आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि OT Course details in Hindi जैसे OT क्या है हम OT की तैयारी कैसे कर सकते हैं? OT की Fees कितनी है? OT duration कितना होता हैं ? OT Eligibility क्या है ? सभी के बारे में आज हम अच्छे तरीके से जानेंगे अगर आप यह सब जानना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ताकि इससे जुड़ी कोई भी परेशानियों का समाधान आपका हो सके ।आज के समय में सभी बच्चे अच्छी अच्छी पोस्ट पर नौकरियां पाना चाहते हैं क्योंकि सपने होते हैं कि वह डॉक्टर बने इंजीनियर बने और भी बहुत सारे सपने होते हैं।
मेडिकल की लाइन में जाना चाहता है और वह MBBS या BDS जैसे लंबे कोर्स नहीं करना चाहते हैं ,तो उनके लिए यह विकल्प बहुत ही अच्छा है कि वह OT Course के जरिए मेडिकल लाइन में जा सके। इस कोर्स के जरिए विद्यार्थी डॉक्टर के सहायक के रूप में काम कर सकता है जैसे कि किसी के ऑपरेशन से पहले ऑपरेशन थिएटर से संबंधित सभी उपकरणों को सही से चेक करना ऑपरेशन के समय मुख्य डॉक्टर का मदद करना आदि।
इस कोर्स को लेकर विद्यार्थियों के मन में बहुत सारी दुभिदा रहती है कि यह कोर्स डिप्लोमा कोर्स है या डिग्री कोर्स आर्टिकल में हम आपको उन सभी बातों के बारे में अच्छे से बताएंगे।
OT full form क्या होता हैं? (OT full form in Hindi)
OT full form “Operation Theater” होता है इस कोर्स को Operation Theater Technician के नाम से जाना जाता है और हिंदी में भी इसका फुल फॉर्म ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन ही होता है हिंदी शब्द में कोई नया नाम नहीं दिया गया हैं। हिंदी में भी इसे ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन के नाम से उच्चारण किया जाता है।
OT Course क्या है? (OT Course Details in Hindi 2024)
ऑपरेशन थिएटर टेक्निशियन ऐसा कोर्स है जिसे डिप्लोमा और ग्रेजुएशन डिग्री दोनों से किया जा सकता है इस कोर्स में आपको ऑपरेशन थिएटर से जुड़ी सभी जानकारियां दी जाती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप ऑपरेशन थिएटर में मुख्य Doctor के साथ एक सहायक के रूप में काम कर सकते हैं।
भारत में स्कोर स्कोर डिप्लोमा और ग्रेजुएशन दोनों के माध्यम से किया जा सकता है। जिस विद्यार्थी के पास समय की कमी हो वह विद्यार्थी ग्रेजुएशन के जगह डिप्लोमा कर सकता है क्योंकि इसमें 2 वर्ष का समय लगता है और ग्रेजुएशन करने में 3 वर्ष का समय लगता है।
विद्यार्थी को ग्रेजुएशन से इस कोर्स को पूरा करने के लिए उन्हें विज्ञान से ग्रेजुएशन करना होता है और उसमें ओटी टेक्निशियन विशेषज्ञता का चयन करना होता है।
OT course करने की क्या योग्यता है? (OT Eligibility in Hindi 2024)
जैसा कि आप जान ही चुके हैं की ओटी टेक्नीशियन को आप दोनों ही माध्यम से पूरा कर सकते हैं डिप्लोमा और ग्रेजुएशन डिग्री से तो आपको कुछ एलिजिबिलिटी को ध्यान रखना होगा जैसे कि:-
- विद्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं में पास होना होगा।
- विद्यार्थी को 11वीं और 12वीं में विज्ञान के विषयों से पास होना अनिवार्य है।
- प्रवेश लेने के समय विद्यार्थी की आयु 17 वर्ष होनी आवश्यक है।
- कुछ संस्थान में इस कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी होता हैं।
- अन्य संस्थानों पर 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के अनुसार प्रवेश दिया जाता है
विद्यार्थी इन सभी मे ठीक है Operation Theater Technician Course में प्रवेश ले सकता है।
OT टेक्निशियन कोर्स को करने में कितना समय लगता है?
ऑपरेशन थिएटर टेक्निशियन कोर्स को ग्रेजुएशन डिग्री से करने में 3 वर्ष का समय लगता है ऑपरेशन टेक्निशियन कोर्स को Diploma Degree से करने में 2 वर्ष का समय लगता है।
इस कोर्स को ग्रेजुएशन डिग्री से करने में जैसे ग्रेजुएशन करने में 3 वर्ष का समय लगता है वैसे ही इसमें भी 3 वर्ष का समय लगेगा और हर 6 महीने में सेमेस्टर वाइज एग्जाम होंगे।
वही डिप्लोमा कोर्स को करने में 2 वर्ष का समय लगता है और यह हर कॉलेज में अलग-अलग तरीकों से होता है जैसे कई कॉलेजों में सेमेस्टर वाइज तो कई कॉलेज में सालाना एग्जाम को लिया जाता है। जहां सेमेस्टर वाइज लिया जाता है 6 महीने करके चार बार एग्जाम लिया जाता है।
OT कोर्स की फीस कितनी होती है?
