Telegram Group Join Now

Air Hostess कैसे बने? 2024 में एयर होस्टेस से जुड़ी पूरी जानकारी

हम सभी को अपने सपने के बारे में तो पता रहता है, कि हमें आगे बड़े होकर क्या बनना है ,कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर, टीचर या फिर Air Hostess बनना चाहता है। किंतु हमें समय पर सही गाइडलाइंस ना मिलने के कारण कई बार हमारे सपने बीच में अधूरे या फिर हम अपने सपनों के लिए सही राह का चयन नहीं कर पाते। जिससे हम ज्यादातर रास्ते भटक जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि समय होता है तो सामने सही रास्ते कौन से हैं।

यह पहचान पाना बहुत मुश्किल हो जाता है, जब समय हाथ से निकल जाता है तो हम उस परिस्थिति में हम स्वयं को कोसने में लग जाते हैं। करियर के लिए समय पर सही गाइडलाइंस मिलना बेहद जरूरी है। बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स है जो Air Hostess बनना चाहते हैं। यह आर्टिकल उन सभी स्टूडेंट्स के लिए है जो आगे अपना Career Air Hostess में बनाना चाहते हैं। आइए इसी के साथ हम अपने आर्टिकल की शुरुआत करते हैं।

Air Hostess किसे कहते हैं?

AIr Hostess नाम सुनते ही इतना अंदाजा तो हम लगा ही सकते हैं की हवाई यात्रा से जुड़े काम। एयर हॉस्टेस वह होते हैं जो एरोप्लेन में हवाई यात्रा के दौरान यात्रीगण को सुविधा और इससे रिलेटेड बहुत सी जानकारी सभी यात्रियों को देते हैं बहुत सी airlines कंपनियां Aeroplan में Air Hostess नियुक्त करती है। Aeroplan में हवाई यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को हैंडल करने का काम सारा air hostess का ही होता है।

Air Hostess Kaise Bane?

Air Hostess का काम एरोप्लेन में यात्रा के दौरान सभी यात्रियों के सामानों का सही जगह में रख रखाव, रजिस्ट्रेशन के हिसाब से यात्री को उनकी सही सीट देना, सीट बेल्ट कैसे लगाना है? इसके साथ साथ खाने पीने की सुविधा यह सभी काम एयर होस्टेस द्वारा की जाती है। ताकि किसी भी यात्री को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। एरोप्लेन में यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए बनने वाली एयर होस्टेस केवल लड़कियां ही होती है। और जो लड़के एरोप्लेन में यात्रियों के लिए सुविधा प्रदान करते हैं उन्हें केबिन क्रू कहते हैं।

Air Hostess ke Liye Education Qualification in Hindi 2024:-

जो उम्मीदवार एयर होस्टेस बनने का सपना देख रहे होते हैं उन उम्मीदवारों को सबसे पहले एयर होस्टेस बनने के लिए जरूरी योग्यता को पूरा करना होता है उसके पश्चात ही उन्हें एयर होस्टेस बनने का मौका मिलता है air hostess banne ke liye kya karna padta hai? आपको निम्नलिखित step-by-step बताया गया है:

  • एयर होस्टेस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास करना अनिवार्य है।
  • एयर होस्टेस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस किसी भी सब्जेक्ट से हो। 12वीं की कक्षा पास होनी चाहिए।
  • या उम्मीदवार मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की शिक्षा लेकर पास की हो।
  • English और हिंदी दोनों भाषा का आना अति आवश्यक है।

Air Hostess ke Liye Yogyata:-

  • आवेदन करता की आयु कम से कम 18 वर्षों से अधिक से अधिक 25 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की Communication Skill अर्थात बोलचाल का सही ढंग होना चाहिए।
  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक दोनों रूपों से स्वच्छ और स्वस्थ होना आवश्यक है।
  • आवेदन करता की Positive Thinking के साथ-साथ Body Language अच्छी होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 157.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार की आंखों में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए उनके आंखों का विजन 6/6 होनी चाहिए।

Air Hostess Course की जानकारी

एयर होस्टेस बनने के लिए आपको एयर होस्टेस कोर्स करना अनिवार्य है। एयर होस्टेस कोर्स बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट द्वारा कराई जाती है। सही इंस्टिट्यूट ढूंढना अपने आप में एक बड़ी जिम्मेदारी है।इसके लिए आप अपने घर के बड़ों और अपने सीनियर की सलाह ले सकते हैं। जहां एयर होस्टेस की कोर्सेज कराई जाती हो। जहां जाकर आप अपना एडमिशन करा सकते हैं, जहां आपको एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग दी जायेगी।

