Telegram Group Join Now

M.S क्या है और कैसे करें? 2024 में MS full form से Salary पूरी जानकारी।

Doctor बनने का सपना देखने वाले लोग हमेशा संबंधित विषय पर काफी ज्यादा ध्यान आकर्षित करते हैं। अगर आप भी doctor की ही श्रेणी में आते हैं तो आपके लिए भी यह जानना आवश्यक है कि किस तरह का doctor कैसे बनता है आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मरीजों की Surgery करने वाला Surgeon Doctor कैसे बनता है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज के समय में सबसे महंगे या हम कह सकते हैं कि सबसे ऊंचे पद पर रहने वाले doctor की सूची में सर्जन डॉक्टर भी शामिल है। सर्जरी करना इतना आसान काम नहीं है। यह काफी मुश्किल और जोखिम भरा काम होता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान समय में देश और दुनिया की अरबों की आबादी में हर रोज हजारों और लाखों की संख्या में ऐसे कैसे आते हैं। जहां पर डॉक्टर को मरीज की सर्जरी करनी होती है। शरीर के विभिन्न प्रकार के अंग तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों से संबंधित सर्जरी करना आवश्यक हो जाता है। ऐसी स्थिति में प्रत्येक डॉक्टर मरीज की सर्जरी नहीं करता, इसके लिए अलग से पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है और उस आधार पर अलग से डॉक्टर बनता है जिसे सर्जन डॉक्टर कहते हैं। सर्जन डॉक्टर अपनी सूझबूझ से शिक्षा से तथा अपने हुनर एवं practical अनुभव के आधार पर मरीज की सर्जरी करता है।

Surgery doctor काफी पढ़ाई और practice के बाद बनता है। इसीलिए इस पद पर कार्यरत डॉक्टर को अच्छी सैलरी दी जाती है तथा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी मिलती है। इस पद पर पहुंचने के बाद doctor किसी भी सरकार या संस्था का मोहताज नहीं रह जाता अपने लिए एक से बढ़कर एक करियर विकल्प का चयन कर सकता है। इसीलिए आज के अधिकांश युवा विज्ञान का विषय पढ़ते हुए Doctor बनने का सपना देखते हैं। विज्ञान विषय से संबंधित उच्च शिक्षा ग्रहण करते हुए Surgeon Doctor बनना चाहते हैं। लेकिन उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं होता है कि सर्जन डॉक्टर कैसे बनते हैं तो आइए जानते हैं।

MS Kya Hota Hai? (What is MS in Medical in Hindi)

MS kya hai MS full form

यह मेडिकल जगत से जुड़ा हुआ एक कोर्स होता है इसे पूर्ण करने के बाद व्यक्ति सर्जन डॉक्टर बन जाता है, उसे सर्जन डॉक्टर की डिग्री प्रदान की जाती है। M. S. का full form “Master of Surgery” होता है, इसे हिंदी भाषा में “शल्यविज्ञान निष्णात” कहते हैं। इस डिग्री को करने के बाद सर्जन डॉक्टर किसी भी मरीज का सर्जरी करके इलाज कर सकता है। यह एक गंभीर और महत्वपूर्ण इलाज का बिंदु माना जाता है। इस कोर्स को करने से पहले ग्रेजुएशन की पढ़ापूर्ण करनी होती है।

MBBS करने के बाद ही M. S. कर सकते हैं। इस कोर्स के तहत Surgeon Doctor बनने के लिए 5 वर्ष से लेकर 6 वर्ष तक का समय लगता है। इसके अंतर्गत 3 वर्ष तक Post Graduation की Degree होती है, जबकि उसके बाद विभिन्न प्रकार की training तथा विभिन्न प्रकार का knowledge दिया जाता है और उसके बाद उन्हें प्रैक्टिकल रूप से सटीक तरह से इलाज करके भी बताया जाता है और उनसे भी अनुभव के आधार पर सर्जरी का कार्य करवाया जाता है। ऐसा करते करते 5 से 6 वर्ष के अंतराल में हुए सर्जन डॉक्टर बन जाते हैं और अब गहराई से किसी भी मरीज का सर्जरी करके इलाज कर सकता है।

इस कोर्स के तहत आपको विभिन्न प्रकार की बीमारियां और विभिन्न तरह की समस्याओं के तहत सर्जरी करने की महत्वपूर्ण और गहराई से पढ़ाई कराई जाती है जिसके बाद आप विभिन्न प्रकार की बीमारियों के स्पेशलिस्ट बन जाते हैं। विभिन्न प्रकार के specialist बनकर तरह-तरह का इलाज कर सकते हैं जैसे– कार्डियोलॉजी स्पेशलिस्ट, पैथोलॉजी स्पेशलिस्ट, एनाटॉमी स्पेशलिस्ट, ऑर्थोपेडिक्स स्पेशलिस्ट, ओटोरहिनोलारिंजोलॉजी स्पेशलिस्ट, स्त्री रोग स्पेशलिस्ट, नेत्र रोग स्पेशलिस्ट इत्यादि विभिन्न प्रकार के Specialist Doctor बन जाते हैं।

