं?
Conclusion
B Lib का चयन वर्तमान समय में लाखों विद्यार्थियों द्वारा किया जाता है। आज के समय में अनेक सारे विद्यार्थी लाइब्रेरियन बनना चाहते हैं लेकिन उन्हें इस विषय में जानकारी नहीं है कि लाइब्रेरियन के अंतर्गत कौन कौन से पद होते हैं तथा किस कोर्स को करने के बाद कौन सा लाइब्रेरियन बनते हैं। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको B Lib कोर्स करने के बाद बजने वाले लाइब्रेरी साइंस के लाइब्रेरियन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बता चुके हैं। इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा कि B Lib कोर्स क्या है? और इस कोर्स को करने के बाद लाइब्रेरियन कैसे बनते हैं उम्मीद करते हैं। यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपका कोई प्रश्न है? तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं।