उन विद्यार्थियों के लिए DCA Computer Course बहुत ही बेहतरीन करियर option माना जा सकता है। DCA Computer Course करके विद्यार्थी कई प्रकार के भविष्य में नौकरी के अवसर प्राप्त कर सकता है। DCA Course kya hota hai और DCA Computer Course kaise kare इसके बारे में डिटेल में जानकारी आज के इस आर्टिकल में हम आपको देने का प्रयास करेंगे।
विद्यार्थी अपने करियर को लेकर हमेशा चिंता में रहता है। विद्यार्थी अपने करियर को बनाने के लिए 12वीं कक्षा के बाद अलग अलग तरीके के रास्तों का चयन करता है। कई विद्यार्थी Computer के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। जो विद्यार्थी Computer क्षेत्र में अपने करियर को बनाने के लिए इच्छुक है।
DCA Kya Hai? (DCA Computer Course in Hindi 2024)
DCA Course एक प्रकार का Computer Course है। जिसे diploma course के नाम से भी जाना जाता है। जिन विद्यार्थियों को computer में रुचि है। उन विद्यार्थियों के लिए computer के क्षेत्र में अपने भविष्य को बनाने के लिए dca को हासिल करना एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है।
DCA एक बेहतरीन computer diploma course है यह डिप्लोमा दो 6 महीने से लेकर 1 साल का होता है। 6 महीने में एक semester यानी कि अधिकतम 2 semester में यह dca course पूरा हो जाता है। 12वीं कक्षा के पश्चात विद्यार्थियों के लिए computer चलाना सीखने के बारे में समस्त जानकारी इस diploma course के माध्यम से मिल जाती है।
Computer में विद्यार्थी यह diploma हासिल करके perfect बन सकता है। इस diploma को हासिल करने के पश्चात विद्यार्थी को कंप्यूटर के software और MS Word के साथ-साथ Power Point और MS Excel की संपूर्ण जानकारी हासिल हो जाती है।
DCA Full Form क्या है?
DCA ka full form के बारे में यदि हम बात करें तो DCA ka full form Diploma In Computer Application होता है। हिंदी में भी इसे डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन ही कहते हैं। DCA की Degree करने के पश्चात आप कई तरह से career option प्राप्त कर सकते हैं। करियर में जो प्राप्त कर सकते हैं। नीचे हम आपको DCA Course kaise kare इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं।
DCA Course करने के लिए जरूरी योग्यता
हर Diploma और Degree Course को करने से पहले विद्यार्थी के लिए कोई योग्यता और मापदंड निर्धारित किए जाते हैं। उन्हीं योग्यता और मापदंड के आधार पर उम्मीदवार को डिप्लोमा डिग्री कोर्स के लिए कॉलेज प्रदान करवाया जाता है। जो उम्मीदवार कंप्यूटर का डीसीए कोर्स करना चाहता है। उम्मीदवारों को diploma in computer application का कोर्स करने के लिए 12 वीं कक्षा पूरी करना होगा। 12वीं कक्षा में विद्यार्थी का Computer Science विशेष वर्ग होना अनिवार्य है और 50% से ऊपर अंक होने पर विद्यार्थी को अच्छा कॉलेज मिलेगा अन्यथा प्राइवेट कॉलेज के माध्यम से भी आप कर सकते हैं।
DCA Course Kaise Kare
डीसीए कंप्यूटर कोर्स करने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणो को फॉलो करना चाहिए।
- सर्वप्रथम आपको कंप्यूटर साइंस से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
- 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात आपको यह डिप्लोमा लेने के लिए नजदीकी किसी भी कॉलेज में आवेदन लगाना होगा।
- यदि आपके अच्छे अच्छे तो आप सरकारी कॉलेज में आवेदन लगाकर कम पैसों में वहां से भी डीसीए कोर्स कर सकते हैं।
