विद्यार्थी मास्टर डिग्री करने के लिए हमेशा विचलित हो जाता है कि उसे कौन सी मास्टर डिग्री करनी चाहिए लेकिन जिस विषय में उन्होंने ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की है। उसी के आधार पर आपको अपने रिलेटेड मास्टर डिग्री का चयन करना चाहिए। आज के आर्टिकल में हम आपको मास्टर डिग्री के तौर पर MCA Course कैसे करें और MCA Course kya hota hai? इसके बारे में डिटेल में जानकारी देने का प्रयास करेंगे।
एमसीए कोर्स क्या होता है? (MCA Course Kya Hota Hai in Hindi)
MCA मास्टर डिग्री कोर्स है। जिसका पूरा नाम मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है। यह डिग्री जिसे बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री हासिल करने के बाद विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध कराया जाता है। यह डिग्री जो विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन की मास्टर पढ़ाई करने में उपयोगी साबित होती है।
इस डिग्री को हासिल करके विद्यार्थी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मदद से कंप्यूटर के एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर को डेवलप कर सकते हैं। इसके बारे में संपूर्ण जानकारी एमसीए डिग्री कोर्स में विद्यार्थी को पढ़ाई जाती है। विद्यार्थी के लिए मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की डिग्री हासिल कर के करियर में बहुत सारे नए रास्ते खोले जा सकते हैं।
विद्यार्थी के लिए MCA की डिग्री करना एक बेहतरीन सुनहरा अवसर माना जाता है। जो विद्यार्थी बाहरी से ही कंप्यूटर में रुचि रखते हैं और कंप्यूटर विज्ञान से 12वीं कक्षा पास की है। उन विद्यार्थियों के लिए के बाद Graduation की डिग्री लेकर उसके पश्चात मास्टर डिग्री के तौर पर एमसीए लेना चाहिए। ताकि विद्यार्थी एमसीए की डिग्री लेकर अपने आप को कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई में परफेक्ट बना सके।
एमसीए की डिग्री लेने के लिए जरूरी योग्यता
एमसीए की डिग्री लेने के लिए विद्यार्थियों के पास कई प्रकार की जरूरी योग्यता होना अनिवार्य है। विद्यार्थियों के लिए एमबीए की डिग्री लेने से पहले नीचे दी गई निम्नलिखित योगिता के मापदंड को पूरा करना होगा:
- विद्यार्थी विशेष 12वीं कक्षा कंप्यूटर साइंस के पास करनी होगी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा कंप्यूटर साइंस के साथ पास होना अनिवार्य है।
- एमसीए डिग्री लेने के लिए विद्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से B.A, BSC, BCA या कोई और रिलेटेड ग्रेजुएशन डिग्री न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होनी अनिवार्य है।
- हालांकि कई प्रकार की आरक्षित जातियों के विद्यार्थियों को 5% तक अंकों की छूट प्रदान करवाई जाती है।
MCA Kaise Kare In Hindi 2024
मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना चाहिए। इन चरणों को फॉलो करते हुए विद्यार्थी आसानी से एम सी ए का कोर्स कर सकता हैः
- सर्वप्रथम विद्यार्थी को अपनी योग्यता मापदंड को पूरा करने के बाद एमसीए डिग्री कोर्स लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेना होगा।
- एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेने के बाद आपको एमसीए का कॉलेज या यूनिवर्सिटी मिल जाएगा।
- कॉलेज मिलने के बाद आपको दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा।
- दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान आपको अपने सारे ओरिजिनल डॉक्यूमेंट कॉलेज में वेरीफाई करवाने होंगे और उनकी फोटो कॉपी जमा करवानी होगी।
- यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल जाने के बाद आपको अच्छे से पढ़ाई करनी है।
- 3 साल की अवधि दो एमबीए की डिग्री के लिए निर्धारित की गई है इस 3 साल की अवधि में कुल छह सेमेस्टर होते है।
- 6 सेमेस्टर में एग्जाम देकर छह सेमेस्टर को पास करके आपको एमसीए का सर्टिफिकेट हासिल करना होगा।
- एमसीए की डिग्री लेने के लिए कई प्रकार के ऐसे कॉलेज भी है। जो बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के आपको डायरेक्ट एडमिशन प्रदान करवाते हैं।
यह भी देखें:-
Assistant Professor क्या होता है कैसे बने?
