Telegram Group Join Now

BHM क्या है कैसे करें? | BHM Course Details In Hindi 2024

वर्तमान समय में अनेक सारे ऐसे काम और अनेक सारे ऐसे उद्योग काफी ज्यादा फल-फूल रहे हैं, जिसकी वजह से नए-नए नौकरियों के अवसर प्रदान हो रहे हैं। बता देते हैं कि वर्तमान समय में देश और दुनिया भर में लोगों का आवागमन बढ़ रहा है। लोग काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहा करते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें होटलों में ठहरने की जरूरत होती है। वर्तमान समय में होटलों की स्थिति काफी अच्छी है। देश और दुनिया भर में हर प्रकार की होटल और होटलों में हर तरह की सुविधा मिल जाती है। लेकिन सुविधाओं को अच्छी तरह से मैनेज करना भी आवश्यक होता है, इसके लिए Hotel Management Team होती है जो Hotel का सही ढंग से Management करती है और एक होटल हर वर्ष करोड़ों, अरबों और अपनी Capacity के अनुसार पैसा कमाती है।

वर्तमान समय में बड़ी-बड़ी कॉर्पोरेट डील होटलों में होती है। कई तरह की डील होटल में की जाती है। कोई व्यक्ति मिलने करने के लिए भी होटल में ठहरते हैं। किसी प्रकार का कोई प्रोग्राम हो तो, भी होटल में ही करवाया जाता है। इसके अलावा लोग होटल में रुकते हैं जिसकी वजह से दुनिया भर में होटल का उद्योग काफी ज्यादा बढ़ गया है। अब लोग अपने होटल को सबसे बेस्ट बताने के लिए तथा ग्राहकों को अच्छी सर्विस देने के लिए होटल का सही ढंग से मैनेजमेंट करते हैं। परंतु होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने वाला मैनेजर ही बेहतर ढंग से होटल को मैनेज कर सकता है और एक होटल इस प्रकार से अच्छी कमाई कर सकती है। तो आप भी होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके दुनिया भर की बड़ी बड़ी होटलों का मैनेजमेंट कर सकते हैं।

टूरिज्म के चक्कर में वर्तमान समय में अनेक सारे नए नए उद्योग स्थापित हुए हैं, उनमें से होटल का उद्योग भी शामिल है। वैसे तो होटल का उपयोग पिछले क‌ई वर्षों से चला आ रहा है। लेकिन इन दिनों काफी ज्यादा ही होटल का उद्योग फैल रहा है, जो 75 बिलियन डॉलर की वैल्यू का हो चुका है तथा आने वाले समय में इससे कहीं गुना अधिक फैलने की संभावना है। ऐसी स्थिति में अगर आप समय रहते होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर लेते हैं, तो यह आपको अच्छा जॉब स्कोप देखने को मिल जाता है। आप समय रहते होटल मैनेजमेंट का काम शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं और अपने करियर को सफल बना सकते हैं। तो इस आर्टिकल में हम आपको होटल मैनेजमेंट कोर्स BHM के बारे में बताएंगे।

BHM Course Details in Hindi —

BHM Course Details In Hindi

BHM ka full form Bachelor of Hotel Management (बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट) होता है। होटल मैनेजमेंट के Course में यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है जिसे करने के बाद आपको होटल का मैनेजमेंट करना आ जाता है। BHM कोर्स को हिंदी में आप होटल प्रबंधन में स्नातक करना भी कह सकते हैं। बता देते हैं कि इस कोर्स को करने के बाद होटल में मैनेजर का पद पा सकते हैं, रूम डिवीजन मैनेजर बन सकते हैं, होटल एग्जीक्यूटिव जैसी पोस्ट पर स्थान प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा भी अनेक प्रकार के विभिन्न महत्वपूर्ण और प्रमुख पद होते हैं। जहां पर आप इस कोर्स को करके नियुक्त हो सकते हैं और अच्छी सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।

BHM एक ग्रैजुएट कोर्स है। इस कोर्स को करने में 3 वर्ष का समय लगता है। इस महत्वपूर्ण कोर्स को सही ढंग से करवाने के लिए 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सेमेस्टर में 6 महीने के अंतराल में परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है। इस प्रकार से किस कोर्स का संपन्न होता है। आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि कोई भी विद्यार्थी दसवीं और 12वीं कक्षा पास करके इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है तथा आवेदन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा पास करके इस कोर्स को कर सकता है और होटल मैनेजमेंट का काम करके अच्छी कमाई कर सकता है। होटल में मैनेजमेंट के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पद आते हैं। जहां पर इस कोर्स को करने के बाद नियुक्तियां मिल जाती हैं।

