Telegram Group Join Now

नीट क्या है? NEET Exam Eligibility, Age Limit 2024 पूरी जानकारी

अगर चिकित्सा के क्षेत्र में रूचि दिखाते है, और 12th कक्षा पास करने के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में जाना चाहते है। तो पहले आपके लिए यह जानना उचित रहेगा कि NEET exam क्या होता है? नीट का नाम आते ही आपके मन में बहुत सारे सवाल खड़े होते होंगे। जैसे कि नीट Eligibility क्या है? NEET Exam कितने प्रकार का होता है? आदि। NEET का एग्जाम मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाने का बहुत अच्छा ऑप्शन है। आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि NEET Exam क्या होता है? 

आज के दौर में चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी तेजी से स्कोप बढ़ रहा है इसीलिए Students का भी इसमें काफी interest बढ़ने लगा है। स्कोप बढ़ने के कारन मेडिकल फील्ड में रोजगार के मौके भी कम नहीं है। student इस field में बहुत ही शानदार करियर बना सकते है। नीट एग्जाम को उत्तीर्ण करने के बाद विद्यार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे मेडिकल संस्थानों में प्रवेश मिलता है। और इसके लिए आपको NEET Exam की सही जानकारी होना बहुत ज्यादा जरुरी है।  

NEET Kya Hai

NEET Exam kya Hota Hai
NEET Exam kya Hota Hai

NEET राष्ट्रीय स्तर की एकमात्र मेडिकल प्रवेश परीक्षा होती है जिसे NTA  (National Test Agency) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा करवाया जाता है। यह एक ऐसा एग्जाम है जिसे करने के बाद कोई स्टूडेंट Doctor बनने के लिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश करता है। यहाँ वह MBBS (Medical & Bachelor of Surgery), BDS (Bachelor of Dental Surgery), Ayush (Ayurveda) आदि कोर्सेज करता है।

NEET Exam Eligibility 2024 in Hindi

नीट Exam देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण एजुकेशन योग्यता की जरुरत होती है, जिसको Fulfill करते हुए आप नीट परीक्षा को देने के योग्य बनते हो। नीट परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट में इंटरमीडिएट क्लियर हो जो 50% अंकों के साथ होनी जरुरी होती है। इन सब के साथ ही कैंडिडेट का Identity कार्ड जैसे कि आधारकार्ड अदि होना बहुत जरुरी है, यह सब योग्यता को अगर आप पूरा करते हैं तो आप नीट परीक्षा आराम से दे सकते हो।

NEET Syllabus 2024 in Hindi PDF Download के साथ।

NEET Age Limit Criteria

हर competitive परीक्षा की तरह नीट एग्जाम में भी एक निर्धारित age criteria होता है, जिसमें केटेगरी के हिसाब से उम्र निर्धारित होती है। नीट के लिए आपकी Age Minimum 17 वर्ष और Maximum 25 वर्ष होनी जरुरी है। इसमें कुछ खास केटेगरी से संबंद रखने वाले कैंडिडेट को छूट का प्रावधान होता है जैसे कि OBC के लिए 3 साल, SC/ST में 5 साल और PH वर्ग में 7 साल तक की छूट भी मिलती है। यह छूट नियमों के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती है।

NEET Exam कितने प्रकार का होता है

आम तौर पर हम नीट की 2 प्रकार के बारे में सुनते है जैसे कि NEET UG और NEET PG, क्या आप जानते है कि इन दोनों में अंतर क्या तो चलिए हम आपको बताते हैं:

  1. NEET UG: नीट UG Under ग्रेजुएट लेवल की होती है, अगर आप B.D.S और M.B.B.S जैसे ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश करने जा रहे हो तो आपको NEET UG की परीक्षा देनी होती है।
  2. NEET PG: NEET PG की परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की होती है, अगर आप M.D और M.S जैसे पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश ले रहे हैं तो आपको NEET PG Exam पास करना होता है।

NEET के लिए Apply कैसे करे

अगर आप NEET 2024 कि लिए Apply करने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि आप नीट की Official Website के जरिए Register कर सकते हैं। रजिस्टर करने के बाद आपको फॉर्म भरने से लेकर documents और फीस अदि को Official Address पर प्रिंट लेकर भेजना होता है, official address आपको यहां निचे मिल जाएगा। नीट परीक्षा के लिए योग्यता और Age लिमिट आदि की जानकारी हम आपको ऊपर दें चुके हैं। अगर आपकी Profile उपरोक्त दिए गए डाटा के अनुसार है तो आप बिलकुल नीट परीक्षा में भाग ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा को Offline आयोजित किया जाता है।

नीट आधिकारिक Address: 

सहायक सचिव (NEET) केंद्रीय माध्यमिक
शिक्षा बोर्ड,shiksha केंद्र 2, समुदायक केंद्र,
प्रीत विहार, Delhi – 110092

अन्य भी जरूर पढ़ें:

सरकारी जॉब कैसे पाए जाने पूरी जानकारी

UPSC की तैयारी कैसे करे सम्पूर्ण जानकारी के साथ जानिए

REET क्या हैं, रीट की तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी

बीएससी के लिए कोनसा कॉलेज सही हैं, सरकारी या प्राइवेट

निष्कर्ष:

दोस्तों इस ब्लॉग पोस्ट में अपने पढ़ा कि NEET Exam क्या होता है, नीट एग्जाम से जुडी और कई सारी महत्वपूर्ण जैसे कि NEET Exam Education Qualification, नीट के लिए Apply कैसे करें, नीट कितने प्रकार का होता है अदि अन्य जानकारी भी आप ने पढ़ी। दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें इसके लिए आप निचे दिए गए Social Icons इस्तेमाल कर सकते हैं।

8 thoughts on “नीट क्या है? NEET Exam Eligibility, Age Limit 2024 पूरी जानकारी”

Leave a Comment