M.S बनने की योग्यता (Master of Surgery Eligibility in Hindi 2024)

  • M.S बनने के लिए सबसे पहले MBBS का Course करना होता है।
  • एमएस कोर्स के लिए आवेदन से पहले एक entrance exam पास करना होता है।
  • अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के आधार पर इस तरह के NEET- PG, AIIMS PG, JIPMER PG, PGIMER एंट्रेंस एग्जाम होते हैं।
  • एंट्रेंस एग्जाम के दौरान अपनी योग्यता सिद्ध करनी आवश्यक है यानी एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरूरी है।
  • इंटेंस एग्जाम में कम से कम 50% अंक प्राप्त होने आवश्यक हैं, इसके अलावा आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को 40% अंक के साथ ही आवेदन दे दिया जाता है।
  • इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी के अंदर सीखने की रुचि और Surgeon Doctor बनने की इच्छा होनी चाहिए।

M.S (Master of Surgery) कैसे करें? (MS Kaise Kare in Hindi 2024)

MS बनाने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के कोर्स करने होते हैं। प्रत्येक कोर्स के अंतर्गत निर्धारित की गई डिग्री प्रदान की जाती है। आप अपनी इच्छा के अनुसार कोई भी कोर्स कर सकते हैं। भारत तथा दुनिया भर में अनगिनत कोर्स मौजूद है ऐसी स्थिति में आप चाहे तो भारत में या फिर दुनिया के किसी भी कोने में इस कोर्स को कर सकते हैं। एम एस करने के लिए जो कोर्स किए जाते हैं। उनके नाम इस प्रकार हैं —

MS करने के कोर्सेज निम्नलिखित हैं —

  • MS in Ophthalmology
  • MS in Obstetrics & Gynaecology
  • MS in Anatomy
  • MS in Anaesthesia
  • MS in Neurosurgery
  • MS in Traumatology and Surgery
  • MS in General Surgery
  • MS in ENT
  • MS in Orthopaedics

MS करने वाले इन सभी कोर्स को आप भारत के विभिन्न Medical Colleges से कर सकते हैं। इन कोर्स को करने से पहले अपनी योग्यता सिद्ध करने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा के तौर पर NEET जैसे परीक्षाएं देनी होगी। यहां पर अपनी योग्यता सिद्ध करने के बाद आप अपने अंकों के आधार पर और अपनी पसंद के अनुसार भारत के किसी भी मेडिकल कॉलेज में मास्टर ऑफ सर्जरी का कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स के तहत इस प्रकार का पाठ्यक्रम होता है – रेडियोलॉजी और रेडियोथेरेपी, न्यूरोसर्जरी, इंटेंसिव कोचिंग, एनेस्थीसिया, प्लास्टिक सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स, कार्डियो थेरेपी, ट्रूमैटोलॉजी, यूरोलॉजी, बाल चिकित्सा सर्जरी।

M.S कोर्स करने हेतु आवेदन प्रक्रिया (MS Application Process in Hindi 2024)

  1. सबसे पहले यूनिवर्सिटी की official website पर अपना Account बनाएं।
  2. अब User ID एवं password के आधार पर log on ऑन करें।
  3. अब अपनी शैक्षणिक योग्यता का चयन करके शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें।
  4. अब अपनी रजिस्ट्रेशन फीस का online माध्यम से भुगतान करें।
  5. अब application नंबर प्राप्त करके application submit करें।
  6. कुछ universities online interview भी लेती है।
  7. कठिन परिश्रम के साथ MS Course को complete करें।

MS करने के बाद करियर —

MS के बाद करियर बहुत सारे दिखाई देते हैं ऐसी स्थिति में आपको एमएस करने के बाद अपने करियर विकल्प को लेकर बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी चाहिए। यह डॉक्टर के सत्र में एक महत्वपूर्ण तथा बड़ा पद माना जाता है। इस पद पर कार्यरत होकर आप भारत तथा दूसरे किसी भी देश में काम कर सकते हैं। बता दें कि दूसरे देशों में विशेष रूप से पश्चिमी तथा विकसित देशों में भारत से भी कहीं गुना अधिक सैलरी वहां पर प्रदान की जाती है। एमएस करने के बाद करियर विकल्प के तौर पर निम्नलिखित सत्र मौजूद है —