- DCA Course के लिए आवेदन लगाने के बाद जब आपको admission मिल जाता है, तो छह महीनों से 1 साल के बीच अवधि के दौरान आपको डिप्लोमा कोर्स के लिए अच्छे से पढ़ाई करते हुए डिप्लोमा कोर्स हासिल करना है।
- इस कोर्स में पढ़ाए जाने वाले विषयों को अच्छे से पढ़ते हुए डिप्लोमा में अनुभव के साथ साथ सर्टिफिकेट भी हासिल करना है।
- इस प्रकार से आपको डीसीए कोर्स पूरा करने का अनुभव मिल जाएगा।
- डीसीए कोर्स पूरा करने के पश्चात आप बेहतर क्षेत्रों में नौकरी हासिल कर सकते हैं।
DCA Diploma Course का Syllabus in Hindi 2024
डीसीए डिप्लोमा कोर्स के विषयों की यदि हम बात करें तो DCA Course Syllabus की जानकारी नीचे कुछ इस प्रकार से दी गई हैः
- कंप्यूटर बेसिक जानकारी
- कंप्यूटर फंडामेंटल
- एमएस वर्ड
- एमएस पावरप्वाइंट
- एम एस एक्सेल
- एमएस पेंट
- एमएस ऑफिस एप्लीकेशन
- इंटरनेट एक्सप्लोरर
- डेटाबेस
- आईटी सिक्योरिटी बिजनेस
- सी प्लस प्लस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
- टैली बेसिक
- एचटीएमएल कोडिंग
- नोटपैड
- एडवांस इंटरनेट
- टाइपिंग हिंदी और अंग्रेजी दोनों
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- सॉफ्टवेयर हैकिंग
- सिस्टम एनालिसिस एंड डिजाइन
DCA Diploma लेने के पश्चात मिलने वाली नौकरियां
आज के समय में कंप्यूटर का दौर है और कंप्यूटर की जानकारी प्राप्त किए उम्मीदवार को बेहतरीन नौकरियां मिल जाती है। कंप्यूटर के दौर में यदि आपने डीसीए डिप्लोमा कोर्स हासिल कर लिया है। तो आपको नीचे दिए गए निर्णय लिखित पोस्ट पर नौकरी मिल जाएगीः
- Data Entry Operator
- Graphic Designers
- Web Development
- Software Engineering
- Networking
- C ++ Developer
- Cyber Cafe
- database development
- Hindi English Typist (Typing Job)
- Tally
यह भी देखें:-
PGDM क्या होता है पीजीडीएम कोर्स कैसे करें?
Accounting Software क्या होता है पूरी जानकारी?
सरकारी कंप्यूटर टीचर कैसे बने पूरी जानकारी?
DCA Diploma करने के बाद उम्मीदवार की सैलरी
हर विद्यार्थी कोई भी कोर्स करने या उस कोर्ट के बाद नौकरी हासिल करने से पहले वहां से कितनी सैलरी कमा पाएगा। इसके बारे में जानकारी लेना चाहता है। डीसीए कोर्स करने के बाद आप अपने अनुभव के दम पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
यदि आप Programming Language के पद पर best हो जाते हैं। तो आप ₹100000 प्रति महीना भी कमा सकते हैं। इसके अलावा कंप्यूटर के क्षेत्रों में अलग-अलग तरीके से आप अपने अनुभव और अपने टैलेंट के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। डीसीए डिप्लोमा कोर्स करने के बाद सामान्य तौर पर आप ₹20000 से ₹40000 प्रति महीना आसानी से कमा सकते हैं।
निष्कर्ष
हर व्यक्ति अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अलग-अलग प्रकार के डिग्री व डिप्लोमा कोर्स करता है। कई विद्यार्थी दसवीं कक्षा और बारहवीं कक्षा से ही अपने भविष्य के बारे में निर्धारण कर लेते हैं। लेकिन कई विद्यार्थी विचलित हो जाते हैं। आपको विचलित होने की जरूरत नहीं है आज के कंप्यूटर के दौर में आप डी सी ए का कोर्स करके अच्छा करियर सेट कर सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको DCA Course kya hota hai और DCA Computer Course कैसे करें इसके बारे में details में जानकारी दी है। हमें उम्मीद है, कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। यदि किसी व्यक्ति को हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं।