Telegram Group Join Now

MFA क्या है? | Master Of Fine Arts Details in Hindi 2024

आज के इस आधुनिक युग में ललित कला के किसी भी हुनर को सीखने के लिए कॉलेजों में विभिन्न प्रकार की डिग्रियां मौजूद है। पहले के जमाने में तो ललित कला के हुनर को सीखने के लिए पहले से काम कर रहे किसी अनुभवी व्यक्ति को अपना गुरु बनाना पड़ता था और उनसे ही काम सीखना पड़ता था। उस वक़्त इसके लिए कॉलेज में कोई डिग्री उपलब्ध नहीं थी। मगर अब कॉलेज के द्वारा Fine Arts में स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक की डिग्रियां उपलब्ध है, इनमें से 1 डिग्री का नाम एमएफए (Master Of Fine Arts) कोर्स है।

MFA Course क्या होता है?

Master Of Fine Arts Details in Hindi

यह एक मास्टर डिग्री कोर्स है, इस कोर्स को फाइन आर्ट्स में Graduate करने के बाद कर सकते है। यह 2 साल का कोर्स होता है और इस कोर्स में ललित कला से संबंधित शिक्षा दी जाती है। जो भी विद्यार्थी ललित कला में स्नातक डिग्री करने के बाद मास्टर डिग्री प्राप्त करने के लिए एमएफए कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें कुछ जरूरी बातों का ज्ञान होना चाहिए। आज हम आपको इस कोर्स से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे। ऐसे में अगर आप भी यह कोर्स करना चाहते हैं तो पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा यह लेख अवश्य पढ़े।

आजकल हर क्षेत्र में प्रोफेशनल व्यक्ति की जरूरत होती है। अपने हुनर को प्रोफेशनल रूप देने के लिए हुनर सीखने के साथ-साथ डिग्री होना भी जरूरी है ताकि आपको सरलता से नौकरी मिले। यह डिग्री करने के बाद आप विदेश में भी अच्छे सैलरी पैकेज के साथ जॉब पा सकते हैं। आप चाहे तो अपने खुद का भी Business शुरू कर सकते हैं, करियर और सुरक्षित भविष्य के लिहाज से एक दम अच्छा कदम है।

क्या होती है MFA की फुल फॉर्म (MFA Full Form in Hindi)

सबसे पहले MFA की फुल फॉर्म का अर्थ देखें तो इसका मतलब होता है Master of Fine Arts, हिंदी भाषा में एमएफए का फुल फॉर्म ललित कला में स्नातकोत्तर कहा जाता है। इसका अर्थ ललित कला यानी फाइन आर्ट्स में मास्टर डिग्री होता है। जिसे फाइन आर्ट्स की Post Graduation भी कहा जाता है। एमएफए कोर्स करने के बाद कलाकारी से सबंधित किसी भी क्षेत्र में कैरियर बना सकते है। इस कोर्स को करके आप कई प्रकार के हुनर सिख सकते है। जो लोग गायन, डांस, अभिनय जैसे क्षेत्रों में जाना चाहते है उनके लिए यह कोर्स एक बेहतरीन ऑप्शन माना जाता है।

MFA Course कोर्स के लिए योग्यता

MFA कोर्स को करने के लिए कई तरह की योग्यताओं की आवश्यकता होती है। उन योग्यताओं को जो भी विद्यार्थी पूर्ण है, उसे इस कोर्स में दाखिला मिल जाता है। ऐसे में आपको बताते हैं कि इस मास्टर डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए:

  • विद्यार्थी के पास स्नातक डिग्री के रूप में बी एफ ए कोर्स की डिग्री होना चाहिए।
  • स्नातक डिग्री में विद्यार्थी के कम से कम 50% अंक होने चाहिए, कुछ कॉलेज में यह सीमा इससे भी कम हो सकती है।
  • ललित कला से संबंधित विषयों में बीए स्नातक डिग्री के पश्चात भी इस मास्टर डिग्री में एडमिशन लिया जा सकता है।
  • कुछ प्रतिष्ठित व सरकारी कॉलेज इस डिग्री के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन करते हैं। अन्य सभी कॉलेज स्नातक डिग्री में हासिल अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर उसके अनुसार एडमिशन देते हैं।
  • इस कोर्स की समय अवधि 2 साल की होती है, अगर सेमेस्टर की बात करें तो इस कोर्स में 4 सेमेस्टर होते हैं।
  • प्रत्येक सेमेस्टर की समय अवधि 6 महीने की होती है, हर सेमेस्टर के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
  • जैसा कि हमने बताया इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
  • ऐसे में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने में भी कुछ महीने का वक्त लगता है जिसे कहा जा सकता है कि पूरे कोर्स के दौरान आपको दो से ढाई साल का वक्त लगता है।

MFA में कितना खर्चा लगता है?