  • हॉस्पिटल
  • मेडिकल फाउंडेशन
  • रिसर्च सेंटर
  • पालीक्लिनिक
  • गैर सरकारी संगठन
  • प्रयोगशालाएं
  • स्वास्थ्य केंद्र
  • मेडिकल कॉलेज
  • नर्सिंग होम
  • हेल्थ केयर सेंटर

MS करने के बाद Job Profiles —

m.a. समझने के बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार के job profiles दिखाई देते हैं। इसलिए आपको एमएस कोर्स करने के बाद इस बात की बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी चाहिए कि आपके सामने क्या-क्या job profiles है। आपकी जानकारी के लिए बता देगी इस कोर्स को करने के बाद ना केवल आप भारत बल्कि विश्व के किसी भी देश में कार्य कर सकते हैं। एमएस करने के बाद निम्नलिखित जाॅब प्रोफाइल है —

  • नवजात सर्जन
  • नेत्र रोग विशेषज्ञ
  • लैब टेक्निशियन
  • बाल रोग सर्जन
  • आर्थोपेडिक सर्जन
  • प्लास्टिक सर्जन
  • वस्कुलर सर्जन
  • संवहनी सर्जन
  • यूरोलॉजिकल सर्जन
  • रिसर्चर
  • रिकंस्ट्रक्टिव सर्जन
  • लेक्चरर
  • प्लास्टिक सर्जन
  • उप्पी गैस्ट्रो-आंत्र सर्जन

Master of Surgery करने के बाद सैलरी —

Doctors के field में यह एक महत्वपूर्ण तथा बड़ा पद माना जाता है। इसीलिए यहां पर आपको अच्छी Salary देता विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिल जाती हैं। जरूरी नहीं है कि इस दौरान आपको सरकारी नौकरी ही करनी है क्योंकि इस पद पर आपको विभिन्न प्रकार की प्राइवेट नौकरियों के ऑफर भी मिल जाते हैं। आमतौर पर एमएस करने के बाद शुरुआती समय में ₹4,00,000 से लेकर ₹35,00,000 हर वर्ष के आधार पर दिए जाते हैं। यह सैलरी अलग-अलग देशों में अलग-अलग होती है। दूसरे पश्चिमी देशों में तथा विकसित देशों में कई गुना ज्यादा होती है। आप Surgery Doctor बनने के बाद किसी भी दूसरे देश में भी काम कर सकते हैं।

People Also Read:-

MD (Doctor of Medicine) क्या होता है और कैसे करें? पूरी जानकारी।

पशुओं का डॉक्टर (Veterinary Doctor) कैसे बने पूरी जानकारी?

नर्स कैसे बने, Nursing Course से जुड़ी संपूर्ण जानकारी?

दांतो का डॉक्टर (Dentist) कैसे बने पूरी जानकारी?

Conclusion

M.S. कोर्स करने के बाद मास्टर ऑफ सर्जन बन जाते हैं यानी कि आपको सर्जरी के अंतर्गत मास्टर की डिग्री मिल जाती हैं। अब आप सर्जरी डॉक्टर कहलाते हैं तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों के तहत सर्जरी से भी मरीज का इलाज कर सकते हैं। यह एक बड़ा पद माना जाता है तथा यहां पर अच्छा वेतन दिया जाता है। यही वजह है कि आज के समय में अधिकांश युवा एमएस कोर्स को करना चाहते हैं। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी विस्तार से बता चुके हैं हमें उम्मीद है।यह जानकारी आपके लिए जरूरी हो क्योंकि साबित हुई होगी। अगर आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न है? तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

FAQ (एमएस कोर्स के बारे में)


MS का पूरा नाम क्या है?

M.S का पूरा नाम मास्टर ऑफ सर्जरी है जो चिकित्सा के क्षेत्र में सर्जरी विशेषज्ञ बनने के लिए एक विशेष शाखा है।

एमएस डॉक्टर का क्या काम होता है?

विशेषज्ञ सर्जन बनने के लिए एमएस सभी प्रकार का कौशल और ज्ञान प्राप्त करता है। एस डॉक्टर का काम सामान्य बीमारियों का उचित चिकित्सा उपचार करने के साथ शल्य चिकित्सा अध्ययन और विधि शामिल है।

एमएस डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है?

शुरुआती दौर में एमएस डॉक्टर लगभग 1.5 लाख से 4 लाख रुपये प्रति वर्ष कमाते हैं। लेकिन अधिक अनुभव के बाद 10 लाख से 30 लाख रुपये प्रति वर्ष कमाई होती है।

MS का कोर्स कितने साल का होता है?

एम.एस का कोर्स 3 साल का होता है।

Leave a Comment