Air Hostess के Course तीन प्रकार के होते हैं।

1. Certificate course:- जो अभ्यार्थी कम समय में एयर होस्टेस बनना चाहते हैं वह सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। जिसमें आपको सर्टिफिकेट दी जाएगी। इसे आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं। यह कोर्स 1 साल का होता है।

2. Diploma course:- यह कोर्स करने के लिए अभ्यार्थी को 12वीं पास करना आवश्यक है। जिसके पश्चात वे डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं जिसमें उन्हें Diploma की डिग्री दी जाएगी। ग्रेजुएशन पास अभ्यार्थी डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो उनके लिए Pg Diploma कोर्स होती है। PG Diploma Course केवल ग्रेजुएशन पास अभ्यर्थियों के लिए हैं।

3. Degree course:- यह कोर्स उन अभ्यर्थियों के लिए हैं जो एयर होस्टेस में डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं। यह डिग्री कोर्स 3 साल की होती है। यह कोर्स अभ्यार्थी 12वीं पास करने के पश्चात कर सकते हैं।

Air Hostess Kaise Bane? (Air Hostess Banne Ki Process In Hindi 2024)

जो विद्यार्थी पढ़ाई करके एयर होस्टेस बनने का सपना देख रहे हैं उन विद्यार्थियों के लिए मुख्य तौर पर एयर होस्टेस बनने की प्रक्रिया को पूरा करना होता है एयर होस्टेस बनने की प्रक्रिया नीचे कुछ इस प्रकार से दी गई है:

  • एयर होस्टेस बनने के लिए अभ्यार्थी को सर्वप्रथम मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी सब्जेक्ट में 12वीं कक्षा पास करनी होगी।
  • या ग्रेजुएशन प्राप्त अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की परीक्षा पास करनी होगी।
  • अभ्यार्थी को ऐसे इंस्टिट्यूट मे एडमिशन लेना होगा जहां एयर होस्टेस कोर्स की सारी सुविधा दी जाए।
  • 12वीं पास अभ्यर्थीयों को स्वयं निर्णय लेने होगें। वह एयर होस्टेस बनने के लिए डिप्लोमा, डिग्री या सर्टिफिकेट कोर्स में से किस कोर्स मे एडमिशन लेना चाहते हैं।
  • एडमिशन के बाद अभ्यार्थी को अपने कोर्स में अच्छा Performance करना होगा। और अच्छे अंको से पास आउट भी होना होगा।
  • अभ्यार्थी अब अपना आवेदन Air Hostess की Job के लिए कर सकते हैं।
  • बहुत सारी बड़ी-बड़ी एयरलाइंस की कंपनियां एयर होस्टेस नियुक्त करती है। समय-समय पर कंपनी द्वारा नोटिफिकेशन जारी की जाती है।
  • उसके पश्चात आप एयर होस्टेस के लिए रिक्वायरमेंट के हिसाब से अभ्यार्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।
  • अभ्यार्थियों के आवेदन सेलेक्शन के बाद एयरलाइंस कंपनियों द्वारा रिटन टेस्ट और ऑफिसर द्वारा डिस्कशन की जाती है। फिर सिलेक्टेड अभ्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
  • इंटरव्यू में सिलेक्शन किया जाता है।
  • सिलेक्शन के पश्चात अभ्यर्थियों को एयरलाइंस द्वारा 6 महीनों के लिए ट्रेनिंग में भेजा जाता है।
  • उन्हें ट्रेंड अभ्यार्थियों को एयर होस्टेस के पद में नियुक्त किया जाता है। इसके पश्चात उन्हें एरोप्लेन मे भेज दिया जाता है।

Air Hostess ki Salary

जिस प्रकार एयरलाइंस की अलग-अलग कंपनी होती है, उसी प्रकार एयर होस्टेस की सैलरी एयरलाइंस कंपनी के हिसाब से होती है। सीनियर एयर होस्टेस की सैलरी जूनियर एयर होस्टेस के कंपैरिजन थोड़ी अधिक होती है। क्योंकि सीनियर एयर होस्टेस के पास experience जबकि जूनियर एयर होस्टेस fresher होते हैं।

कई एयरलाइंस कंपनी में एयर होस्टेस की सैलरी 25000 से 40000 होती है। तो कई एयरलाइंस में इससे कम तो कई एयरलाइंस कंपनी में इससे अधिक होती है। एयर होस्टेस की सैलरी उनकी एयरलाइंस कंपनी पर डिपेंड करती है। इंटरनेशनल एयरलाइंस कंपनी में Air Hostess की सैलरी प्रतिमाह में कम से कम 100000 और अधिक से अधिक 200000 होती है।

People Also Read:-

एवियशन कोर्स क्या होता है कैसे करें?