अब अगर हम कोर्स में लगने वाली fees के बारे में बात करें तो यह अलग-अलग कॉलेज पर निर्भर करती है। हर कॉलेज का सिलेबस दूसरे कॉलेज से अलग होता है। सभी कॉलेजों में सुविधा भी अलग-अलग प्रदान की जाती है, ऐसे में फीस भी इन्हीं पर निर्भर होती है। ऊपर बताए गए कारणों से mfa कोर्स फीस का कोई एक आंकड़ा नहीं बताया जा सकता, लेकिन अनुमान लगाने के लिए कॉलेजों की फीस की औसत निकाल सकते है। एमएफए कोर्स फीस लगभग ₹20000 से लेकर ₹200000 तक हो सकती है। जिसमें सरकारी कॉलेज में यह फीस लगभग ₹10000 से लेकर ₹30000 तक हो सकती है वही प्राइवेट कॉलेजों में यह फीस ₹60000 से लेकर 200000 से भी ज्यादा हो सकती है।

MFA Course Specialization List in Hindi 2024

  1. MFA in Applied Arts
  2. MFA in Painting
  3. MFA in Visual Communication
  4. MFA in Art History
  5. MFA in Acting
  6. MFA in Dance
  7. MFA in Creative Writing
  8. MFA in Photography
  9. MFA in Filmmaking
  10. MFA in Design
  11. MFA in Textile Design
  12. MFA in Pottery and Ceramics
  13. MFA in Sculpture

MFA कॉलेज में अनिवार्य विषय

  • Mechanism of Artistic Perception
  • Aesthetics & Principles of Art Appreciation
  • Principles and Sources of Art
  • History of Indian Art
  • Sociology
  • History of Indian Architecture
  • History of European Art

MFA कोर्स में वैकल्पिक विषय

  • Photography
  • Acting
  • Illustration
  • Computer Animation
  • Creative Writing

MFA कोर्स करने के बाद नौकरी

यह कोर्स करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं जिसमें पटकथा लेखक, फर्नीचर डिजाइनर, स्वतंत्र कार्यकर्ता, ग्राफिक डिजाइनर, संगीत अध्यापक, प्रोडक्शन कलाकार, वरिष्ठ ग्राफिक डिजाइनर, वरिष्ठ कला निर्देशक, कला निर्देशक, कार्टूनिस्ट, अभिनेता, चित्रकार, गायक, एनिमेटर, सेट डिजाइनर, कला वार्ताकार, स्केचिंग कलाकार, स्केचिंग आर्टिस्ट एसोसिएट प्रोफेसर, कला वार्ताकार व अन्य कई जॉब शामिल है।

यह भी देखें:-

12वीं आर्ट्स के बाद सरकारी नौकरियों की जानकारी

ड्राइंग टीचर कैसे बनते हैं?

बॉम्बे आर्ट क्या है कैसे करें?

निष्कर्ष:-

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको मास्टर ऑफ़ फाइन आर्ट्स के बारे में सारी जानकारी देने का प्रयास किया है। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आएगा। अगर आप भी इसको उसको करने के इच्छुक है तो यह आपके लिए कारगर साबित होगा। हमने आपको बताया कि यह कोर्स किस प्रकार किया जा सकता है और इस कोर्स को करने के बाद किन-किन क्षेत्रों में रोजगार का स्कोप बढ़ता है। MFA कोर्स के बाद आप कई सारी फील्ड में जॉब ले सकते है जिसमें आपको शानदार सैलरी पैकेज मिलता है। उम्मीद करते हैं आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करेंगे, धन्यवाद।