Telegram Group Join Now

12वी साइंस के बाद High Salary Courses कौनसे-कौनसे हैं?

12वीं परीक्षा पास करने के बाद छात्रों के सामने सबसे बड़ी समस्या आती है कि अब वह किस कोर्स में एडमिशन ले. हर कोई चाहता है कि वह ऐसा कोर्स चुने जिसमें वह अपनी मनपसंद जॉब कर पाए और उसे पैकेज भी अच्छा मिले. अगर आपने भी इस साल 12वीं की परीक्षा पास की है और आप अपने लिए ऐसा कोर्स सिलेक्ट करने में थोड़ा परेशान हो रहे हैं तो हमारा यह आर्टिकल देखें. आज हम आपको बताएंगे कि 12वीं कक्षा साइंस विषय से पास करने के बाद आपके लिए कौन-कौन से ऐसे कोर्स उपलब्ध है जिनमें आपको काफी हाई सैलेरी मिलती है.

यह कोर्स करने के बाद मिलती है हाई सैलरी

high salary courses after 12th in Hindi

इन कोर्सेज को करने के बाद आपको अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है. साइंस स्ट्रीम के जरिए टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में काफी स्कोप है. इस क्षेत्र में बहुत सारे ऐसे कोर्स है जिन्हें करके आप अपना कैरियर बना सकते हैं. अपने कोर्स को सेलेक्ट करते समय सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि आपकी रुचि किस विषय में है. अगर आपको यह पता होगा तो आप बहुत ही रचनात्मक तरीके से काम कर पाएंगे. जैसा कि आप सब जानते हैं विज्ञान को दो भागों में बांटा गया है. एक भाग है मेडिकल जबकि दूसरा भाग है नॉन मेडिकल. नॉन मेडिकल क्षेत्र में विशेषकर तीन सब्जेक्ट होते हैं जिनमें फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स शामिल होता है. अगर आपने इन विषयों के साथ 12वीं पास की है तो आपके लिए बहुत सारे कोर्स उपलब्ध है.

PCM विषयों के साथ कर सकते है ये कोर्स

इंजीनियरिंग में शामिल है यह क्षेत्र

12वीं कक्षा साइंस से पास करने के बाद सबसे बड़ा क्षेत्र इंजीनियरिंग माना जाता है. इंजीनियरिंग की कई शाखाएं हैं जिनके लिए विभिन्न तरह के कोर्स मौजूद हैं. यह क्षेत्र काफी बड़ा है और छात्रों को अपने लिए सुगम करियर बनाने में मदद करता है. अगर विद्यार्थी विदेश में काम करते हैं तो उन्हें 20 से 25 लाख तक की सैलरी मिलती है. इस क्षेत्र में केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग शामिल है. वहीं अगर अन्य क्षेत्रों की बात करें तो इनमें एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, औद्योगिक इंजीनियरिंग, न्यूक्लिअर इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग एंड बायोकैमिकल इंजीनियरिंग, एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग, एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग पेट्रोलियम इंजीनियरिंग आदि शामिल है.

कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग

12वीं विज्ञान से करने के बाद एक और पसंदीदा और सबसे ज्यादा वेतन वाला कोर्स कमर्शियल पायलट है. ग्लोबलाइजेशन के साथ, विमानन क्षेत्र में काफ़ी विकास हुआ है, इससे पायलटों की डिमांड बढ़ चुकी है. विदेश में एक कमर्शियल पायलट का एवरेज शुरूआती वेतन 40-50 लाख के बीच होता है जो आगे की ट्रेनिंग के साथ 90 लाख तक भी जा सकता है.

BSc कंप्यूटर साइंस

बीएससी कंप्यूटर साइंस 12वीं के बाद उन लोगों के लिए बेस्ट कोर्स है, जिन्होंने हायर सेकेंडरी स्कूल में PCM विषयों के साथ कंप्यूटर पढ़ा है. यह प्रोग्राम उन लोगों के लिए एकदम सही है जो कंप्यूटर सिस्टम कों डिटेल में पढ़ना चाहते हैं. इस कोर्स में डेटाबेस सिस्टम, सी ++, जावा, आदि जैसे विषयों कों पढ़ाया जाता है और छात्रों को तकनीकी कौशल दिया जाता है.

