Telegram Group Join Now

रेलवे में Job कैसे पाए? 2024 में Railway में नौकरी की पूरी जानकारी।

रेलवे में नौकरी करने का सपना लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ों भारत के युवाओं का है। इसीलिए हर वर्ष रेलवे द्वारा विभिन्न प्रकार के पदों के लिए भर्तियों का आयोजन करवाया जाता है और भारत के कोने-कोने से लाखों तथा करोड़ों की संख्या में युवा आवेदन करते हैं, जिनमें से योग्य युवाओं का सिलेक्शन हो जाता है जबकि अधिकांश युवाओं को निराशा हाथ लगती है क्योंकि उनके पास बेहतरीन अनुभव नहीं है और रेलवे में काम करने से संबंधित पदों के बारे में जानकारी नहीं होती है तथा यह भी जानकारी नहीं होती है, कि कौन से पद के लिए किस तरह की पढ़ाई करनी होती है? तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Railway में Job कैसे पाए?

रेलवे को भारत का सबसे बड़ा नियोक्ता कहा जाता है क्योंकि भारत में सबसे अधिक रोजगार भारतीय रेलवे उत्पन्न करता है। भारतीय रेलवे हर वर्ष तथा सदाबहार भारत में सबसे अधिक पदों के लिए चयनित करता है। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे हर रोज 2 करोड से भी अधिक लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाता है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय रेलवे का नेटवर्क कितना बड़ा है और यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या कितनी है। यही वजह है कि अधिकांश युवा सरकारी नौकरी के तहत बेहतरीन करियर विकल्प चुनने के लिए भारतीय रेलवे का चयन करते हैं।

भारतीय रेलवे नेटवर्क बहुत बड़ा है। इसीलिए यहां पर विभिन्न प्रकार के कर्मचारियों की आवश्यकता होती है। बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की नियुक्ति होती है तथा यहां पर बड़े पैमाने पर कर्मचारी काम करते हैं। इसीलिए रेलवे द्वारा अधिकारी तथा कर्मचारियों के पदों को चार भागों में विभाजित किया गया है जो इस प्रकार है — रेलवे ग्रुप ए, रेलवे ग्रुप बी, रेलवे ग्रुप सी, रेलवे ग्रुप डी! इन अलग-अलग पदों के लिए रेलवे द्वारा अलग-अलग योग्यताएं और पात्रता निर्धारित की गई है क्योंकि ग्रुप के अनुसार अलग-अलग कार्य करने होते हैं। इसीलिए योग्य उम्मीदवारों को ग्रुप के अनुसार आयोजित की गई भर्ती के तहत चयनित किया जाता है।

रेलवे में जॉब कैसे पाए? (Railway me job kaise paye in 2024)

Railway me job kaise paye

रेलवे में जॉब पाना आसान है तथा कठिन भी है क्योंकि रेलवे के तहत चार अलग-अलग ग्रुप आते हैं। इसीलिए सर्वप्रथम श्रेणी के ग्रुप में नौकरी मिलना मुश्किल होता है। जबकि निम्न स्तर के ग्रुप में आसानी से नौकरी मिल जाती है। प्रत्येक ग्रुप के तहत योग्यता और शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है, जिसके आधार पर कोई भी व्यक्ति रेलवे के लिए जॉब हेतु आवेदन कर सकता है। कम से कम 10 वीं पास विद्यार्थी भी रेलवे में जॉब के लिए आवेदन कर सकता है। लेकिन उन्हें केवल निम्न स्तरीय Job मिलेगी क्योंकि यह नौकरी “रेलवे के ग्रुप डी” के तहत मिलती है, जिसका काम helper का होता है, पटेरिया को ठीक करना इत्यादि।

इसके अलावा 12वीं कक्षा पास करने के बाद भी रेलवे में अच्छी नौकरी मिल जाती है। मुख्य रूप से “Railway Group-A” तथा “Railway Group-B” के लिए विशेष प्रकार से आपको रणनीति बनाकर कठिन परिश्रम करना होता है। लगातार पढ़ाई करने से इन दो ग्रुप में बेहतरीन पदों पर नौकरी मिलती है जो सम्मान जनक माना जाता है तथा यहां पर अच्छा वेतन और विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलती है। “रेलवे ग्रुप बी” के लिए रेलवे की तरफ से कोई भी भर्ती का आयोजन नहीं करवाया जाता है क्योंकि “Railway Group-C” के तहत आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का प्रमोशन करके “Railway Group-B” के तहत उन्हें कार्यरत कर दिया जाता है।