Animation कोर्स क्या होता है और कैसे करें संपूर्ण जानकारी?
MCA की डिग्री कितने साल की होती है
एमबीए की डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों के मन में यह सवाल अवश्य पैदा होता है कि MCA डिग्री कितने साल की होती है। MCA की डिग्री लेने के लिए आपको 3 साल का समय लगता है। यानी कि आप 3 साल में MCA की डिग्री हासिल कर सकते हैं। प्रत्येक साल में 2 सेमेस्टर होते हैं।
इस प्रकार से 3 साल में कुल 6 सेमेस्टर होंगे और 6 सेमेस्टर की पढ़ाई करके आप MCA डिग्री को पूरा कर सकते हैं। लेकिन हाल ही में MCA की डिग्री को लेकर काफी बड़ा बदलाव किया गया है। इस बदलाव के अनुसार MCA की डिग्री की अवधि 2 साल कर दी गई है अतः आप 4 सेमेस्टर पास करके MCA की डिग्री हासिल कर सकते हैं।
MCA कोर्स की फीस कितनी होती है? (MCA Course Fees in India 2024)
किसी भी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स लेने से पहले विद्यार्थी के मन में सबसे पहले फीस और खर्चे से लेकर कई प्रकार के सवाल पैदा होते हैं। एमसीए कोर्स करने के लिए फीस कितनी लगती है। इसके बारे में यदि हम जिक्र करें तो गवर्नमेंट कॉलेज में यदि आपको एडमिशन मिल जाता है। तो ₹10000 से लेकर ₹30000 तक एमसीए कोर्स की फीस आपको देनी होती है।
लेकिन प्राइवेट कॉलेज में फीस काफी अधिक होती है। अलग-अलग कॉलेज के द्वारा अलग-अलग फीस का निर्धारण किया गया है। प्राइवेट कॉलेज में आपको एमसीए कोर्स करने के लिए ₹50000 से लेकर ₹250000 तक की अनुमानित फीस देनी पड़ सकती है.
MCA का Syllabus क्या है? (MCA Syllabus in Hindi 2024)
MCA की डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों को वर्तमान नया प्लेयर के अनुसार 4 सेमेस्टर के Sylabus को समझना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। 4 सेमेस्टर में विद्यार्थियों को क्या-क्या पढ़ाया जाएगा। इसके बारे में सेमेस्टर के हिसाब से हम आपको नीचे जानकारी प्रदान कर आ रहे हैंः
MCA semester 1st syllabus
- Micro Programming & Architecture Lab
- Business presentation & language lab
- Programming lab
- Discrete Mathematical Structure
- Business Systems & Applications
- Computer Organisation and Architecture
- Business English & Communication
- Computer Programming with C
Semester 2nd syllabus of MCA
- Information Systems Analysis and Design
- Data Structures with C
- Data Communication and Computer Networks
- Object oriented programming with C++
- Object-Oriented Programming lab (C++)
- Database lab
- Data structure lab
MCA semester 3rd syllabus
- Unix & Shell Programming
- Management Accounting
- Operating Systems & Systems Software
- Business Management
- Statistics & Numerical Techniques
- Intelligent Systems
- Accounting Systems lab
- Statistics & Numerical Analysis lab
- Unix lab
Syllabus of MCA 4th semester
- Database Management System II
- Software Engineering and TQM
- Environment and Ecology
- Graphics and Multimedia
- Operation Research and Optimisation Techniques
- Advanced Database lab
- Graphics and Multimedia Lab
एमसीए करने के बाद करियर के स्कोप