छात्रवृत्ति (Scholarship) क्या है कैसे प्राप्त करें पूरी जानकारी?

भारत की 10 सबसे ज्यादा सैलरी देने वाली नौकरियां?

Financial Manager क्या होते हैं कैसे बनते हैं?

Air Hostess के काम

जो उम्मीदवार एयर होस्टेस बनने की इच्छा रखते हैं उम्मीदवारों को एयर होस्टेस बनने के लिए एयर होस्टेस के तौर पर क्या काम करना पड़ेगा इसके बारे में भी जानकारी होना अनिवार्य है एयर होस्टेस के तौर पर क्या-क्या काम करने होंगे उसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है:

  • यात्रियों को सुविधा व सुरक्षा प्रदान करवाना।
  • विमानों से उतरते समय यात्रियों की मुख्य रूप से सहायता करना।
  • उड़ान से पहले विमान की जांच करना।
  • उड़ान भरने के बाद विमान में यात्रियों को सेफ्टी जैकेट के बारे में इंस्ट्रक्शन देना।
  • यात्रियों को ऑक्सीजन की कमी होने पर उन्हें ऑक्सीजन आपूर्ति करवाना।
  • यात्रियों को किसी भी समस्या का समाधान देना।

भारत के एयर होस्टेस बनने के लिए बेहतरीन कॉलेज

भारत में एयर होस्टेस बनने वाले उम्मीदवारो को सबसे पहले एयर होस्टेस बनने के लिए बेहतरीन कॉलेज में दाखिला लेना जरूरी होता है ताकि बेहतरीन कॉलेज के माध्यम से बेहतरीन नॉलेज भी हासिल किया जा सके भारत के बेहतरीन कॉलेज की सूची नीचे कुछ इस प्रकार से दी गई है:

  • पैसिफिक एयरवेज़
  • फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग
  • एप्टिमा एयर होस्टेस अकैडमी
  • लिववेल अकैडमी
  • PTC एविएशन अकैडमी
  • इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ ऐरोनॉटिक्स (IGIA)
  • यूनिवर्सल एविएशन अकैडमी (UAA)

विश्व स्तर पर एयर होस्टेस बनने के लिए बेहतरीन कॉलेज

विश्व स्तर पर जो विद्यार्थी एयर होस्टेस बनने के लिए कॉलेज लेना चाहते हैं उन विद्यार्थियों के लिए विश्व स्तर पर एयर होस्टेस के कॉलेज की श्रेणी में कुछ इस प्रकार से दी गई है:

  • ग्लेनडेल कम्यूनिटी कॉलेज
  • मरैन वैली कम्यूनिटी कॉलेज
  • कम्यूनिटी कॉलेज ऑफ बैल्टीमोर काउंटी
  • ग्विनेट्ट टेक्निकल कॉलेज
  • ऑरेंज कोस्ट कॉलेज
  • बॉल स्टेट यूनिवर्सिटी
  • लिबर्टी यूनिवर्सिटी
  • इंटरनेशनल एयर एंड हॉस्पिटैलिटी अकैडमी

निष्कर्ष

Air Hostess kaise bane? एयर होस्टेस किसे कहते है? एयर होस्टेस बनने के लिए कितनी क्वालिफिकेशन चाहिए? एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है? एयर होस्टेस बनने के लिए क्या योग्यता है? तक की सारी जानकारी हमने आपको अपने इस आर्टिकल के द्वारा  प्रस्तुत किया है । अब आपके सारे डाउट्स जो एयर होस्टेस को लेकर थी वह अच्छी तरह से क्लियर हो चुकी होगीं। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि किसी व्यक्ति को हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है तो वह हमें कमेंट के माध्यम से बता सकता है।

Leave a Comment