रेलवे का “Group-A” और “B” अधिकारियों की category में आता है। इसलिए यहां पर परीक्षा का आयोजन UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा करवाया जाता है। अगर आप एक विद्यार्थी हैं और विभिन्न प्रकार की भर्तियों में हाथ आजमा चुके हैं, तो आप भली-भांति जानते हैं कि UPSC की परीक्षा कितनी कठिन होती है। इस परीक्षा को पास करना इतना भी आसान नहीं है। जबकि कम से कम 10वीं पास 12वीं पास ग्रेजुएशन और मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की डिग्री के बाद रेलवे के विभिन्न स्तर पर पदों के लिए नौकरी हेतु आवेदन कर सकते हैं।

रेलवे में नौकरी के लिए योग्यता —

  • विद्यार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • विद्यार्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • कम से कम दसवीं पास विद्यार्थी रेलवे नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।
  • रेलवे ग्रुप सी के लिए 12वीं कक्षा या ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • रेलवे ग्रुप ए के लिए ग्रेजुएशन तथा Post Graduation करना होगा।
  • रेलवे ग्रुप डी के तहत helper का कार्य करना होगा‌।
  • रेलवे ग्रुप बी के तहत नौकरी ग्रुप सी से प्रमोट होने के बाद ही मिलेगी।

रेलवे में कितने प्रकार की नौकरी होती है?

रेलवे Group A  —

रेलवे के ग्रुप ए में नौकरी करने के लिए आपको भारतीय संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास करनी होती है यह एक कठिन परीक्षा होती हैं इसे प्रत्येक विद्यार्थी पास नहीं कर सकता क्योंकि रेलवे के ग्रुप के के तहत बड़े-बड़े इंजीनियरिंग टेक्नीशियन और अधिकारियों की नियुक्ति की जाती है इसीलिए रेलवे के ग्रुप ए में नौकरी करने के लिए आपको संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित परीक्षा पास करनी होगी। इसके लिए तय समय सीमा के अनुसार रणनीति बनाकर कठिन परिश्रम और पढ़ाई करनी होगी तभी आप इस परीक्षा को पास कर पाएंगे

रेलवे Group B —

भारतीय रेलवे द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति के तहत निर्धारित किए गए ग्रुप में से रेलवे ग्रुप डी के अंतर्गत डायरेक्ट भर्ती का आयोजन नहीं किया जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित ग्रुप सी के अंतर्गत भर्ती में पास होने वाले कर्मचारी कुछ समय बाद प्रमोट करके रेलवे के ग्रुप बी के तहत कार्य करने लग जाते हैं इस प्रकार से रेलवे ग्रुप डी में नौकरी पा सकते हैं यहां पर नौकरी करने के लिए आपको रेलवे ग्रुप सी में अच्छा काम करना होगा तभी आपका प्रमोशन होगा और प्रमोशन होने के बाद आप रेलवे के ग्रुप बी में काम कर पाएंगे

रेलवे Group C —

भारतीय रेल नेटवर्क के रेलवे ग्रुप सी के तहत विभिन्न प्रकार के पद होते हैं जैसे कैश काउंटर पर अधिकारी या सुपरवाइजर इस प्रकार के विभिन्न पदों के लिए भारतीय रेलवे द्वारा हर वर्ष भर्ती का आयोजन करवाया जाता है इसके लिए आपको कम से कम 12वीं कक्षा पास करनी होगी या फिर ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के बाद भी भारतीय रेलवे ग्रुप सी के लिए आवेदन कर सकते हैं यह परीक्षा अत्यंत कठिन तो नहीं होती है लेकिन इतनी आसान भी नहीं है यहां पर आपको बेसिक कंप्यूटर का भी नॉलेज होना चाहिए तथा संबंधित कार्य करने की रुचि होनी चाहिए