BHM कोर्स के लिए योग्यता —

किसी भी होटल में मैनेजमेंट का काम करने के लिए आपको BHM Course करना होगा। यह एक महत्वपूर्ण कोर्स है जिसे आप सरकारी अथवा प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप हो होटल मैनेजमेंट का काम कर सकते हैं। लेकिन इस कोर्स को करने के लिए भी कुछ योग्यता निर्धारित की गई है। जो इस प्रकार है —

  • आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10+2 की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार को 10+2 में कम से कम 45 से 50% नंबर प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10+2 पास कर सकते हैं।
  • BHM कोर्स के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • बड़े प्रतिष्ठित और लोकप्रिय कॉलेजों में इस कोर्स के आवेदन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई जाती है।
  • निर्धारित की गई प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही आवेदन किया जाता है।
  • इस कोर्स के लिए आवेदन करने हेतु अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • भारत के कुछ कॉलेजों में उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • BHM कोर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को जाति वर्ग के आधार पर आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाती है।
  • बीएचएम कोर्स प्रवेश के लिए UPSEE, GNIHM JET, NCHMCT JEE, AIMA UGAT, AIHMCT WAT इत्यादि प्रवेश परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है।
  • Course पूरा करने के लिए 3 साल का समय लगता है।
  • यह कोर्स 6 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है जो हर 6 महीने के अंतराल पर निर्धारित है।
  • सभी सेमेस्टर में अलग-अलग सिलेबस निर्धारित किया गया है।

BHM Course की फीस क्या होती है —

BHM कोर्स की फीस देश के अलग-अलग कॉलेज और शिक्षण संस्थान के आधार पर निर्भर करती है। बता देते हैं कि देश के कुछ कॉलेज प्रतिष्ठित है, कुछ कॉलेज लोकप्रिय है, कुछ कॉलेज अपनी सुविधाओं के लिए जाने जाते हैं और कुछ कॉलेज अपनी योग्यता के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा सरकारी कॉलेज की फीस कम होती है, जबकि प्राइवेट कॉलेज की फीस अधिक होती है तथा भारत के महंगे शहरों और राज्यों के कॉलेजों में ज्यादा फीस ली जाती है। जबकि दूसरे शहर और राज्यों में कम फीस होती है। तो सामान्यत इस कोर्स के लिए 100000 से लेकर 1000000 रुपए तक भी फीस हो सकती है।

बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट कोर्स (BHM) सिलेबस —

Semester I and Semester II —

  • Foundation Course in Food Production I       
  • Foundation Course in Food Production II
  • Foundation Course in Food & Beverage
  • Service I         
  • Foundation Course in Food & Beverage service II
  • Foundation Course in Front Office – I           
  • Foundation Course in Front Office II
  • Foundation Course in Accommodation Operations I
  • Foundation Course in Accommodation Operations II
  • Application of Computers      
  • Nutrition
  • Hotel Engineering      
  • Accountancy
  • Principles of Food Science    
  • Communication
  • Foundation Course in Tourism

Second Year BHM Syllabus —

Semester III and Semester IV —

  • Food Production Operations  
  • Industrial Training
  • Food & Beverage Operations Management in Tourism
  • Front Office Operations         
  • Communications Skills in English
  • Accommodation Operations  
  • Human Resource Management
  • Food & Beverage Controls    
  • Food Safety & Quality
  • Hotel Accountancy    
  • Research Methodology

Third Year BHM Syllabus —

Semester V and Semester VI —

  • Advanced Food Production Operations        
  • Strategic Management
  • Advanced Food & Beverage Operations      
  • Research Project
  • Front Office Management     
  • Guest speakers/self-study
  • Accommodation Management          
  • Food & Beverage Management
  • Facility Planning

BHM कोर्स के बाद क्या करें —

बीएचएम कोर्स को करने के बाद आपको देश और दुनिया भर में होटल मैनेजर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर, अकाउंटिंग मैनेजर, इन्वेंट मैनेजर जैसे पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहिए। इस क्षेत्र में अच्छा करियर स्कोप है इसीलिए आप इसी के साथ टूरिज्म सेक्टर को भी पकड़ सकते हैं और यहां पर भी मैनेजमेंट का काम करके अच्छा करियर चुन सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप अपनी योग्यता अपने अनुभव और अपने कौशल के आधार पर आगे बढ़ सकते हैं। देश और दुनिया की वीआईपी तथा अत्यंत महंगी होटलों में मैनेजमेंट का काम कर सकते हैं। समय तथा अनुभव के साथ आपके काम में भी सुधार आएगा और आप पहले की तुलना में अच्छा काम करेंगे और अच्छा पद पाएंगे‌