ऑपरेशन थिएटर टेक्निशियन कोर्स में ग्रेजुएशन से करने में 10,000 से लेकर 70000 तक ही लगता है और इस कोर्स को डिप्लोमा डिग्री से करने में 5000 से लेकर 300000 तक लग सकता है।
और आप जानते होंगे कि हर कॉलेज की अपनी अलग-अलग निर्धारित फीस होती है तो यह फीस अनुमानित कर सकते हैं कितनी लगती है।
सरकारी कॉलेजों में प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में कम फीस लिए जाते हैं तो कई सारे विद्यार्थी सरकारी कॉलेज में प्लीज में एडमिशन के लिए कठिन परिश्रम करके प्रवेश एग्जाम को क्लियर करके एडमिशन लेते हैं।
OT कोर्स का सिलेबस क्या है?
ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन कोर्स सिलेबस की जानकारी लेने से पहले हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि बीएससी ओटी ग्रेजुएशन करने वालों के लिए कुछ विशेष सब्जेक्ट होते हैं जैसे कि: –
- बीएससी में ऑपरेशन थिएटर
- बीएससी में ऑपरेशन थिएटर मैनेजमेंट
- बीएससी मे ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी
- बीएससी में सर्जिकल टेक्नोलॉजी
- बीएससी मे ऑपरेशन थिएटर एंड एनएसथीसिया मैनेजमेंट
- बीएससी मे मेडिकल टेक्नोलॉजी
यहां पर हम बीएससी में ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी के बारे में बात कर रहे हैं।
बीएससी ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी करने विद्यार्थी के लिए OT कोर्स सिलेबस यह हैं।
1st year OT course syllabus
शरीर क्रिया विज्ञान
जीव विज्ञान
प्रबंध के सिद्धांत
विकृति विज्ञान
कंप्यूटर के मूल बातें
शरीर रचना
2nd year OT course syllabus
क्लिनिक माइक्रोबायोलॉजी
चिकित्सा रूपरेखा
बुनियादी संवेदनाहारी तकनीक
अप्लाइड एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी
क्लिनिकल फार्माकोलॉजी
एनारस्थेसिय के सिद्धांत
चिकित्सा नैतिकता
3rd year OT course syllabus
सीएसएसडी प्रक्रियाएं
विदेश सर्जरी के लिए संज्ञाहरण
सर्जरी के मूल्य बातें
क्षेत्रीये संवेदना हरि तकनीकी
डिप्लोमा डिग्री से करने वाले विद्यार्थी के लिए ओटी कोर्स का सिलेबस हैं।
1st year OT course syllabus
शरीर रचना
शरीर क्रिया विज्ञान
जीव रसायन
औषध विज्ञान
विकृति विज्ञान
कीटाणु विज्ञान
सुर्जरी के लिए सिद्धांत और अभ्यास
बाध्यकरण, कीटाणुशोधन और अपशिष्ट निपटान
संज्ञाहरण और सीपीआर की मूल्य बातें
कंप्यूटर और डाटा प्रोसेसिंग
2nd year OT course syllabus
उपकरण OT टेबल्स, ओटी की जानकारी और रखरखाव, लाइट्स ,डायथर्मी ,सकर मशीन आदि
विशेष सर्जरी सामान्य संचालन और उपकरण ट्रॉलीयो का बिछाने व्यवहारिक कक्षाएं
स्त्री रोग और प्रसूति
हड्डी रोग सर्जरी
यूरोलॉजी
बाल चिकित्सा सर्जरी
सीटीवीएस
प्लास्टिक सर्जरी
न्यूरो सर्जरी
नेत्र विज्ञान
ईएनटी
OT Course के बाद Salary कितनी मिलती है?
ओटी कोर्स पूरा होने के बाद अगर आप जॉब करते हैं तो आपकी सैलरी 15000 से लेकर 25000 तक प्रतिमा हो सकती है।
आप यह जानते होंगे कि ओटी कोर्स ग्रेजुएशन डिग्री से करने वाले की वेतन डिप्लोमा कोर्स से उल्टी करने वाले की वेतन से ज्यादा होती है।
People Also Read:-
GNM Course क्या है कैसे करें पूरी जानकारी?
ANM Course क्या है कैसे करें संपूर्ण जानकारी?
Nursing कोर्स क्या होता है और नर्स कैसे बनते हैं?
निष्कर्ष
जो विद्यार्थी ओटी कोर्स करना चाहते हैं और मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं उनके लिए बहुत ही अच्छा अवसर होता है आप ग्रेजुएशन डिग्री या डिप्लोमा डिग्री के जरिए ओटी कोर्स को पूरा करके अप मेडिकल लाइन में जा सकते हैं आशा हम आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी इस टॉपिक पर दे पाए होंगे और आपकी सारी जानकारियां दे पाए होंगे आशा करते हैं कि आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो और कोई से जुड़ी सारी जानकारियां क्लियर हो गई हो।