रेलवे Group D —

रेलवे के ग्रुप डी को भारतीय रेलवे का सबसे निम्न स्तर का ग्रुप बताया जाता है क्योंकि इसके तहत मुख्य रूप से हेल्पर का कार्य किया जाता है जिसे आप आमतौर पर मजदूरी का काम भी कह सकते हैं क्योंकि यहां पर पटरी (Train Track) को ठीक करना Track की देखभाल करना माल गाड़ी में सामान चलाना मालगाड़ी से संभाल उतारना इत्यादि विभिन्न प्रकार के निर्णय स्तरीय काम किए जाते हैं हालांकि एक सरकारी नौकरी है यहां पर अच्छी तनख्वाह तथा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलती है इसीलिए अधिकांश भारतीय युवा रेलवे के ग्रुप डी के तहत भी नौकरी करना चाहते हैं तो उन्हें कम से कम 10 वीं कक्षा पास करनी होगी

रेलवे की नौकरियां 2024 (Railway Vacancy 2024)

रेलवे के तहत विभिन्न प्रकार के पद होते हैं जिनमें रेलवे के “ग्रुप ए” और “ग्रुप बी” के तहत अधिकारी आते हैं। जबकि ग्रुप सी और ग्रुप डी के तहत अधिकारी तथा कर्मचारी आते हैं ग्रुप डी में हेल्पर होते हैं। वही ग्रुप सी के तहत टिकट काउंटर सुपरवाइजर इत्यादि पदाधिकारी होते हैं। जबकि “ग्रुप ए” और “ग्रुप बी” में टेक्निकल अधिकारी, इंजीनियरिंग इत्यादि विभिन्न प्रकार के पद होते हैं। रेलवे के तहत नौकरी के लिए कुछ प्रमुख पद निम्नलिखित हैं —

  • Assistant Station Master
  • कमर्शियल अप्रेंटिश
  • सिग्नल और टेलीकम्यूनिकेशन
  • टिकट कलेक्टर (Ticket Collector)
  • कांस्टेबल
  • इंडियन रेलवे स्टोर्स सर्विस
  • इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ़ सिग्नल इंजीनियर्स
  • इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स
  • इंस्पेक्टर
  • हेड कांस्टेबल
  • इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मैकेनिकल इंजीनियर्स
  • असिस्टेंट कमाडेंट असिस्टेंट
  • असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
  • इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस
  • सिक्यूरिटी कमीश्नर
  • सीनियर डिविजनल सिक्यूरिटी कमीश्नर
  • डिप्टी चीफ सिक्यूरिटी कमीश्नर
  • इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
  • इंडियन रेलवे एकाउंट सर्विस
  • इंजीनियरिंग जॉब
  • ट्रैफिक अप्रेंटिश
  • इलेक्ट्रिकल
  • सीनियर सेक्शन इंजीनियर
  • गुड्स गार्ड
  • असिस्टेंट लोको पायलट
  • टेक्नीशियन
  • जूनियर इंजीनियर
  • सीनियर क्लर्क टाइपिस्ट
  • रिजर्वेशन क्लर्क
  • इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस
  • रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स

Conclusion

रेलवे के तहत विभिन्न प्रकार के पद आते हैं। जहां पर रेलवे द्वारा हर वर्ष अलग-अलग पदों के लिए भर्ती का आयोजन करवाया जाता है जिनमें भारत के युवा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। लाखों और करोड़ों की संख्या में भारतीय युवाओं द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाली भर्ती में भाग लिया जाता है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारतीय रेलवे का रेल नेटवर्क कितना बड़ा है तथा यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की संख्या कितनी है। आप किस तरह से रेलवे में नौकरी पा सकते हैं। इस बारे में इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से बता चुके हैं। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो आप नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

9 thoughts on “रेलवे में Job कैसे पाए? 2024 में Railway में नौकरी की पूरी जानकारी।”

  1. Me 12th pass hu aur mujhe tte ya ticket collector bnna hai kya kru aur konsa exam du aur iska vanacy kb niklata hai please sb details bataye aur 1 ldki ke liye railway me konsa post behtar rahega batayea

    Reply
  2. Mujhe Railway Main Kaam Karne ki Ki Maan hai Bachpan Se Lekin Me Jyada Padhai Nei Kya Hai Kya Mujhe indian railwa me kaam Milega

    Reply

Leave a Comment