अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपको CTET Exam के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप अच्छे से समझ पाएं CTET kya hota hai और टीचर बनने के लिए क्यों जरुरी हैं। TET Exam क्या है? जानते होंगे लेकिन क्या अपने सुना है कि CTET kya hai और अध्यापक बनने के लिए यह परीक्षा क्यों देनी होती है। आज के लेख में आपको सीटीईटी (CTET) परीक्षा से जुड़े सभी सवालों के जवाब बड़े सरल तरीके के साथ मिलेंगे।
दोस्तों वह समय और था जब लोग पढ़ने लिखने में काफी कम रुचि रखते थे लेकिन अजोके समय मैं ऐसा बिल्कुल नहीं है। आज हर कोई शिक्षित होना चाहता है तो ऐसे में ज्यादा शिक्षकों का होना भी जरूरी है। इस बात से आप समझ सकते हैं की टीचर बनने का कितना Scope है और टीचर बनकर शानदार करियर बना सकते हैं।
अध्यापक बनने के कई सारे तरीके होते हैं इनमें से ही एक तरीका CTET Exam है। साल 2011 से पहले स्कूल में पढ़ाने के लिए ग्रेजुएशन करना होता था जैसे कि B.A, B.Ed, B.Com, B.Sc और B.T.C आदि और ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर marit list बनाकर चयन होता था। लेकिन 2011 में सरकार द्वारा एक नियम लागू हुआ जिसमें ग्रेजुएशन के अलावा सीटीईटी परीक्षा पास करना भी अनिवार्य कर दिया गया। अब आपके मन में CTET Exam से जुड़े कई सवाल आ रहे होंगे जैसे कि CTET kya hota hai?, ctet ki full form kya hai?, CTET Exam ki qualification, ctet ki teyari kaise kare, CTET परीक्षा कौन दे सकता है? आदि।
CTET Kya Hota Hai? (What is CTET in Hindi)
CTET परीक्षा के माध्यम से प्राइमरी और Elementary स्कूलों में शिक्षकों का चयन किया जाता है। अगर आप प्राइमरी Elementary अध्यापक बनना चाहते हैं तो इस परीक्षा द्वारा आपकी शैक्षिक और मानसिक योग्यता का मापदंड किया जाएगा। CTET Exam को पास करने के बाद आप कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने के लिए सक्षम होते हैं। सीटेट एग्जाम में 2 लेवल होते हैं यानी शिक्षा के लिए 2 पेपर होते हैं जिसमें पेपर 1 क्लियर करने के बाद आप कक्षा 1 से 5 (Primary Level) तक और पेपर दो में कक्षा 1 से 8 (Elementary Level) तक पढ़ाने का अवसर मिलता है।
सीटीईटी की परीक्षा भारत के हर राज्य में आयोजित होती है यानी के यह परीक्षा नेशनल लेवल पर करवाई जाती है। CTET परीक्षा योजित करवाने का मकसद यही है कि बच्चों को योग्य शिक्षक प्रदान किया जाए।
(सीटीईटी) CTET Full Form in Hindi/English
CTET ka full form English में “Central Teacher Eligibility Test” और हिंदी में CTET का पूरा नाम “केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा” होता है।
CTET प्रमाणपत्र की वैधता अवधि क्या है? (Validity of CTET Certificate in Hindi)
CTET certificate की वैधता 7 साल से बढाकर आजीवन (Lifetime) कर दी गई है जो हर कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए समान होती है। सबसे बढ़िया बात यह है कि आप अगर पहले प्रयास में अच्छे marks नहीं लाते हैं तो आप फिर से यह परीक्षा दे सकते हैं। आप जितनी बार चाहे सीटेट परीक्षा में बैठ सकते हैं यानी कि CTET परीक्षा Attempt पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
CTET की योग्यता क्या है? (CTET Qualification in Hindi)
CTET की qualification को यहाँ पर 2 parts में divide किया गया है यानि कि Paper-1 और Paper-2 के लिए अलग-अलग योग्यता का प्रावधान होता है। CTET की qualification निम्नलिखित अनुसार है:
1. CTET Qualification Paper-1 (1 to 5 Class)
सीटीईटी पेपर-1 clear करने के बाद candidate को कक्षा 1 से 5 तक (Primary Level) पढ़ाने का अवसर प्राप्त होता है। अगर आप निम्नलिखित योग्यता को प्राप्त करते हैं तो आप केवल CTET Paper-1 की परीक्षा दे सकते हैं।
- किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से अच्छे marks के साथ 12th पास कर लें।
- अब diploma (D.ed) course करें जो 2 वर्ष का होना अनिवार्य है।
2. CTET Qualification Paper-2 (6 to 8 class)
सीटीईटी पेपर-2 clear करने के बाद आप कक्षा 6 से 8 तक (Elementary Level) पढ़ाने के योग्य होते हैं। अगर आपके पास तो आप CTET की दोनों स्तर की परीक्षा दे सकते हैं।
- किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं clear करें जिसमें कम से कम 60% marks होने चाहिए।
- 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन clear करें जिसमें कम से कम 50% marks लाने होंगे।
- अब B.Ed भी करें और CTET के लिए Apply करें।
यह भी देखें:- CTET Syllabus pdf download & Exam Pattern in Hindi.