मेडिकल ब्रांच में होते हैं यह विषय

इसी प्रकार विज्ञान की दूसरी शाखा है जिसे मेडिकल शाखा कहते हैं. इसमें मुख्य विषय फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी होते हैं. इन विषयों के साथ भी आप कई तरह के कोर्स कर सकते हैं, जिनमें आपको हाय सैलरी मिलती है. इनमें MBBS, Bachelor of Dental Surgery (BDS), BSc Nursing,
Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery (BAMS), Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery (BHMS), Bachelor of Pharmacy (BPharma), Paramedical Courses, Bachelor of Hospital
Management/Administration, BSc Psychology, BSc Biology इत्यादि शामिल है.

बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS)

MBBS के बाद अगर किसी डिग्री की सबसे ज्यादा मांग है तो वह BDS है. यह कोर्स करीबन 4.5 साल का है. अगर विदेश में प्रैक्टिस करने वाले डेंटिस्ट की बात करें तो इसकी सैलरी 20 लाख से 40 लाख के बीच होती है.

MBBS

बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) डिग्री एक प्रोफेशनल बैचलर्स डिग्री है, जो छात्रों को चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य के लिए तैयार करती है. MBBS को लैटिन में Medicinae Baccalaureus Baccalaureus Chirurgiae कहा जाता है. इसकी अवधि 5.5 साल की होती है जिसमें Internship भी होती है. इसके एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को नीट परीक्षा को पास करना होता है.

बीएससी नर्सिंग

12वीं साइंस के बाद हाई सैलरी कोर्सेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स भी आता है. दुनिया भर के कई संस्थानों में यह कोर्स करवाया जाता है. इस कोर्स के अंतर्गत छात्रों को ऑपरेशन से पहले और बाद में रोगी की देखभाल करने की ट्रेनिंग दी जाती है. इस यह कोर्स कों करने के बाद आपका सालाना वेतन 29 लाख से 34 लाख के बीच होता है.

फार्मेसी

फार्मेसी उन लोगों के लिए एक शानदार क्षेत्र है जो यह जानना चाहते हैं की दवाई किस प्रकार बनाई जाती हैं. एक इंटरडिसिप्लिनरी फील्ड होने की वजह से फार्मेसी में करियर सेलेक्ट करना भी एक बेहतरीन हाई सैलरी व ऑप्शन है. फार्मेसी कोर्स के बाद आपका वेतन हर साल 3 लाख से 16 लाख तक हो सकता है.

होम्योपैथी (BHMS)

विज्ञान स्ट्रीम के छात्रों के लिए BHMS कोर्स को चुनना एक शानदार ऑप्शन है. होम्योपैथी एक मांग वाले क्षेत्र के रूप में निखर है और 12 वीं विज्ञान के बाद हाई सैलरी कोर्सेज में शामिल है. BHMS की अवधि 5.5 साल है और यह बैचलर डिग्री कोर्स है. कोर्स पूरा होने के बाद आप सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में काम कर सकते है. होम्योपैथिक डॉक्टर बनने के बाद आप हर साल लगभग 3-4.5 लाख तक की कमाई कर सकते है.

निष्कर्ष :-

ऐसे में यह सभी ऐसे कोर्स है जिन्हें आप 12वीं कक्षा विज्ञान विषय से पढ़ने के बाद कर सकते हैं. विज्ञान विषय में दो शाखाएं होती हैं जिनमें एक मेडिकल और एक नॉन मेडिकल होती है. आप अपनी रुचि अनुसार कोई भी कोर्स चुन सकते हैं. हमने हमारे आर्टिकल में आपको उन कोर्सेज के बारे में बताया है जिन्हें करने के बाद आपको हाई सैलरी मिलती है. इन कोर्स कों करने के बाद आपको काफ़ी हाई सैलरी पैकेज मिलता है.

Leave a Comment