जो विद्यार्थी MCA की डिग्री हासिल कर चुका है। उस विद्यार्थी के लिए भविष्य में कई पर तरह से अलग अलग करियर के बेहतरीन इसको उत्पन्न हो जाते हैं। विद्यार्थियों के लिए कोई जॉब अपॉर्चुनिटी मिलना शुरू हो जाती हैं। जो इन के माध्यम से विद्यार्थी अच्छा पैसा भी कमा सकता है और सम्मानजनक पद पर नौकरी भी प्राप्त कर सकता है।
एमसीए कोर्स करने के बाद विद्यार्थी के लिए जॉब अपॉर्चुनिटी कौन से क्षेत्र में रहती हैं और विद्यार्थी को कौन सी पोस्ट पर नौकरी मिल सकती है। इसकी जानकारी हम आपको नीचे प्रदान करवा रहे हैंः
- वेब डिजाइनर
- प्रोग्राम मैनेजर
- डेटाबेस मैनेजर
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर
- सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन आर्किटेक
- इंटरनेट एक्सपर्ट
- इंटरनेट स्कॉलर
- सिस्टम एनालिस्ट
- ट्रबलशूटर
- हार्डवेयर इंजीनियर
एमसीए के लिए बेहतरीन कॉलेज (Top Colleges for MCA in India)
भारत में एमबीए की डिग्री हासिल करने के लिए टॉप लेवल के कॉलेज की सूची हम आपको नीचे प्रदान करवा रहे हैंः
- MCA Course government Colleges and University
- Jawaharlal Nehru University(JNU), दिल्ली
- Government MCA College, अहमदाबाद
- GGSIPU, दिल्ली
- Hyderabad Central University, हैदराबाद
- Patna Women’s College, पटना
- Jamia Millia Islamia, नई दिल्ली
- MNNIT, इलाहाबाद
- Presidency College, चेन्नई
- College of Engineering, त्रिवेंद्रम
- NIT Trichy, तिरुचिरापल्ली
- RVCE, बैंगलोर
- Jain University, बैंगलोर
- VIT, वेल्लोर
- Christ University, बैंगलोर
- MIT, मणिपाल
- JSS Science & Technology University, मैसूर
- BIT, बैंगलोर
- DSCE, बैंगलोर
- GITAM University, विशाखापट्टनम
- PSG Tech, कोयंबटूर
MCA करने के बाद कितनी Salary मिलती है? (MCA Salary in India 2024)
जो विद्यार्थी एमपी की डिग्री हासिल कर चुका है। उन विद्यार्थियों को सरकारी पद पर कार्यरत रहते हुए ₹30000 से लेकर ₹45000 तक की प्रति महीना बेसिक सैलरी प्रदान करवाई जाती है। इसके अलावा यह एक ऐसा क्षेत्र है। जहां आप अपने टैलेंट के दम पर लाखों रुपए कमा सकते हैं।
यदि आपके पास 3 साल का अनुभव है। तो आपको ₹100000 तक की सैलरी कई प्रकार की आईटी कंपनियों के द्वारा प्रदान करवाई जाएगी यदि आपके पास 5 साल का एक्सपीरियंस है। तो आप डेढ़ लाख रुपए से ₹200000 तक आराम से किसी भी इंटरनेशनल कंपनी में काम करके पैसा कमा सकते हैं। यहां आप अपने अनुभव और टैलेंट के दम पर बेहतरीन पैसा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष:
देशभर में कई बेहतरीन करियर के इस को मौजूद है। विद्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार किसी भी करियर स्कोप का चयन करके पैसा कमा सकता है। आज के कंप्यूटर के जमाने में कंप्यूटर के क्षेत्र में नौकरी प्राप्त करना और कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना एक आम बात हो गई है।
आज की युवा पीढ़ी की दिलचस्पी भी इस क्षेत्र से संबंधित दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। आज के आर्टिकल में हमने आपको MCA Course kya hota hai? इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।
आपने इस लेख में MCA में लगने वाली फीस के बारे में जो जानकारी दी है वह बहुत ज्यादा सही है और उपयोगी है क्योंकि कई विद्यार्थियों को एमसीए की फीस के बारे में जानकारी नहीं होती है जो आपने अपने इस लेख में बताइए वह सत्य है