CTET Age Limit in Hindi 2024 (Male/Female)
सीटीईटी परीक्षा के लिए आयु सीमा निर्धारण किया जाता है जिसके आधार पर कैंडिडेट की कम से कम (Minimum) Age 18 year अनिवार्य है लेकिन Maximum आयु सीमा कोई प्रावधान नहीं है। इसी के साथ candidate भारत (India) से होना जरुरी है।
CTET की तैयारी के लिए अच्छी किताबें (CTET Exam Best Books in Hindi)
- Topper Notes CTET Exam Study Material (Set of 5)
- CTET Success Master Paper 1
- CTET / TETs- Best 2000 Smart Question Bank
- CTET Paper 1 Book Mock Tests and Previous Year Papers (Free Online Test Access)
- CTET Child Development and Pedagogy – by Himanshi Singh
CTET परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
अगर आप अध्यापक बनने के लिए CTET परीक्षा देना चाहते हैं तो सोच रहे होंगे कि CTET परीक्षा की तैयारी कैसे करें? यहां पर आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताए गए हैं जिनका पालन करके आप बढ़िया तैयारी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं CTET परीक्षा की तैयारी कैसे करें:
- पाठ्यकर्म (Syllabus) व परीक्षा Pattern देखें:- आप जिस भी भर्ती की तैयारी कर रहे हैं उसका Syllabus & Pattern ध्यान में रखना बहुत आवश्यक होता है। क्योंकि जब तक आप को यह नहीं पता होगा कि आपने क्या पढ़ना है और परीक्षा में क्या आएगा तो आप बेमतलब का समय व्यर्थ करेंगे। इसलिए अपनी तैयारी करने से पहले CTET सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को जरूर देख लें और उसी के हिसाब से Topics cover करें।
- समय सारणी (Time table) निश्चित करें:- आप चाहे CTET की तैयारी कर रहे हैं या कोई और एक सही Time Table का होना बहुत जरूरी है। क्योंकि आपके डेली रूटीन और पढ़ाई के समय में संतुलन होना बहुत जरूरी है यानी कि पढ़ने के समय क्या जरूरी कामों पर ध्यान ना दें।
- NCRT books पढ़ें:- अगर आप सीटीईटी की तैयारी कर रहे हैं तो आप एनसीईआरटी books जरूर पढ़ें क्योंकि NCRT books कोई भी भर्ती के लिए best होती हैं और deep study के लिए सर्वोत्तम साबित होती हैं।
- पुराने प्रश्न पत्रों (Old Papers) पर Practice करें:- कंपटीशन की तैयारी में Previous year Papers अहम रोल अदा करते हैं क्योंकि पुराने प्रश्न पत्रों से आपको idea लग जाता है कि आपको किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं।
- Mock Test करें:- कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं बीच-बीच में खुद का टेस्ट जरूर लें, जिसमें आप Mock Test रख सकते हैं। ऐसा करने से आपको पता चलता रहेगा की आप की तैयारी किस लेवल तक हो चुकी है।
यह भी देखें:-
Super TET क्या है और तैयारी कैसे करे?
NEET Exam क्या है सम्पूर्ण जानकारी।
निष्कर्ष:-
दोस्तों इस लेख में आपने सीखा कि CTET kya hota hai और अध्यापक बनने के लिए CTET परीक्षा क्यों जरुरी है? सीटीईटी परीक्षा से जुडी अन्य जानकारी के बारे में आपने जाना। उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको मददगार लगा होगा अगर कोई सवाल या query हो तो आप हमें comment box में लिख सकते हैं। इस जानकारी को आपने दोस्तों के साथ साँझा जरूर करें इसके लिए आप इस लेख के निचे दिए गए Social Icons की मदद से शेयर करें, धन्यबाद।
Sir mera 12 me 48 percentage h or graduation me 60 percentage h to ky m kya m bed ya deld kr skti hu plzz reply
yes, kar sakte ho
Bachelor of fine arts k students ko CTET exam clear Krna hoga kya?
yes
sir mera 12th mai 68% marks hai or B.A mai 48% hai kya mai ctet k liye apply kar sakti hu please bato do
yes, apply kro
Maine ctet 2022-2023 complete kr liya hai meri age 41year hai
Kya hm gov job ke ly apley kr skte hai
yes, apply kar sakte ho try kro
Sir mne 12th 70% marks se complete kiya h nd uske bd 1 year DCA COURSE KIYA H ND THEN mne b.a 45%ke saath complete kiya h to kya m eligible hun ctet m apply krne ke liye
Yes, CTET Paper-1 de sakte h
Ctet ki exam fene ke bad b.ed karna jaruri h kya sir
B.ed karke level-2 yani 1-8 padha sakte ho
Sir i graduated with 71% marks and completed PGDCA course of one years
10th class pass with 70%
12th class pass with 66%
And applied for pg admission Can I apply ctet exam form fill
Please Reply
Yes, Apply kar sakte ho
kya private KUK university se BA ya MA krne wale bhi CTET ka exam de sakte h
Yes
Mai M.A. kar rhi hu ctet kab apply karu
kabhi bhi kar sakte ho graduation & b.ed hai tu
12th or graduation complete hone ke baad yh exam ke liy apply ker skte h kya ya d.ed or b.ed Krna jruri h .
12th+ graduation wale students apply ker skte h kya ?
b.ed kare