BHM Course को करने के बाद कौन सा कोर्स करें —

वर्तमान समय में अनेक सारे युवा इस कोर्स को करने के बाद भी कुछ कोर्स करते हैं जिससे उन्हें कॉर्पोरेट क्षेत्र में तथा अन्य क्षेत्र में बड़े-बड़े पदों पर नौकरियां मिल जाती हैं। जहां उन्हें करोड़ों की में सैलरी मिलती है। तो हम आपको बीएचएम कोर्स के बाद सबसे बेस्ट कोर्स के नाम बता रहे हैं जो इस प्रकार हैं —

  • Master of Hotel Management
  • PGD in Hotel management
  • Executive MBA
  • MBA in Event Management
  • MSc in Hotel Management
  • Master of Tourism and Hotel Management

BHM कोर्स को करने के बाद Job के अवसर —

बीएचएम कोर्स के अंतर्गत होटल को मैनेजमेंट करने का काम सिखाया जाता है यानी अब आप किसी भी होटल को अच्छी तरह से मैनेज कर सकते हैं। किसी होटल को किस तरह से ऊंचाइयों पर ले जाना है, किसी होटल पर होने वाले प्रोग्राम किस तरह से संबंध करवाना है? इत्यादि काम कर सकते हैं। होटल मैनेजर का काम कर सकते हैं। इवेंट मैनेजर का काम कर सकते हैं। होटल एजुकेटिव का काम कर सकते हैं। कसीनो एक्सिक्यूटिव का काम कर सकते हैं। Executive Housekeeper बन सकते हैं। कैटरिंग ऑफिसर जैसे पद भी हासिल कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद इस तरह के विभिन्न जॉब विकल्प देखने को मिलते हैं —

Best job after bhm course

  • Accounting manager
  • hotel manager
  • front office manager
  • restaurant manager
  • event manager
  • executive housekeeper
  • casino executive
  • food and beverage director
  • Catering Officer
  • Flite Attendant

बीएचएम कोर्स सैलेरी (BHM Course Salary in Hindi 2024)—

अब तक हम जान चुके हैं कि यह कोर्स कितना महत्वपूर्ण है और देश तथा दुनिया भर में इस कोर्स की कितनी डिमांड देखने को मिल जाती है। तो अब हम यह भी देख लेते हैं कि इस कोर्स को करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? बता देते हैं कि इस कोर्स को करने के बाद एक से अधिक विभिन्न प्रकार के पद विकल्प के तौर पर रहते हैं, जहां हमें अपने अनुभव और योग्यता के आधार पर नौकरी मिलती है। इसीलिए सभी पदों के लिए अलग-अलग सैलरी मिलती है। इसके अलावा होटल पर भी सैलरी निर्भर करती है तथा होटल की लोकेशन भी काफी मायने रखती है। सामान्य तौर पर इस कोर्स को करने के बाद एक व्यक्ति को सैलरी के रूप में हर वर्ष ₹400000 से लेकर 5 करोड़ रुपए तक भी आसानी से मिल जाते हैं।

People Also Read:-

BA करने के बाद Top 10 Courses की जानकारी.

आर्ट्स की पढ़ाई करने के बाद कौन-कौन सी Job मिलती है?

Finance Manager क्या होता है कैसे मांगे हैं?

BBA Course क्या होता है कैसे करें?

2024 में घर बैठे Online पैसा कैसे कमाए?

Conclusion

BHM कोर्स करने के बाद व्यक्ति चाहे तो किसी होटल में चाहे तो योग्यता के आधार पर किसी पद पर नौकरी कर सकता है। होटल मैनेजमेंट का काम कर सकता है। किसी कसीनो का मैनेजमेंट कर सकता है। किसी होटल में होने वाले रिसेप्शन का मैनेजमेंट कर सकता है, किसी इवेंट को मैनेज कर सकता है इत्यादि विभिन्न प्रकार के मैनेजमेंट के कार्य संपन्न करवा सकता है। इसके अलावा Tourism Management का काम भी कर सकते हैं। तो यह महत्वपूर्ण कोर्स आपको पता होना जरूरी है। इसीलिए इस आर्टिकल से हम विस्तार पूर्वक BHM कोर्स की पूरी जानकारी दे चुके हैं। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको BHM क्या है? से लेकर भी अच्छा उनकी सैलरी तक पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी। तो हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा।