आज के समय में लगभग सभी प्रकार की स्कूल और कॉलेजों में Drawing Teacher देखने को मिल जाते हैं क्योंकि सभी स्कूलों में विभिन्न प्रकार की कला सिखाई जाती है और सामान्य तौर पर सभी विद्यार्थी कला क्षेत्र से ही आगे की पढ़ाई करते हैं। Arts विद्यार्थियों द्वारा चयन किया जाने वाला एक कॉमन सब्जेक्ट है तथा दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में यही विषय के तहत विद्यार्थियों के आगे की पढ़ाई होती है। कला क्षेत्र में ड्राइंग टीचर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कला शिक्षक आपको कला के क्षेत्र से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराता है और बेहतर ढंग से कला विषय को प्रस्तुत करता है। आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद Drawing Teacher का Course करके एक Drawing टीचर बन सकते हैं।
Drawing Teacher Details in Hindi 2024?
काफी लोगों का Drawing Teacher बनने का सपना होता है। लेकिन अगर आप अपने कला से संबंधित रूचि है, आप कला के प्रेमी हैं, तो ड्राइंग टीचर बनना आपके लिए काफी आसान हो जाता है और आमतौर पर ऐसे लोग ही Drawing Teacher बनते हैं जिनमें कला विषय से संबंधित काफी रूचि देखने को मिलती है। Drawing Teacher बनने के लिए आपको Arts विषय में डिग्री या डिप्लोमा करना होगा। इस विषय में आगे बढ़ने के लिए अनेक प्रकार के कोर्स होते हैं। आर्ट सब्जेक्ट से बीएड कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप आर्ट टीचर के तौर पर जॉब कर सकते हैं। इसको ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है। इसकी duration 2 साल होती है।
Drawing Teacher बनने के लिए Drawing & Painting Course भी कर सकते हैं। इसमें आप बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स कर सकते हैं। इसकी ड्यूरेशन 3 साल होती है। इसके अलावा Art Teacher बनने के लिए आप Fine Arts कोर्स भी कर सकते हैं। इसमे आप BFA Course कर सकते हैं। इसकी duration 3 साल होती है। इसके अलावा आप बीए इन ड्राइंग कोर्स भी आर्ट टीचर बनने के लिए कर सकते हैं। इसकी अवधि भी 3 साल होती है। ड्राइंग टीचर सरकारी और प्राइवेट स्कूल के लिए बन सकते हैं समय-समय पर सरकारी Drawing Teacher Vacancy परीक्षा की सूचना मिलती है उस भर्ती में आयोजन करके सरकारी ड्राइंग टीचर बन सकते हैं।
भारत में अनेक सारे ऐसे कॉलेज हैं, जो Drawing Teacher का कोर्स करवाते हैं तथा अनेक सारे ऐसे शिक्षण संस्थान देखने को मिल जाते हैं, जहां पर बड़े पैमाने पर कला से संबंधित विषय पढ़ा जाता है। वहां पर अधिक रंग टीचर की आवश्यकता होती है, जिन लोगों को इस विषय में रुचि है उन्होंने अब तक इस विषय में काफी अच्छा मुकाम हासिल किया है। Drawing Teacher बनकर आप Private नौकरी करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं जबकि सरकारी स्कूलों में Vacancy जारी होने के बाद आवेदन करके सरकारी ड्राइंग टीचर भी बन सकते हैं। Drawing Teacher बनने के Course – Diploma in Drawing & Painting, Diploma in Arts & Craft, Diploma in Fine Arts और IGD Bombay Art इत्यादि है।
Government Drawing Teacher Kaise Bane? –
यदि आप एक सरकारी ड्राइंग टीचर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको B.ed कोर्स करना होगा। हालांकि बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग, BFA कोर्स के बाद भी आप ड्राइंग टीचर बन सकते हैं। जब आप कला क्षेत्र में इस डिग्री कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो उसके बाद सरकार द्वारा सरकारी ड्राइंग टीचर की वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। आपको उस भर्ती के लिए आवेदन करना है और फिर उस भर्ती परीक्षा में पास होने के बाद मेरिट के आधार पर ड्राइंग किचन का चयन किया जाता है। अगर आपने बेहतर ढंग से परीक्षा दी है और मेरिट में स्थान हासिल किया है तो आप एक सरकारी ड्रॉइंग टीचर बन सकते हैं।
Private Drawing Teacher Kaise Bane? —
यदि आप एक प्राइवेट स्कूल में ड्राइंग टीचर बनना चाहते हैं, तो आपको 12वीं कक्षा पास करने के बाद डिप्लोमा कोर्स करना है। उसके बाद आप 8 टीचर बन सकते हैं। हालांकि इस विषय में आप जितने अधिक कोर्स करेंगे, उतना बेहतर प्राइवेट स्कूल या कॉलेज मिलेगा और आप उतने ही अच्छे एक कला अध्यापक बनेंगे, प्राइवेट ड्राइंग टीचर के लिए बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग, BFA, B.Ed Course करना ज्यादा बेहतर माना जाता है। डिग्री कॉलेज या यूनिवर्सिटी में ड्राइंग प्रोफेसर बनने के लिए ग्रेजुएशन करना होता है, MA ड्राइंग करना होता है, इसके बाद UGC NET Exam पास करना होगा।
Drawing college in India —
- आंध्र यूनिवर्सिटी
- कॉलेज ऑफ आर्ट दिल्ली
- बनस्थली यूनिवर्सिटी, राजस्थान
- सर जे.जे. इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्ट्स, मुम्बई
- कला भवन शांतिनिकेतन
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी
- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
- महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ोदरा
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
- मद्रास यूनिवर्सिटी
- मुम्बई यूनिवर्सिटी
- जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
- बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
- गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी बिलासपुर
- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
- जय हिन्द कॉलेज, मुम्बई
- लखनऊ यूनिवर्सिटी
Drawing Teacher Course Fees —
ड्राइंग टीचर बनने के लिए आपको विभिन्न प्रकार के कोर्स करने होते हैं, उन सभी कोर्स को करने के लिए निर्धारित की गई फीस का भुगतान भी करना होता है, तो अगर आप पहले जान लेते हैं कि किस कोर्स की कितनी फीस है, तो आपके लिए आगे बढ़ना काफी आसान होगा। बता दे कि बीएड, BFA, BA इन ड्राइंग एंड पेंटिंग जैसे कोर्स की फीस ₹7000 से लेकर ₹100000 प्रति वर्ष के बीच होती है। इसके अलावा अलग-अलग कॉलेज पर भी निर्भर करता है। अगर आप यह सभी कोर्स सरकारी कॉलेजों से करते हैं,तो यहां पर आपको प्रतिवर्ष मात्र ₹7000 से लेकर अधिकतम ₹20000 तक ही देना होता है, जबकि बड़े प्राइवेट कॉलेजों में यह फीस ₹100000 से भी अधिक होती है।
Drawing Teacher Salary in Hindi 2024—
दूसरे अध्यापक की तरह कला अध्यापक भी एक तरह का सामान्य अध्यापक ही होता है। केवल उसका विषय अलग होता है, वह दूसरे विषय की तरह कला विषय पढ़ाता है, तो अगर आप एक प्राइवेट स्कूल में कला अध्यापक की नौकरी करते हैं तो आपको यहां पर ₹10000 प्रति माह से लेकर ₹30000 प्रति माह के बीच मिल सकते हैं जबकि Government Drawing Teacher Salary ₹20000 से लेकर ₹40000 प्रति माह के आधार पर दिए जाते हैं। इसके अलावा समय तथा अनुभव के साथ सैलरी में बढ़ोतरी देखने को मिलती है और Retire होने पर पेंशन भी मिलती है।
Drawing Teacher के Art Career Scope—
भले ही जमाना बदल चुका है, लेकिन आज भी Drawing Teacher के लिए करियर स्कोप की कोई कमी नहीं है। अगर आप एक Drawing Teacher बन जाते हैं तो आपके सामने विभिन्न प्रकार के करियर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं। आपको समय के साथ थोड़ा खुद को बदलना है और फिर आप देखेंगे कि आज के जमाने में आने वाली नई नई टेक्नोलॉजी के साथ आप अपनी कला को जोड़कर किस तरह से सफलता हासिल कर सकते हैं। वर्तमान समय की टेक्नोलॉजी के साथ आप अपने ड्राइंग टीचर करियर स्कोप को कुछ इस प्रकार देख सकते हैं –
- Commercial Artist
- Graphic Designer
- Muralist
- Interior Designer
- Teacher
- Arts Administrator
- Visiting Artist
- Animation Programmer
- Painter
- Decorator-Wall Papering
- Film Art Director
- Art Restoration Specialist
- Comic Artist
Art Side Jobs List in Hindi 2024—
अगर आप Drawing Teacher बनने के बाद भी अगर कोई और नौकरी करना चाहते हैं, तो नौकरी करने के भी अनेक प्रकार के विकल्प हैं। आप अलग-अलग इंडस्ट्रीज में अलग प्रकार का कला से संबंधित कार्य करके एक बेहतरीन जॉब के तहत सफल हो सकते हैं —
- Teaching
- On-line services
- Ceramics industry
- Printmaking
- Graphic Designing
- Forensic Services
- Animation
- Software companies
- Advertising
- Clothing industries
- Film industry
- Textile Designing
- Digital Media
- Fashion Houses
Conclusion
अगर आप यह सोचते हैं कि Drawing Teacher बनने के बाद कोई करियर स्कोप नहीं है, तो आप गलत सोच रहे हैं। क्योंकि आज के समय में आने वाली नई नई टेक्नोलॉजी के साथ आप अपनी कला को जोड़कर एक बेहतर भविष्य की कल्पना कर सकते हैं। आज के समय में कला से संबंधित अनेक तरह के कैरियर विकल्प देखने को मिलते हैं। अनेक तरह के नए-नए सेक्टर देखने को मिलते हैं और अनेक प्रकार की नई-नई नौकरियां भी देखने को मिल जाती है। इसीलिए अगर आप एक Drawing Teacher बनते हैं, तो आप प्राइवेट और सरकारी स्कूल में नौकरी के अलावा अनेक तरह के विभिन्न करियर ऑप्शन का चयन करके एक बेहतर भविष्य की कल्पना कर सकते हैं। अधिक जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताई गई है।